RBL बैंक अपने खाते धारको को सेविंग अकाउंट और क्रेडिट कार्ड जैसी कई सारी सुविधा देती है. अगर आपका RBL बैंक में अकाउंट है तो आपको आपके अकाउंट का CIF नंबर पता होना ज़रुरी है. आपको आपके अकाउंट का CIF नंबर इंटरनेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन और मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करते समय बैंक द्वारा पूछा जाता है इस लिए आपको वो पता होना ज़रुरी है. इस लेख में हमने RBL bank ka CIF number kaise pata kare इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके देखे है.
RBL बैंक अकाउंट का CIF नंबर/Customer ID आपको कब काम आएगा?
- अगर आपको RBL बैंक इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना है तो आपको आपके अकाउंट का CIF नंबर पता होना चाहिए.
- अगर आपको RBL बैंक मोबाइल बैंकिंग app में रजिस्टर करना है तो आपको आपके अकाउंट का CIF नंबर पता होना चाहिए.
- अगर आपको आपके RBL बैंक अकाउंट के इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड रिसेट करना है तो आपको CIF नंबर पता होना अनिवार्य है.
RBL बैंक अकाउंट का CIF नंबर जानने के लिए आपके पास नीचे दिए हुए चीजों का होना ज़रुरी है.
- पासबुक – अगर आपके पास RBL बैंक अकाउंट है तो उस अकाउंट का पासबुक आपके पास होना चाहिए.
- Welcome लेटर – अकाउंट ओपन करते समय या फिर क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको बैंक द्वारा एक वेलकम किट मिलता है वो आपके पास होना चाहिए.
- चेक बुक – RBL बैंक के चेक बुक की पहले पेज की कॉपी आपके पास होना चाहिए.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर – बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
RBL bank ka CIF number kaise pata kare?
मौजूदा समय में RBL अकाउंट का CIF नंबर पता करने के 4 तरीके है.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS भेजकर.
- पासबुक द्वारा.
- चेक बुक के मदद से.
- वेलकम किट के सहारे.
हम हर एक तरीके को नीचे विस्तार में जानेंगे.
तरीका 1 – रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS भेजकर RBL bank ka CIF number kaise pata kare?
रजिस्टर मोबाइल से SMS भेजकर आप बड़े आसानी से अपने अकाउंट का CIF नंबर जान सकते है. हम इसके स्टेप को नीचे देखेंगे.
- स्टेप 1 – अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक SMS आपको भेजना है उसके लिए अपने मोबाइल में SMS app को ओपन करे और एक नया SMS बनाये.
- स्टेप 2 – अब SMS में ये टाइप करे CIF<अपने अकाउंट के आखरी 4 अंक> और इसहै ये नंबर पर भेज दे – 9223366333
- स्टेप 3 – अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो SMS app में CIF टाइप करके 9223366333 इस नंबर पर भेज दे.
- स्टेप 4 – कुछ ही मिनटों के अंदर आपको एक SMS आएगा जिस में आपका CIF नंबर दिया होगा.
तरीका 2 – पासबुक द्वारा RBL bank ka CIF number kaise pata kare?
- स्टेप 1 – अपने RBL बैंक अकाउंट का पासबुक लेकर उसका पहला पेज ओपन करे.
- स्टेप 2 – पहले पेज में आपको कई सारी जानकारी देखने मिलेगी जैसे की आपका अकाउंट नंबर, खाते धारक का नाम, बैंक शाखा का नाम और आधी, इसके साथ आपको वहाँ पर आपके अकाउंट का CIF नंबर भी देखने मिलेगा.
तरीका 3 – चेक बुक के मदद से RBL bank ka CIF number kaise pata kare?
- स्टेप 1 – अगर आपके पास RBL बैंक अकाउंट का चेक बुक है तो उसका पहला पेज ओपन करे.
- स्टेप 2 – उसके पहले पेज में आपको आपके अकाउंट का CIF नंबर देखने मिलेगा.
तरीका 4 – वेलकम किट के सहारे RBL bank ka CIF number kaise pata kare?
RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज़र और खाते धारको को अकाउंट चालू करते समय या फिर नया क्रेडिट कार्ड लेते समय बैंक द्वारा एल वेलकम किट दिया जाता है. इस वेलकम किट के अंदर आपको आपके अकाउंट का CIF नंबर देखने मिलेगा.
सारांश –
इस लेख में हमने RBL bank ka CIF number kaise pata kare इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके देखे है. अगर आपको इन तरीकों को फॉलो करते समय या फिर इस से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट करके ज़रुर पूछे.