RBL बैंक अपने खाते धारकों को इंटरनेट बैंकिंग के कई सारी सुविधा देती है जिसके मदद से खाते धारक कही से भी अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है. इन सारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको आपके अकाउंट का user ID और पासवर्ड पता होना चाहिए. लेकिन किस ही कारण आप अपना user ID भूल गए तो आप अपने अकाउंट में लॉग इन नहीं कर सकते हो और आप बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का भी लाभ नहीं उठा सकते हो. ऐसे समय में आपको आपके अकाउंट का user ID बदलना होगा. इस पोस्ट में हमने RBL Bank Net Banking User ID kaise Reset kare इसके बारे में विस्तार जानेंगे.
RBL Bank Net Banking User ID Reset करने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए और वो नंबर चालू होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
- CIF & PAN – अपने RBL बैंक अकाउंट का User ID पाने के लिए अपना CIF और PAN नंबर पता करे.
- अगर आप एक NRI खाते धारक है तो आपके पास आपका पासवर्ड होना ज़रुरी है.
- अगर आपके पास आपका क्रेडिट कार्ड है तो आप उसके मदद से भी अपना user ID बदल सकते हो. उसके लिए आपको आपके credit कार्ड पर दिए हुए जानकारी को पता करना होगा जैसे की कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV.
- अगर आपके पास आपका डेबिट कार्ड है तो आप उसके मदद से भी अपना user ID बदल सकते हो. उसके लिए आपको आपके डेबिट कार्ड पर दिए हुए जानकारी को पता करना होगा जैसे की कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV और अपना ATM PIN.
- Loan account – अगर आप अपना इंटरनेट बैंकिंग user ID पता करना चाहते हो तो आपके पास लोन अकाउंट नंबर होना चाहिए.
आरबीएल बैंक नेट बैंकिंग यूज़र ID कैसे रीसेट करे? RBL Bank Net Banking User ID kaise Reset kare?
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर में RBL बैंक वेबसाइट को ओपन करे –www.rblbank.com
- अब Login बटन पर क्लिक करे.
- अब नए पेज पर दिए हुए Forgot User ID के option पर क्लिक करे.
- नए पेज पर आए हुए लिस्ट में से किस ही एक option को सिलेक्ट करे जैसे की – CIF & PAN, Passport, credit कार्ड, डेबिट कार्ड, लोन अकाउंट.
- हमने यहाँ पर क्रेडिट कार्ड के option को चुना है. अब अपने credit कार्ड पर दिए हुए जानकारी को सही से डाले जैसे की क्रेडिट कार्ड नंबर, CVV और expiry डेट. सारी जानकारी सही से डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले स्क्रीन पर Generate OTP के option को सिलेक्ट करे.
- आपको आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा उस है नीचे दिए हुए बॉक्स में डाल कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- अब वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल या फिर ईमेल पर आपको आपका User ID आएगा.
इस तरह आप अपना RBL बैंक अकाउंट का user ID reset कर सकते हो और इस User ID के मदद से अपने अकाउंट में भी लॉग इन कर सकते हो.
सारांश –
इस पोस्ट में हमने RBL Bank Net Banking User ID kaise Reset kare इसके बारे में विस्तार में जाना है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.