IDFC first बैंक में ईमेल आईडी कैसे चेंज करे? IDFC first bank me email id kaise change kare?

IDFC first bank me email id kaise change kare

IDFC first बैंक कई सारी डिजिटल बैंकिंग सुविधा अपने खाते धारको को देती है. आप अपने मोबाइल नंबर, email ID और SMS के मदद से कई सारी बैंकिंग transaction पुरे कर सकते है. इस ही लिए इन बैंक में मोबाइल नंबर और email ID अपडेट रखना ज़रूरी है. अगर आप भी पता करना चाहते है की  IDFC first bank me email id kaise change kare तो यह लेख पूरा पढ़े. हमने इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके विस्तार में बताए है.

IDFC first bank me email id change करने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?

  1. आपके पास बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए ताकि आप IDFC first बैंक मोबाइल app में रजिस्टर कर सके. पता करे की IDFC बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे.
  2. आपको इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड पता होना चाहिए ताकि आप लॉग इन कर सके. अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो आप इस लेख को ज़रूर पढ़े. IDFC first बैंक में नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदले.
  3. रजिस्टर मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकि बैंक द्वारा SMS से भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
  4. IDFC App लॉग इन पिन भी आपको पता होना चाहिए ताकि आप App में लॉग इन कर सके.

IDFC first बैंक में ईमेल ID कैसे चेंज करे? IDFC first bank me email id kaise change kare?

IDFC first bank me email id change करने के 2 तरीखे है. एक ऑनलाइन और एक ऑफलाइन.

  1. IDFC first bank के Mobile App से.
  2. बैंक शाखा में जाकर.

हमने यह दोनों भी तरीके विस्तार में देखेंगे –

Method 1 – मोबाइल App के मदद से IDFC first bank me Email id Kaise change kare?

  • स्टेप 1 – अगर आपके पास App नहीं है तो आप उसे play store या App store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो.
  • स्टेप 2 – अब आप आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर, OTP, और पासवर्ड के मदद से App में रजिस्टर करे.
  • स्टेप 3 – App में रजिस्टर होने के बाद एक 4 अंक का लॉग इन पिन बनाए.
  • स्टेप 4 – App में लॉग इन होने के बाद नीचे दिए हुए More option पर क्लिक करे.click on more option and manage profile in idfc app
  • स्टेप 5 – आपके नाम के नीचे दिए हुए Manage Profile option को select करे.
  • स्टेप 6 – अब नए पेज में आपको आपका मोबाइल नंबर, Email ID, पता, PAN कार्ड नंबर और कई सारी निजी जानकारी देखने मिलेगी. अब यहाँ से Email ID के सामने दिए हुए Change बटन पर क्लिक करे.tap on update email id option in idfc app
  • स्टेप 7 – अब नए पेज में आपका नया Email ID डाले और Confirm बटन पर क्लिक करे.enter new email id in idfc app (1)
  • स्टेप 8 – अब आपको को App लॉग इन पिन डालना है ताकि आप अपने email Id request आगे भेज सके.
  • स्टेप 9 – आपके स्क्रीन पर आपको एक Service Request Number दिखेगा , इसे सेव कर के रखे.
  • स्टेप 10 – आपको SMS द्वारा आपका service request प्राप्त होग और उस में ही आपको बता दिया जायेगा की कितने दिन के अंदर आपका email ID अपडेट होगा.

ज़रूर पढ़े – फोनपे में अकाउंट कैसे जोड़े?

Method 2 – बैंक शाखा में जाकर IDFC first bank me email id kaise change kare?

अगर आपने IDFC इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर नहीं किया है या फिर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है तो आप बैंक शाखा में जाकर भी अपना email ID बदल सकते हो.

  1. अपने नजदीकी IDFC first बैंक के शाखा में जाए. अगर आपको आपके नजदीकी बैंक शाखा पता करना है तो इस लिंक पर क्लिक करे.  https://www.idfcfirstbank.com/support/branches
  2. बैंक शाखा में जाने के बाद बैंक अधिकारी से KYC अपडेट का फॉर्म मांगे.
  3. बैंक में सारी जानकारी सही से बरे और आपका नया email ID भी डाले.
  4. सारी जानकारी भरने के बाद उसमे अपना हस्ताक्षर करे.
  5. अब उस फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.

ज़रूर पढ़े – अपनी UPI आईडी कैसे पता करे?

सारांश-

हमने IDFC first bank me email id kaise change kare इस के 2 तरीके देखे है. एक ऑनलाइन तरीखा जिसमे आप घर भैठकर अपना email ID बदल सकते हो और दूसरा बैंक शाखा में जाकर. अगर आपको इन दोनों मैसे किस ही भी method में कोई भी परेशानी हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top