बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड रजिस्टर कैसे करे?

BoB Credit card registration kaise kare

Bank of Baroda सबको किफायती क्रेडिट कार्ड की सुविधा देती है. आप अपने पसंद से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. कार्ड Approve होने के बाद आपको कार्ड को रजिस्टर करना पड़ता है, इससे आप अपने कार्ड को आसानी से manage कर सकते है. यह लेख में हमने BoB Credit card registration kaise kare इसके बारे में विस्तार में बताया है.

बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड रजिस्टर करने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. BoB Credit card आपके पास मौजूद होना चाहिए. card का नंबर और एक्सपायरी डेट यह डिटेल लगती है.
  2. आपकी जन्म तिथि.
  3. रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.

कार्ड को डिलीवर होने के बाद ही आप इसे रजिस्टर कर सकते है. BoB credit card को track कैसे करे इसके बारे में यह लेख से पता करे.

बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड रजिस्टर कैसे करे? BoB Credit card registration kaise kare?

नीचे दिए गए निर्देशों को क्रम से अनुसरण करे –

  1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर में BoB Financial यह वेबसाइट को ओपन करे – https://www.bobfinancial.com/
  2. अब खुल गए पेज से SIGN UP यह बटन पे क्लिक करे.click on sign up button in bobfinancial website
  3. अगले पेज पे एक फॉर्म खुलेगा. यह फॉर्म में सबसे पहले अपने कार्ड का नंबर सही सही दर्ज करे.register bob credit card
  4. आगे अपने कार्ड का Expiry Date सही सही दर्ज करे.
  5. अब दिखाया गया CPATCHA कोड सही सही दर्ज करे.
  6. I accept the Terms & Conditions” यह लाइन के सामने टिक करे.
  7. आखर में ‘PROCEED‘ बटन पे क्लिक करे.
  8. अब आपके रजिस्टर मोबाइल पे SMS द्वारा एक OTP कोड प्राप्त होगा.
  9. यह OTP आपके स्क्रीन पे दिए गए जगह पे सही सही दर्ज करे और SUBMIT बटन पे क्लिक करे.
  10. अगले स्क्रीन पे अब UserID और Password बनाने के लिए पूछा जायेगा.
  11. अपने पसंद का UserID जिसे अक्षर और अंक से बना ले. (special character allowed नहीं है)
  12. पासवर्ड को भी दो बार सही सही दर्ज करे.
  13. इसी स्क्रीन पे आपको ‘Personal Message‘ को भी दर्ज करना है. यह message आपको लॉग इन करते समय हर बार confirm करना है. ‘पर्सनल मेसेज‘ आपको फ्रॉड साईट से बचाता है और आपके लॉग इन और पासवर्ड को सेफ रखने में कम आता है. अगर आपको लॉग इन करने समय आपने लिखा हुआ पर्सनल message नहीं दिख रहा है तो साईट में लॉग इन ना करे और तुरंत बैंक से कांटेक्ट करे.
  14. SUBMIT‘ बटन पे क्लिक करते ही आपका कार्ड रजिस्टर हो जायेगा.

अब आप अपने UserID और Password से website में लॉग इन कर सकते है. कार्ड रजिस्टर होने के बाद आप इसका PIN बना सकते है और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को चालू कर सकते है.

नोट – कार्ड को रजिस्टर करने के बाद इसका पिन बनाना और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को enable करना ज़रूरी है. अन्यथा आप अपने को सभी जगह इस्तेमाल नहीं कर सकते.

सारांश

अपने फ़ोन से ही BoB credit card को रजिस्टर कर सकते है और उसे एक्टिवेट कर सकते है. हमने यह लेख में BoB Credit card registration kaise kare इसके बारे में विस्तार में जाना. अगर आपको लेख से जुडी अन्य कोई भी जानकरी चाहिए तो हमें नीचे कमेन्ट में ज़रूर पढ़े.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top