ठाणे जनता सहकारी बैंक अपने खाते धारको को कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देती है. इन सुविधाओ के मदद से खाते धारक कही से भी अपने अकाउंट को हैंडल कर सकते है. इस लेख में हमने TJSB account ka mini statement kaise nikale इसके ऑनलाइन तरीके देखने वाले है.
Table of Contents
TJSB account ka mini statement निकालने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- रजिस्टर मोबाइल नंबर – बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए और वो मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुआ SMS आपको मिल सके.
- आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होंना चाहिए.
- TJSB इंटरनेट बैंकिंग का User ID और पासवर्ड.
TJSB account ka mini statement kaise nikale जाने इसके ऑनलाइन तरीके?
हम इस पोस्ट में TJSB बैंक अकाउंट का mini स्टेटमेंट निकालने के 3 आसान ऑनलाइन तरीके देखेंगे.
- SMS द्वारा.
- TJSB m-passbook के मदद से.
- TJSB इंटरनेट बैंकिंग के सहारे.
हम यहाँ हर एक तरीके को विस्तार में जानेंगे.
A] SMS द्वारा TJSB account ka mini statement kaise nikale?
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक SMS टाइप करे – LAST3 SB XXX ( आपको XXX के जगे में अपने अकाउंट के आखरी 3 अंक डालने है.
- मेसेज टाइप करने के बाद TJSB mini स्टेटमेंट नंबर पर भेजदे – 9870888210.
- कुछ ही मिनट के अंदर आपको TJSB बैंक अकाउंट के तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आपके अकाउंट के आखरी 5 transaction देखने मिलेगा.
- अगर आपको आपके अकाउंट जानना है तो ये मेसेज भेजकर पता कर सकते है – BAL SB XXX.
B] TJSB Smart Mioney App के मदद से TJSB account ka mini statement kaise nikale?
- अपने कंप्यूटर/मोबाइल में TJSB Smart Mioney App को डाउनलोड करके install करे.
Download for Android
Download for iOS - App को ओपन करके अपना User ID और पासवर्ड डाले.
- अब डैशबोर्ड से E-Passbook के option को चुनो.
- अब नए पेज से अपने अकाउंट नंबर, Mini Statement का समय को सेलेक्ट करो.
- अब अगले स्क्रीन पर आपको आपके अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट देखने मिलेगा.
C] TJSB इंटरनेट बैंकिंग के सहारे TJSB account ka mini statement kaise nikale?
- अपने मोबाइल/क्प्म्पुटर में TJSB इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन करे – TJSB Sahakari Bank Ltd. Online Banking – Login
- अब लॉग इन पेज से Deposit option में से Account Number के option को चुनो.
- अब अगले पेज से फिर से अपने अकाउंट नंबर को चुनो.
- इस तरह आपको आपके अकाउंट का mini statement देखने मिलेगा.
सारांश-
इस लेख में हमने TJSB account ka mini statement kaise nikale इसके ऑनलाइन तरीके देखे है. अगर आपको इन तरीको को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी आए या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.