आइडीएफसी फर्स्ट बैंक का क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाए? IDFC First bank ka credit card ka pin kaise banaye?

IDFC First bank ka credit card ka pin kaise banaye

IDFC first बैंक अपने खाते धारको को कई सारी ऑनलाइन सुविधा देती है. जिसके मदद से खाते धारक कही से भी अपने अकाउंट का access पासकते है. ऐसी ही एक सेवा बैंक अपने खाते धारक को credit कार्ड के माध्यम के द्वारा देती है. बैंक द्वारा दिए हुए credit कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए आपको सब से पहले उसका पिन बनाना होगा.इस लेख में हमने IDFC First bank ka credit card ka pin kaise banaye इसके 3 ऑनलाइन तरीके देखे है.

IDFC First bank credit card ka PIN बनाने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?

  1. आपको IDFC बैंक का इंटरनेट बैंकिंग यूजर ID और पासवर्ड पता होना चाहिए.
  2. बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
  3. आपको IDFC क्रेडिट कार्ड का नंबर, डेट ऑफ़ एक्सपायरी, और CVV नंबर पता होना चाहिए.

IDFC First bank ka credit card ka pin kaise banaye इसके तरीके जाने?

  • तरीका 1 – इंटरनेट बैंकिंग के मदद से.
  • तरीका 2 – क्रेडिट कार्ड पोर्टल वेबसाइट लिंक द्वारा.
  • तरीका 3 – फ़ोन नंबर के ज़रिए.

हम हर एक तरीके को नीचे विस्तार में जानेंगे.

तरीका 1 – फ़ोन नंबर के ज़रिए के मदद से IDFC First bank ka credit card ka pin kaise banaye?

  1. अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल कीजिए – 18605001111.
  2. कॉल कनेक्ट होने के अपनी बाद भाषा को चुने.
  3. IDFC first बैंक क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के लिए 1 दबाए.
  4. अब आपको आपके क्रेडिट कार्ड के आखरी 4 अंक को डायल करना है और उसके बाद # बटन पर क्लिक करना है.
  5. आपका कार्ड वेरीफाई होने के बाद कार्ड के पीछे दिए हुए 3 अंक के CVV नंबर डाले.
  6. अब आप अपने मन के 4 अंक का पिन बना सकते हो.

तरीका 2 – क्रेडिट कार्ड पोर्टल वेबसाइट लिंक द्वारा IDFC First bank ka credit card ka pin kaise banaye?

  1. अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर पर ये लिंक ओपन करे – https://my.idfcfirstbank.com/login.
  2. खुल गए पेज से ‘Manage Credit Card‘ यह ऑप्शन पे क्लिक करे.click on manage credit card option in idfc website
  3. अब एक नया पेज ओपन होगा उस पेज में से ‘Generate Credit Card PIN‘ यह विकल्प पे क्लिक करे.click on generate credit card pin
  4. अब अपने कार्ड का नंबर, CVV और Expiry Date सही सही दर्ज करे.enter idfc credit card details to generate pin
  5. सभी चीज़े सही सह दर्ज करने के बाद Get OTP यह बटन पर क्लिक करे.
  6. अब आपने बैंक में रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
  7. अब नए स्क्रीन पर OTP को डाल कर Verify बटन पर क्लिक करे. अगर आपको OTP नहीं मिला तो आप OTP की मांग Get OTP on Call option पर क्लिक करके भी पता कर सकते हो.
  8. एक बार आपका OTP वेरीफाई होने पर आप अपने मन के 4 अंक का पिन बना सकते हो. इस पिन को दोबारा डाल कर Confirm and Generate के option पर क्लिक करे.

तरीका 3 – इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए IDFC First bank ka credit card ka pin kaise banaye?

  1. IDFC बैंक के वेबसाइट को ओपन करे और फिर login बटन पर क्लिक करे. –https://my.idfcfirstbank.com/login
  2. अपने Mobile Number और पासवर्ड के मदद से अकाउंट में लॉग इन करे.
  3. अकाउंट में लॉग इन होने के बाद main menu से Accounts यह option पे क्लिक करे.
  4. अब sub-menu से Cards के option पर क्लिक करे और स्क्रीन पे दिखाए गए कार्ड से अपना credit कार्ड चुने..click on credit card in idfc net banking
  5. अब Sub menu से PIN Generation / Set New PIN के option पर क्लिक करे.set pin for idfc credit card
  6. अब आप अपने मन चाहे 4 अंक का पिन डाल सकते हो.enter new pin for idfc credit card
  7. उस पिन को दोबारा डाल कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
  8. अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर आए हुए OTP को डाल कर confirm बटन पर क्लिक करे.
  9. इस तरह आपका credit Card PIN सेट हो जायेगा.

सारांश –

इस लेख में हमने IDFC First bank ka credit card ka pin kaise banaye इसके 3 ऑनलाइन तरीके देखे है. अगर आपको इन तरीकों को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top