बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड का पिन आप घर बैठे बना सकते है. क्रेडिट कार्ड approve होने के बाद उसका पिन बनाना ज़रूरी होता है ताकि आप कार्ड को इस्तेमाल कर सको. अगर आपने भी बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड लिया है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी है. यह लेख में हमने बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये? (Bank of Baroda credit card PIN kaise banaye) इसके बारे में विस्तार में बताया है.
बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के ज़रूरी चीज़े –
- आपके पास क्रेडिट कार्ड मौजूद होना चाहिए – कार्ड का नंबर, CVV और Expiry Date आपके पास हो.
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद हो और एक्टिव हो.
- ऑनलाइन तरीके से क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के लिए बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग में आपने पहले से ही रजिस्टर किया होना चाहिय. जाने बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड रजिस्टर कैसे करे?
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये? Bank of Baroda credit card PIN kaise banaye? हिंदी में पूरी जानकारी
आप ऑनलाइन तरीके से और कॉल कर के BoB credit card PIN generation कर सकते है. हमने यह दोनों तरीकों को विस्तार में बताया है.
तरीका 1 – ऑनलाइन तरीके से Bank of Baroda credit card PIN kaise banaye?
- सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में BoB Financial यह website को खोले – https://www.bobfinancial.com/
- स्क्रीन से LOGIN बटन पे क्लिक करे.
- अब अपना UserID और स्क्रीन पे दिखाया गया CAPTCHA सही से दर्ज करे.
- अगले पेज में अपना Password दर्ज करे और Personal Message को confirm करे.
- लॉग इन होने के बाद मेन मेनू से ‘Requests‘ option पे क्लिक करे.
- साइड menu से अब ‘Regenerate PIN‘ यह विकल्प पे क्लिक करे.
- अब अगले पेज पर drop down लिस्ट से अपना कार्ड चुने.
- यही स्क्रीन पे अब “I accept the terms and conditions” के सामने टिक करे.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर SMS के जारी एक OTP आएगा. यह कोड स्क्रीन पे सही सही दर्ज करे और SUBMIT बटन पे क्लिक करे.
- अगर आपको SMS न मिला हो तो कुछ समय बाद रुक के ‘Resend’ यह विकल्प पे क्लिक करे.
- कोड वेरीफाई होने के बाद आप अपने कार्ड के लिए PIN बना सकते है. ४ अंक का PIN दर्ज कर.
- दोबारा PIN दर्ज करे और SUBMIT बटन पे क्लिक करे.
इसी तरह ऑनलाइन तरीके से आपका PIN अब बन चूका है.
तरीका २ – कस्टमर केयर को कॉल कर के Bank of Baroda credit card PIN kaise banaye?
अगर आपने कार्ड को रजिस्टर नहीं किया है और तुरंत सिर्फ फ़ोन से ही कार्ड का पिन बनाना चाहते है तो यह विकल्प आपके लिए है –
- अपने फ़ोन से यह बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड customer care का नंबर डायल करे – 18001031006 या 1800225100
- कॉल लगते ही IVRS menu से भाषा चुने.
- अब अगले menu से ‘Reset Credit Card PIN’ यह विकल्प चुने.
- अब आपके फ़ोन पर OTP प्राप्त होगा. यह OTP फ़ोन डायलर में सही सही डायल करे.
- अब आपको कार्ड के आखरी ४ अंक सुने देंगे, यह कार्ड से जुड़े नंबर को डायलर में दर्ज करे.
- अब फिरसे आपके फ़ोन पर OTP आएगा. OTP को सही से दर्ज करे.
- OTP वेरीफाई होने के बाद आप अपने कार्ड के लिए नया पिन बना सकते है.
- पिन को दोबारा सही सही दर्ज करने पर Bank of Baroda credit card PIN generation की प्रकिया पूरी हो जाएगी.
इसी प्रकार आप कॉल कर के अपने कर का PIN बना सकते है.
ज़रूर पढ़े – बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट कैसे निकाले?
BoB Credit card PIN generation by SMS. SMS भेज कर BoB क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये?
फ़िलहाल बैंक ऑफ़ बरोदा ऐसे कोई सुविधा नहीं देती है जिससे आप sms भेज कर अपने कार्ड का पिन बना सको. लेकिन आप कॉल कर के आसानी से अपने कार्ड का पिन बना सकते है जिसकी प्रक्रिया हमने ऊपर लेख में बताई है.
सारांश –
अपने बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड का पिन आप घर बैठे आसानी से बना सकते है. हमने यह लेख में Bank of Baroda credit card PIN kaise banaye इसके दो तरीके देखे. अगर आपको लेख में दी गई जानकारी के अलावा और कोई भी जाकारी चाहिए तो हमें नीचे कमेन्ट में ज़रूर बताये.