आरबीएल बैंक नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदले? RBL bank net banking password kaise badle?

RBL bank net banking password kaise badle

RBL बैंक अपने खाते धारकों को कई सारी डिजिटल बैंकिंग की सुविधा देती है. जिसके मदद से खाते धारक कही से भी अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है. लेकिन अगर किस ही कारण अगर खाते धारक अपना इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड भूल जाता है. तो वह इन डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकता. यह लेख में हमने RBL bank net banking password kaise badle इसके बारे में विस्तार में बताया है.

RBL bank net banking password बदलने के लिए किन चीजों की जरूरत है?

  1. रजिस्टर मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
  2. रजिस्टर नंबर चालू होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ SMS आपको मिल सके.
  3. आपको आपके अकाउंट का नेट बैंकिंग user ID पता होना चाहिए.( अगर आपको आपके अकाउंट का user ID पता करना है तो इस लिंक पर क्लिक करे – user ID
  4. डेबिट कार्ड डिटेल्स – अगर आपका RBL बैंक में अकाउंट है तो आपको आपके  डेबिट कार्ड की डिटेल्स पता होनी चाहिए जैसे की कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV नंबर या फिर एटिएम पिन पता होना चाहिए ताकी आप अपने RBL bank net banking password आसानी से बदल सके.
  5. क्रेडिट कार्ड डिटेल्स अगर आपके पास RBL बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो
  6. आपको आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स पता होनी चाहिए जैसे की कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV नंबर या फिर एटिएम पिन पता होना चाहिए.
  7. अगर आपके पास डेबिट, क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप सिक्यूरिटी सवाल (सिक्यूरिटी सवाल वो है जो आपने RBL बैंक में इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करते समय सेलेक्ट किया होगा) का जवाब देकर भी नेट बैंकिंग पासवर्ड बदल सकते है.

ऑनलाइन तरीके से RBL bank net banking password kaise badle?

हमने नीचे बहुत आसान स्टेप बताए है जिनके मदद से आप घर बैठकर भी अपने इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बदल सकते है.

  1. सब से पहले अपने मोबाइल/कंप्यूटर मई RBL इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट को ओपन करे – Personal Banking, Online Banking Services | RBL Bank
  2. अब login बटन पर क्लिक करके Personal banking या फिर Online card अकाउंट के option को menu से चुने.click on personal banking option in rbl
  3. अब नए स्क्रीन से Forgot password के option पर क्लिक करे.click on forgot password in rbl net banking
  4. अब नए पेज पर अपना User ID डाले और Continue बटन पर क्लिक करे. जाने अपने User ID को कैसे पता करे.enter rbl user id
  5. अब नए पेज में आपको कई सारे तरीके देखने मिलेंगे. जैसे की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, सिक्यूरिटी सवाल या फिर passport option  जिस के मदद से आप अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड बदल सकते है.
  6. इन में से कोई भी एक डिटेल दर्ज करे –
    • डेबिट कार्ड – अपने डेबिट कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट MM/YYYY, CVV नंबर या फिर डेबिट कार्ड का पिन डाले.
    • क्रेडिट कार्ड – अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट MM/YYYY, CVV नंबर डाले.
    • पासपोर्ट – अपने CIF नंबर और पासपोर्ट नंबर डाले.
    • सिक्यूरिटी answer सेट करे – सिक्यूरिटी सवाल का जवाब दे.enter credit card details to change rbl net banking password
  7. सारी जानकारी डालने के बाद आपको ये जानकारी वेरीफाई करनी होगी उसके लिए OTP की मदद लेनी होगी.get otp on mobile to reset rbl password
  8. अब आगे Generate OTP के बटन पर क्लिक करे ताकी आपके रजिस्टर मोबाइल पर आपको OTP मिल सके जिसके मदद से आपकी सारी जानकारी वेरीफाई हो सके.
  9. अपने रजिस्टर मोबाइल पर आए हुए OTP को डाल कर Continue बटन पर क्लिक करे.
  10. अब आप अपने RBL नेट बैंकिंग के पासवर्ड को रिसेट कर सकते हो. उसके लिए आपको आपका नया पासवर्ड नीचे दिए हुए फ़ॉर्मेट में 2 बार डालना होगा. पासवर्ड डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.enter new rbl passowrd

RBL नेट बैंकिंग पासवर्ड बनाते हुए इन चीजों का ध्यान रखे? RBL Net Banking Password Format

rbl netbanking password format

  1. पासवर्ड 8 से 28 character का होना चाहिए.
  2. आपके पासवर्ड में कम से कम एक छोटा लेटर और एक बड़ा लेटर होना चाहिए.
  3. पासवर्ड में कम से कम एक अंक होना चाहिए.
  4. पासवर्ड में एक स्पेशल केरेक्टर होना ज़रुरी है. – @,#,$,% आदि
  5. आपका पासवर्ड आपके पुराने 3 पासवर्ड से अलग होना चाहिए.

सारांश –

इस लेख में हमने RBL bank net banking password kaise badle वो भी घर बैठकर वो जाना है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top