बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें? [सिर्फ 5 मिनट में]

Bank of Baroda Credit card kaise Activate kare

Bank of Baroda अब अपने ग्राहंकों को किफायती क्रेडिट कार्ड की सुविधा देती है. फ़िलहाल credit card पर लाइफटाइम फ्री ऑफर चल रहा है इसमें आपको कोई भी सालाना या जोइनिंग फी नहीं देना है. अगर आपने भी Bank of Baroda का क्रेडिट कार्ड लिया है तो इस्तेमाल करने से पहले आपको इसे अच्तिवाते करना बेहद ज़रूरी है. कार्ड approve होने जाने के बाद कार्ड को पते पर भेज दिया जाता है. कार्ड प्राप्त होने के बाद आपको इसे रजिस्टर करना होता है और इसके बाद कार्ड को activate करना पड़ता है. हमने यह लेख में बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें? Bank of Baroda Credit card kaise Activate kare इसके बारे में विस्तार में step by step तरीके से बताया है.

बैंक ऑफ़  बरोदा क्रेडिट कार्ड चालू करने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. आपके पास BoB का कार्ड मौजूद होना चाहिए – कार्ड का नंबर, CVV, Expiry Date आदी डिटेल चाहिए.
  2. बैंक में रजिस्टर मोबाइल number आपके पास हो.
  3. रजिस्टर करते समय OTP को रजिस्टर मोबाइल पे भेजा जाता है. इसके लिए आपका फ़ोन एक्टिव होना चाहिए.

अब हम जानते है की कैसे आप ऑनलाइन तरीके से अपने कार्ड को रजिस्टर कर सकते है-

बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें? Bank of Baroda Credit card kaise Activate kare?

BoB credit card को activate करने के लिए तीन स्टेप्स है – कार्ड को रजिस्टर करे, कार्ड का पिन बनाए, और कार्ड में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन चालू करे. हम यह तीनो भी step को विस्तार में देखते है.

STEP 1 – Bank of Baroda Credit Card को रजिस्टर कैसे करे?

  1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड registration की website को खोले – https://www.bobfinancial.com/
  2. अब खुल गए पेज से ‘SIGN UP‘ के ऑप्शन पे क्लिक करे.click on sign up button in bobfinancial website
  3. नए पेज पर अपना Card Number, Expiry Date और Date of Birth (DOB) सही सही दर्ज करे. register bob credit card
  4. इस फॉर्म में CAPTCHA कोड सही से लिखे, I Accept the terms and conditions के सामने टिक करे और PROCEED बटन पे क्लिक करे.
  5. आपके फ़ोन पर OTP प्राप्त होगा. यह OTP सही सही दर्ज करे और PROCEED बटन पे क्लिक करे.
  6. अगले पेज पर अब USER ID, Password और Personal Message को बना सकते है.
  7. आपका रजिस्ट्रेशन अब पूरा हो गया है. अपने UserID और Captcha को दर्ज कर के LOGIN बटन पे क्लिक करे.
  8. आगे अपने पासवर्ड और Personal message को चुने और लॉग इन कर ले.

इसी तरह आप कार्ड बैंक के साईट में रजिस्टर हो गया है. अब आप कार्ड का पिन बना सकते है. विस्तार में जानकारी के लिए bob credit रजिस्टर कैसे करे यह लेख पढ़े.

ज़रूर पढ़े – अपनी UPI आईडी कैसे पता करे?

STEP 2 – बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये?

कार्ड को बैंक website में रजिस्टर करने के बाद आप आसानी से पिन बना सकते है.

  1. Bob Financial website में UserID और Password से लॉग इन कर ले.
  2. अब menu में से ‘Requests‘ option पे क्लिक करे.click on requests option in bobfinancial
  3. अगेल पेज से साइड menu से ‘Regenerate PIN‘ ऑप्शन पर क्लिक करे.click on regenerate pin option in bobfinancial
  4. नए पेज से card को सिलेक्ट करे और ‘I Accept‘ के सामने क्लिक करे.
  5. आपके फ़ोन पर अब OTP प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पे दर्ज करे और ‘SUBMIT‘ बटन पे क्लिक करे.enter otp to generate bob credit card pin
  6. इसी पेज पे अब अपने पसंद का ४ अंक का PIN दर्ज करे.enter new pin for bank of baroda credit card
  7. PIN को दोबारा सही सही दर्ज करने के बाद SUBMIT बटन पे क्लिक करे.

आपका क्रेडिट कार्ड पिन अब बन चूका है. विस्तार में जाकारी के लिए bob credit कार्ड पिन कैसे बनाये यह लेख को पढ़े.

STEP 3 – Bank of Baroda Credit Card में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को चालू कैसे करे?

पिन बनने के बाद कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए आपको कार्ड में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और POS transaction को ON करना होता है.

  1. साईट में लॉग इन करने के बाद main menu से ‘Requests‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.
  2. अब खुल गए पेज से ‘Card Limit Management‘ विकल्प पे क्लिक करे.click on card limit management option in bobfinancial
  3. नए पेज से Online transaction और POS transaction को ON कर ले.enable online transaction in bob credit card
  4. SUBMIT बटन पे क्लिक कर के सेटिंग Save करे.

इसी प्रकार आपका कार्ड अब पूरी तरह से activate हो गया है. विस्तार में जानकरी के लिए bob credit card ऑनलाइन लेनदेन के लिए कैसे चालू करे यह लेख पढ़े.

सारांश

आप तीन step में अपने बैंक ऑफ़ बरोदा के कार्ड को activate कर सकते है. हमें यह लेख में Bank of Baroda Credit card kaise Activate kare इसके बारे में सभी जानकरी आपको विस्तार में बताई. अगर आपको इसके अलवा और कोई भी जानकरी चाहिए तो हमें नीचे कमेन्ट में ज़रूर बताये.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

1 thought on “बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें? [सिर्फ 5 मिनट में]”

error:
Scroll to Top