ऑनलाइन लेनदेन के लिए बॉब क्रेडिट कार्ड कैसे सक्रिय करें?

Online transaction ke liye bob credit card kaise chalu kare

बैंक ऑफ़ बरोदा आपको क्रेडिट कार्ड के सम्बंधित कई सारी सुविधा ऑनलाइन देती है. अप अपने कार्ड को रजिस्टर कर के कार्ड से जुडी कई सारे काम ऑनलाइन कर सकते है. RBI के निर्दोषों के अनुसार अब कार्ड में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बंद किया जाता है. अपना कार्ड मिलते ही आपको इसे enable करना होता है इसके बाद ही कार्ड को ऑनलाइन खरीदारी में इस्तेमाल कर सकते है. आज के यह लेख में हम देखंगे की ऑनलाइन लेनदेन के लिए बॉब क्रेडिट कार्ड कैसे सक्रिय करें. लेख में Online transaction ke liye bob credit card kaise chalu kare इसके बारे में सभी जानकारी क्रमशः और विस्तार में बताई है.

बॉब क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन लेनदेन सक्रीय करने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. कार्ड की डिटेल आपके पास हो.
  2. रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.

कार्ड को एक्टिवेट करने के बाद उसका PIN बनाना भी ज़रूरी है. Bob credit card का पिन कैसे बनाये? यह लेख में हमने इसके बारे में विस्तार में बताया है.

ऑनलाइन लेनदेन के लिए बॉब क्रेडिट कार्ड कैसे सक्रिय करें? Online transaction ke liye bob credit card kaise chalu kare?

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में Bobfinancial के website को खोले – https://www.bobfinancial.com/
  2. अगर आपने कार्ड को रजिस्टर नहीं किया है तो सबसे पहले आपको कार्ड को रजिस्टर करना है. यह लेख से किसके बारे में विस्तार में जाने – bob credit card register kaise kare?
  3. कार्ड को रजिस्टर करने के बाद userID और Password से अकाउंट में लॉग इन कर ले.enter usename and captcha to login to bobfinancial
  4. अब menu से ‘Requests‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.click on requests option in bobfinancial
  5. नए स्क्रीन से अब ‘Card Limit Management‘ यह ऑप्शन पे क्लिक करे.click on card limit management option in bobfinancial
  6. अब स्क्रीन पर आपको Domestic Limit और E-commerce transactions यह दोनों विकल्प को ‘Enable‘ कर ले.enable online transaction in bob credit card
  7. दोनों चैनल के लिए ‘Transaction Limit‘ भी अप सेट कर सकते है. (यह लिमिट से ऊपर का ट्रांजेक्शन फेल हो जायेगा)
  8. पेज के आखरी में SUBMIT बटन पे क्लिक कर के सेटिंग Save कर ले.

इसी प्रकार आप आसानी से अपने कार्ड को online transaction के लिए सक्रीय कर सकते है.

सारांश

हमने यह लेख में Online transaction ke liye bob credit card kaise chalu kare इसके बारे में जाना. अगर आपको bob credit card के बारे और कोई भी जानकारी चाहिए तो हमें नीचे कमेन्ट में ज़रूर बताये.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top