ठाणे जनता सहकारी बैंक के कही सारे शाखा महाराष्ट्र में मौजूद है. अब ये बैंक बाकी राज्य में भी अपनी शाखा ये शुरू करे वाले है. TJSB बैंक अपने खाते धारकों को डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ देती है. अगर आपका भी TJSB बैंक में अकाउंट है और आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकलना चाहते हो तो आप इस पोस्ट को पूरा ज़रुर पढ़े. इस पोस्ट में हमने TJSB account statement kaise download kare इसके 2 आसान तरीके देखने वाले है.
TJSB account statement निकालने के लिए किन चीज़ो की ज़रूरत है?
TJSB Account statement kaise download kare?
मौजूदा समय में TJSB बैंक स्टेटमेंट निकालने के ऑनलाइन तरीके है.
- TJSB इंटरनेट बैंकिंग.
- TJSB मोबाइल APP.
हम यहाँ पर हर एक तरीके को विस्तार में जानेंगे.
A] ऑनलाइन तरीके से TJSB इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा TJSB account statement kaise download kare?
आप TJSB इंटरनेट बैंकिंग के मदद से अपने अकाउंट स्टेटमेंट को PDF फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है. जाने TJSB नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कैसे करे.
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर में TJSB इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन करे – https://www.tjsbbank.co.in/internet-banking
- अब ओपन हुए पेज से Login बटन पर क्लिक करे.
- अब लॉग इन डिटेल्स डाले जैसे की Login ID और Password. अगर आपने अभी तक इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर नहीं किया है तो आप इस पोस्ट को ज़रुर पढ़े – TJSB इंटरनेट बैंकिंग में कैसे रजिस्टर करे.
- अब अकाउंट में लॉग इन करने के लिए Login बटन पर क्लिक करे.
- अब होमपेज में बाएँ और दिए हुए menu से Account summary से Detailed Statement के option पर क्लिक करे.
- अब नए पेज से Account Number के option पर क्लिक करे.
- अब अपने स्टेटमेंट के समय को चुने. (Duration of the statement)
- आप इसमें कई सारे फ़िल्टर लगा सकते है जैसे की चेक नंबर, transaction टाइप में क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड और आधी जिसके मदद से आपको सिर्फ उन transaction का स्टेटमेंट देखने मिलेगा.
- अब आपको स्टेटमेंट जिस फॉर्मेट में चाहिए उसके उसको चुने जैसे की PDF या फिर Excel फ़ॉर्मेट में ताकी आप उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हो.
- एक बार सारे option सही से सिलेक्ट करने के बाद Statement बटन पर क्लिक करे ताकी अपने अकाउंट स्टेटमेंट को आसानी से डाउनलोड कर सके.
याद रखे PDF/Excel फाइल में सिर्फ २५० रिकॉर्ड ही आपको एक समय में दिख सकते है. अगर transaction period में 250 से अधिक रिकॉर्ड है तो अपने duration को कम करे या ब्रांच से अपनी स्टेटमेंट प्राप्त करे.
B] TJSB मोबाइल App के सहारे TJSB account statement kaise download kare?
आपको आपके अकाउंट का स्टेटमेंट आपके मोबाइल में TJSB Smart Money के द्वारा मिलेगा.
- सब से पहले अपने मोबाइल में TJSB Smart Money को डाउनलोड करे.
- App को ओपन करे और User ID/Password या फिर Login PIN के मदद से लॉग इन करे.
- App में लॉग इन होने के बाद menu से Account Statement के option को चुने.
- अब अपने स्टेटमेंट के समय को चुने और Download बटन या फिर Email Statement के option को चुने.
- इस तरह आप अपने अकाउंट स्टेटमेंट अपने email id पर पा सकते हो.
TJSB अकाउंट के mini statement को कैसे निकाले?
आप बड़े आसानी से TJSB E-Passbook App के द्वारा TJSB अकाउंट के mini स्टेटमेंट निकाल सकते हो.
- App को ओपन करके Main menu से E-Passbook option पर क्लिक करे.
- अब नए पेज से अपने अकाउंट को सिलेक्ट करे. अब आपको स्क्रीन पर अपना अकाउंट का mini statement स्क्रीन पर देखने मिलेगा.
आप अपने अकाउंट का mini स्टेटमेंट इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भी मिल सकता है इसके लिए आपको होम पेज से अपने अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करना होगा. आपको mini स्टेटमेंट में आपके आखिरी 10 transaction देखने मिलेंगे. विस्तार में जाकारी यहाँ पढ़े – tjsb mini statement
सारांश –
इस पोस्ट में हमने TJSB account statement kaise download kare इसके 2 आसान तरीके देखे है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.