RBL बैंक अपने खाते धारकों को credit कार्ड की सेवा देती है. RBL बैंक कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग की सेवा अपने खाते धारकों को देती है जिसके मदद से खाते धारक अपने मोबाइल फ़ोन से अपने अकाउंट को कही से भी मैनेज कर सकते है. इस पोस्ट में RBL bank credit card activate kaise kare अपने मोबाइल फ़ोन के मदद से इसके बारे में जानेंगे.
अपने मोबाइल से RBL credit कार्ड को activate करने के लिए नीचे दिए हुए चीज़े आपके पास होनी चाहिए.
- RBL क्रेडिट कार्ड नंबर.
- क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट – MM/YYYY.
- खाते धारक की जन्म तिथि.
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ SMS आपको मिल सके.
अपने मोबाइल फ़ोन से RBL bank credit card activate kaise kare?
नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके अपने RBL क्रेडिट कार्ड को activate करे.
- अपने मोबाइल में Play Store या फिर App store से RBL My Card App को डाउनलोड करे.
- App को ओपन करके सारे permission को allow करे.
- अब अपने १६ अंक के RBL क्रेडिट कार्ड नंबर को डाले.
- अब अपने कार्ड के एक्सपाइरी डेट (Expiry Date) को डाले.
- कार्ड पर दिए हुए खाते धारक के जन्म तिथि (Date of Birth) को डाले.
- ये सारी जानकारी डालने के बाद Register बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर आपको एक OTP आएगा उस OTP को अगले पेज में डाले.
- अब app में लॉग इन करने के लिए अपने मन चाहे 6 अंक का MPIN डाले और उस है दुबारा डाल कर Set MPIN पर क्लिक करे.
- एक बार आपका लॉग इन सेट होने पर आप उसके मदद से आप app में आसानी से लॉग इन कर सकते है.
इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हुआ, अब आप बड़े आसानी से अपने RBL credit कार्ड को कही से भी मैनेज कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – आरबीएल बैंक का CIF नंबर कैसे पता करे?
वेबसाइट के मदद से RBL bank credit card activate kaise kare?
वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग के मदद से RBL bank credit card activate करने का तरीका हमने दूसरे पोस्ट में बताया है. नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप उसके प्रोसेस को स्टेप by स्टेप method से जान सकते हो.
ज़रुर पढ़े – इंटरनेट बैंकिंग के मदद से RBL बैंक में कैसे रजिस्टर करे.
सारांश –
इस पोस्ट में हमने देखा की RBL bank credit card activate kaise kare वो भी अपने मोबाइल फ़ोन में मदद से. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.
90140ZZZZZ
State SBI