IDFC बैंक अपने खाते धारकों को डेबिट कार्ड की सुविधा देती है. जिसे मदद से खाते धारक एटिएम बैंकिंग और ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है. लेकिन उसके लिए आपका कार्ड activate होना चाहिए अगर आपको बैंक ने नया कार्ड दिया है. तो आपको उसको सब से पहले activate करना होगा. इस पोस्ट में हमने IDFC debit card activate kaise kare इसके ऑनलाइन/ऑफलाइन तरीके देखने वाले है.
IDFC debit card activate करने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?
- IDFC बैंक डेबिट कार्ड अकाउंट होल्डर का जन्म तिथि आपको पता होना चाहिए.
- IDFC डेबिट कार्ड एक्टिवेशन के समय आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- आपको इंटरनेट बैंकिंग का यूजर ID और पासवर्ड पता होना चाहिए.
- IDFC बैंक का डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV नंबर आपको पता होना चाहिए.
- Customer ID नंबर आपको पता होना चाहिए जो आपको वेलकम किट के समय मिलता है.
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
ज़रुर पढ़े – IDFC first बैंक में ईमेल आईडी कैसे चेंज करे?
ऑनलाइन तरीके से IDFC debit card activate kaise kare?
- फ़ोन कॉल के मदद से.
- इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा.
- बिना इंटरनेट बैंकिंग के जरिए.
हम यहाँ पर हर एक तरीके को विस्तार में जानेंगे.
तरीका १ – फ़ोन कॉल कर के IDFC debit card activate kaise kare?
ये एक बहुत ही आसान तरीका है जिसके मदद से आप अपने IDFC डेबिट कार्ड को activate कर सकते हो. इस तरीके से कार्ड activate करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग की ज़रूरत नहीं है.
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिए हुए नंबर पर कॉल करे.
- IDFC बैंक डेबिट कार्ड एक्टिवेशन टोल फ्री नंबर – 18004194332
- कॉल कनेक्ट होने के बाद menu से अपने भाषा के नंबर को डाल कर चुने.
- अब अगले menu से Debit card service के option का नंबर डाल कर सिलेक्ट करे.
- अब Debit card PIN generation के option को सिलेक्ट करे.
- अब अपने जन्म तिथि को डाले. याद रखे की अपने जन्म तिथि को DD/MM/YYYY इस फ़ॉर्मेट में डालना है. जैसे की अगर आपका जन्म तिथि 21st May 1987, तो आपको 21051987 इस तरह डाले.
- एक बार आपकी जन्म तिथि वेरीफाई होने पर आप अपने मन चाहिए 4 अंक का पिन सेट कर सकते हो.
- पिन को दोबारा डाल कर वेरीफाई करे वेरीफाई होने पर आपका कार्ड activate हो जाएगा और आप उसका इस्तेमाल ऑनलाइन transaction, ATM से पैसे निकालने के लिए कर सकते हो.
तरीका २ – इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन तरीके से IDFC debit card activate kaise kare?
अगर आपके पास Customer ID और खाते धारक की जन्म तिथि नहीं है आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने IDFC डेबिट कार्ड को activate कर सकते हो. इस तरीके से कार्ड activate करने के लिए आपको आपके इंटरनेट बैंकिंग का user ID और पासवर्ड पता होना चाहिए ताकी आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हो.
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर में IDFC बैंक इंटरनेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे.
- अपने User ID और पासवर्ड के मदद से अकाउंट में लॉग इन करे.
- अब बाएँ और दिए हुए डेबिट कार्ड के option को चुने और फिर Generate PIN / Change PIN के option को सिलेक्ट करे.
- अब नया PIN दर्ज करे और Verify बटन पे क्लिक करे.
- आपके रजिस्टर मोबाइल पर आपको एक OTP आएगा उस OTP को पेज में दर्ज करे और Verify बटन पे क्लिक करे.
- अब आपका ATM PIN change हो गया है.
ज़रूर पढ़े – 1 दिन में फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है? फ़ोन की लिमिट के बारे में पूरी जानकारी
तरीका ३ – बिना इंटरनेट बैंकिंग के जरिए IDFC debit card activate kaise kare?
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने डेबिट कार्ड को activate कर सकते हो.
- अपने कंप्यूटर/मोबाइल में IDFC बैंक के डेबिट कार्ड एक्टिवेशन साइट को ओपन करे – https://my.idfcbank.com/start
- अब अगले पेज पर नीचे दिए हुए Generate Debit card PIN के option को चुने.
- अब अगले स्क्रीन पर आपको IDFC Customer ID, देश और मोबाइल नंबर यह सारी जानकारी डाल कर Captcha Code डाले और फिर Next बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज पर डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV डाल कर Submit बटन पर क्लिक करे.
- आपके रजिस्टर मोबाइल पर आपको एक OTP आएगा उस OTP को अगले पेज पर डाले.
- अब अगले स्क्रीन पर आप अपना मन चाहा पिन डाले और उसे दोबारा डाल कर वेरीफाई करे.
इस तरह आपका कार्ड active हो जाएगा.
सारांश –
इस पोस्ट में हमने IDFC debit card activate kaise kare इसके ऑनलाइन/ऑफलाइन सारे तरीके इस पोस्ट में देखे है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो या फिर इन तरीके को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.