बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के लिए आप मोबाइल एप और ऑनलाइन वेबसाइट का उपयोग कर सकते है. App और Website पे जाकर आपके कार्ड के कई सारी चीजे जैसे की ऑनलाइन लेनदेन, पिन बदलना, स्टेटमेंट डाउनलोड करना, कार्ड ब्लाक करना आदि काम आसनी से कर सकते है. यह लेख में हम Bank of Baroda credit card statement kaise nikale इसके बारे में विस्तार में जानेगे.
Bank of Baroda credit card statement निकालने के लिए किन चीजो की जरुरत है
- आपके पास आपके अकाउंट का यूजर ID और पासवर्ड होना चाहिए.
- आपका कार्ड एक्टिव हो और बैंक के वेबसाइट में रजिस्टर होना चाहिए.
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे देखें | Bank of Baroda credit card statement kaise nikale
इसके दो तरीके बैंक ने आपको दिए है.
- इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा
- एप के द्वारा
हम यही सभी तरीके विस्तार में जानेंगे.
तरीका १ – नेट बैंकिंग के द्वारा Bank of Baroda credit card statement kaise nikale
नीचे दी गई निर्देशों का अनुसरण कर के आप आसानी से अपने फ़ोन या कंप्यूटर से अपने कार्ड का स्टेटमेंट देख सकते है.
- स्टेप १ – अपने मोबाइल या कंप्यूटर में बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड वेबसाइट को ओपन करे – bob financial website
- स्टेप २ – वेबसाइट ओपन होने पर Login बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप ३ – अब अपना UserID और CAPTCHA कोड सही से डाले.
- स्टेप ४ – अब नेक्स्ट पेज पर अपना ‘Password‘ और Personal message सही होने की पुष्टि करे.
- स्टेप ५ – अब एक बार अपने अकाउंट में लॉग इन होने के बाद main Menu में दिए हुए ‘Payments & Statements’ के आप्शन पर क्लिक करे.
- स्टेप ६ – अब नए पेज पर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के हर महीने का स्टेटमेंट देखने मिलेगा. आप चाहे तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस स्टेटमेंट को PDF फाइल फॉर्मेट में सेव भी कर सकते हो उसके लिए आपको सिर्फ स्क्रीन पर दिए हुए ‘Download‘बटन पर क्लिक करना है.
- स्टेप ७ – आपने डाउनलोड किए हुए PDF स्टेटमेंट को आप पासवर्ड डाल कर ओपन कर सकते हो. पासवर्ड फॉर्मेट के बारे में हमने नीचे बताया है.
जरुर पढ़े – ऑनलाइन लेनदेन के लिए बॉब क्रेडिट कार्ड कैसे सक्रिय करें?
तरीका 2 – एप के द्वारा Bank of Baroda credit card statement kaise nikale
सबसे पहले अपने फ़ोन में BoB Credit Card App को डाउनलोड कर ले.
Download BoB Card App for Android
- BoB Card App में मोबाइल नंबर और OTP दर्ज कर के रजिस्टर कर ले.
- लॉग इन PIN सेट करे और एप में लॉग इन कर ले.
- एप में मेन पेज से Statement Summary section से ‘View Statement‘ पे क्लिक करे.
- अब अगले पेज पे आपको कार्ड की समरी सिख जाएगी जैसे स्टेटमेंट की तारीख, रकम और आखरी तारीख.
- यहाँ पे पेज के अंत में ‘Download ‘ बटन पे क्लिक करते ही स्टेटमेंट डाउनलोड हो जायेगा. इसे खोलने के लिए आपको पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी जो हमने नीचे बताया है.
जरुर पढ़े – बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये? [सिर्फ 2 मिनट में]
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पासवर्ड फॉर्मेट क्या है
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट ओपन करने का बैंक ने एक फॉर्मेट तय किया है. उस फॉर्मेट में आपको आपकी पर्सनल जानकारी एक सीरीज में डालनी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पासवर्ड फॉर्मेट –
password ८ अक्षरों से बना है –
- पहले 4 अक्षर में – आपके नाम के पहले ४ अक्षर कैपिटल लैटर में होने चाहिए.
- आखरी 4 अक्षर में – आपकी जन्म तारिक होने चाहिए वो भी इस फॉर्मेट में – DDMM.
चलो इसे हम एक उदहारण के माध्यम से समझते है – अगर आपका नाम SAMEER है और आपकी जन्म तारिक 09-11-1992 है तो फिर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पासवर्ड ये होगा – SAME0911.
सारांश –
इस लेख में हम Bank of Baroda credit card statement kaise nikale इसके सारे स्टेप को विस्तार में देखा. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.