फेडरल बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Federal Bank Me Mobile Banking Registration Kaise Kare?

Federal Bank Me Mobile Banking Registration Kaise Kare1

फेडरल बैंक अपने खाते धारकों को कई सारी डिजिटल बैंकिंग की सुविधा देती है. इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपके मोबाइल में FedNet App install होना चाहिए और आपको उस app में रजिस्टर भी करना होगा. अगर आपको FedNet app में रजिस्टर कैसे करे ये पता नहीं ही तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इस लेख में हमने Federal Bank Me Mobile Banking Registration Kaise Kare इसके कुछ आसान ऑनलाइन स्टेप देखने वाले है.

Federal Bank Me Mobile Banking Registration करने के लिए किन चीजों की जरूरत है?

  1. फेडरल बैंक अकाउंट नंबर.
  2. बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
  3. मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा SMS से  भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.

फेडरल बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Federal Bank Me Mobile Banking Registration kaise kare जाने इसकी स्टेप by स्टेप प्रोसेस?

  1. अपने मोबाइल में FedNet Mobile App को डाउनलोड करे.
    Download FedNet App for Android
    Download FedNet App for iOS
  2. App को ओपन करके ज़रुरी परमिशन को allow करे.
  3. अब बैंक में रजिस्टर किया हुए SIM को सिलेक्ट करे और SIM रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करे.
  4. अब नए पेज पर अपना अकाउंट नंबर डाले और Proceed बटन पर क्लिक करे.enter federal bank account number
  5. अब आपको App Mode को सिलेक्ट करना है. इसमें आपको  option दिए होंगे. View Only या फिर Transaction +View. आपको Transaction +View mode के option को सिलेक्ट करना है ताकी आपको FedNet app के सारी सुविधाएँ मिल सके जैसे की Fund Transfer, बेनेफ़िशरी को ऐड करना, आदी.
  6. अगर आपने Transaction Mode को सिलेक्ट किया है तो आपको डेबिट कार्ड डिटेल्स या फिर नेट बैंकिंग user ID और पासवर्ड डालना होगा.
  7. एक बार आपकी सारी डिटेल्स वेरीफाई होना के बाद Create App PIN पर क्लिक करके अपना 4 अंक का MPIN डाल सकते हो और फिर Enter बटन पर क्लिक करे.
  8. अपने 4 अंक के MPIN को दोबारा डाल कर वापस Enter बटन पर क्लिक करे.
  9. नए पेज पर आप अगर आप चाहे तो अपना Touch ID भी enable कर सकते हो. इससे आप अपने फ़िंगर प्रिंट सेंसर से अपना FedNet app ओपन कर सकते हो और आपको हर बार MPIN डालने की कोई जरूरत नहीं है.

इस तरह आपके FedNet बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो गया है.

ज़रुर पढ़े – Online transaction ke liye Federal bank Debit card ko activate kaise kare?

FedNet मोबाइल App की कुछ विशेषताएँ –

  1. आप इसके मदद से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हो.
  2. अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हो.
  3. अपना अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हो.
  4. आप UPI, IMPS, NEFT, RTGS, के द्वारा पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हो.
  5. बेनेफ़िशरी (लाभार्थी ) को एड कर सकते हो.
  6. आप अपने अकाउंट की चेक बुक request भी ऑनलाइन डाल सकते हो.
  7. अपने अकाउंट का interest सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हो.
  8. अपने अकाउंट का अकाउंट पासबुक भी देख सकते हो.
  9. अपने डेबिट कार्ड के transaction को भी आप इस app के मदद से मांग कर सकते हो.
  10. अपने मोबाइल रीचार्ज, DTH रीचार्ज और बिल भी इसके मदद से भर सकते हो.
  11. अपने डेबिट कार्ड का पिन भी आप यहाँ से बदल सकते हो.
  12. अपने ATM कार्ड को ब्लॉक भी तुरंत कर सकते हो.

FedNet मोबाइल बैंकिंग को कैसे activate करे?

आपके पास आपका अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड डिटेल्स होनी चाहिए तभी आप FedNet app  में मोबाइल बैंकिंग पुरी तरीके से activate कर सकते हो. अगर आपके पास डेबिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग login डिटेल्स नहीं तो आप transaction access activate नहीं कर सकते है. ऐसे समय में App को activate सिर्फ View Only access से किया जा सकता है और फिर आपको बैंक शाखा जाकर टोकन लेना होगा.

सारांश

इस लेख में हमने Federal Bank Me Mobile Banking Registration kaise kare इसके कुछ आसान स्टेप देखे है. अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top