TJSB नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे? TJSB net banking registration kaise kare?

TJSB net banking registration kaise kare

ठाणे जनता सहकारी बैंक के कही सारे शाखा महाराष्ट्र में मौजूद है. अब ये बैंक बाकी राज्य में भी अपनी शाखा ये शुरू करे वाले है. TJSB बैंक अपने खाते धारकों को डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ देती है. इन डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठने के लिए आपको सब से पहले TJSB नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. हम इस पोस्ट में TJSB net banking registration kaise kare इसके ऑनलाइन तरीके को जानेंगे.

TJSB net banking registration करने के लिए किन चीज़ो की ज़रूरत है?

  1. TJSB Customer ID – आपको आपके TJSB अकाउंट का Customer ID पता होना चाहिए. आपको आपका customer ID आपके पासबुक पर लिखा मिलेगा.
  2. रजिस्टर मोबाइल नंबर – बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
  3. रजिस्टर मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा SMS से भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.

TJSB नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे? TJSB Net Banking registration kaise kare?

TJSB नेट बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करे.

  1. अपने कंप्यूटर/मोबाइल में TJSB वेबसाइट को ओपन करे – TJSB Bank – Personal Banking & Netbanking Services
  2. अब नए पेज से Login बटन पर क्लिक करे.click on login button on tjsb site
  3. अब नए पेज से Generate Password के option पर क्लिक करे.click on generate password in tjsb sit
  4. अब नए पेज पर दिए हुए सारे स्टेप को पढने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करे.
  5. अब नए पेज में TJSB customer ID को डाल कर Go बटन पर क्लिक करे.enter tjsb customer id
  6. अब अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर को डाल कर Go बटन पर क्लिक करे.enter tjsb mobile number
  7. मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको आपके मोबाइल पर SMS द्वारा OTP आएगा.enter otp to register on tjsb netbanking
  8. अब OTP को स्क्रीन में डाल कर Go बटन पर क्लिक करे.
  9. OTP वेरीफाई होने के बाद आप अपने TJSB नेट बैंकिंग अकाउंट का पासवर्ड सेट कर सकते हो.enter new password for tjsb netbanking
  10. याद रखे की आपका पासवर्ड 8 से 20 अंक का होना चाहिए और उसमे एक कैपिटल अक्षर, एक अंक और एक स्पेशल केरेक्टर (@, %, # etc) होना चाहिए.
  11. पासवर्ड सेट करने के बाद आप TJSB वेबसाइट के होम पेज में जाए और वहाँ पर Login बटन पर क्लिक करे और फिर Customer ID और पासवर्ड डाल कर अकाउंट में लॉग इन करे.

इस तरह आपका TJSB नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

ज़रुर पढ़ेTJSB अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे?

TJSB Net Banking Password format क्या है?

आपको नया पासवर्ड बनाते समय कुछ चीज़े ध्यान में रखनी है.

  1. आपका पासवर्ड 8 से 20 अंक का होना चाहिए.
  2. उसमे कम से कम एक कैपिटल अक्षर, एक अंक होना चाहिए.
  3. कम से कम एक स्पेशल केरेक्टर (@, %, # etc) होना चाहिए.

ज़रुर पढ़ेTJSB अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

सारांश –

हमने इस पोस्ट में TJSB net banking registration kaise kare इसके ऑनलाइन तरीके को बड़े आसानी में समझा है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top