बैंक ऑफ़ बड़ोदा के बहुत ही बड़ी बैंक है जो भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाले बैंक के अंदर आती है. बॉब के भारत भर में कई सारी शाखा है. ये बैंक अपने खाते धारकों कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देती है. BOB अपने खाते धारकों को credit कार्ड की सुविधा देती है. जिसमे कई सारे ऑफर देखने मिलते है. अगर आपने भी BOB के credit कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आपको आपके कार्ड के एप्लीकेशन status को जानना है तो आप सही पोस्ट पढ़ रहे हो. इस छोटे से पोस्ट में हम bob credit application status kaise check kare किसके कुछ आसान स्टेप देखने वाले है.
BoB credit application status चेक करने के लिए किन चीजों की जरूरत है?
- आपके पास सिर्फ Application Number होना चाहिए जो आपको आपके कार्ड के साथ मिलेगा.
- आपका PAN नंबर
- आपका Mobile Number
इन में से कोई भी एक डिटेल से आप अपने क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन की स्तिथि जाँच कर सकते है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे?BoB credit application status kaise check kare?
नीचे दी गई स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से अपने कार्ड का स्टेटस देख सकते है.
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की credit कार्ड की वेबसाइट को ओपन करे – https://www.bobfinancial.com/
- वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रीन पर सब से नीचे दिए हुए ‘Track your card Application option‘ पर क्लिक करे.
- अब नए पेज पर अपना ‘Application Number‘ डाले. (आपको यह एप्लीकेशन नंबर SMS द्वारा या फिर email पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा दिया जाएगा.) या फिर अपना PAN या मोबाइल नंबर भी यहाँ दर्ज कर सकते है.
- अब अगले स्क्रीन पर आपको आपके कार्ड का status देखने मिलेगा. अगर आपको status में Application Under Process ये option देखने मिले तो समझ जाना ही आप प्रोसेस अभी तक पूरा नहीं हुआ. बैंक इस पुरी प्रोसेस को 20 दिन के अंदर पूरा कर देती है. Application Approved ऐसा लिख आ रहा है तो आपका कार्ड approve हो गया है और 7 दिन में कार्ड आपको मिल जायेगा.
आप अपने email id में जाकर भी चेक कर सकते है की बैंक द्वारा आपको कुछ मेल आया है जिसमे बैंक ने कुछ डॉक्यूमेंट की मांग की होगी. कभी कभी अगर खाते धारक द्वारा भेजे हुए कुछ दस्तावेज़/डॉक्यूमेंट क्लियर नहीं ही तो बैंक द्वारा आपको इसके लिए एक मेल आता है जिसमे आपको वो सारे डॉक्यूमेंट दोबारा सबमिट करने होते है और इसके कारण आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस में देरी हो जाती है.
कार्ड प्राप्त होने के बाद आपको BoB credit card activate करना है और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को चालू कर सकते है. उसके बाद कार्ड का पिन बना ले. अब आपका कार्ड इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.
सारांश –
इस छोटे से पोस्ट में हमने bob credit application status kaise check kare किसके कुछ आसान स्टेप देखे है. अगर आपको इन स्टेप को फॉलो करते समय या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.