आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ना अब ज़रूरी हो गया है. पैन कार्ड के साथ साथ अब आपको अधर कार्ड को भी बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य है. केनरा बैंक आपको यह सुविधा देती है जिससे आप ऑनलाइन तरीके से अपने खाते के साथ आधार कार्ड जोड़ सकते है. यह लेख में हमने केनरा बैंक में आधार लिंक कैसे करें? इसके बारे में विस्तार में बताया है. लेख में canara bank me aadhar card kaise link kare के बारे में सभी जानकारी step by step तरीके से समझाई है.
केनरा बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- इंटरनेट बैंकिंग का लॉग इन
- एटिएम से अधर कार्ड लिंक करने के लिए एटिएम कार्ड और उसका पिन आपको पता हो.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.
अब हम विस्तार में लिंकिंग प्रोसेस देखते है.
केनरा बैंक में आधार लिंक कैसे करे? Canara Bank me Aadhar card kaise link kare? हिंदी में पूरी जानकारी.
इसके लिए हम तीन तरीके देखेंगे.
- इंटरनेट बैंकिंग की मदद से.
- एटिएम के द्वारा.
- बैंक ब्रांच में जा कर.
तीनो तरीकों को हम विस्तार में देखते है.
तरीका १ – इंटरनेट बैंकिंग की मदद से Canara Bank me Aadhar card kaise link kare?
- सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में Canara Bank इंटरनेट बैंकिंग की website को खोले. – https://netbanking.canarabank.in/entry/ENULogin.jsp
- अब अपने UserID और Password से लॉग इन कर ले.
- लॉग इन होते ही पेज से Services यह ऑप्शन को चुने.
- अब Other यह ऑप्शन चुने.
- अब Update Aadhar Number यह ऑप्शन को चुने.
- आगे अपना आधार नंबर सही सही दर्ज करे.
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे एक OTP प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पे दर्ज करे और आधार लिंक का प्रोसेस पूरा करे.
ज़रूर पढ़े – केनरा बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करे?
तरीका २ – एटिएम में जा कर Canara Bank me Aadhar card kaise link kare?
- अपना एटिएम कार्ड साथ ले कर नजदीकी केनरा बैंक के एटिएम में जाये.
- कार्ड इन्सर्ट कर के पिन दर्ज करे.
- अब menu से Other Services यह विकल्प चुने.
- अब More ऑप्शन में Aadhar Registration यह विकल्प चुने.
- अपना आधार नंबर अब सही सही दर्ज करे और Correct विकल्प चुने.
- अब फिर से एक बार अपना आधार नंबर दर्ज करे और Correct विकल्प चुने.
- आपके फ़ोन पर अब एक OTP प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पे दर्ज करे.
- आखरी में आपका अकाउंट चुने – Saving या Current.
इसी प्रकार आपका आधार कार्ड केनरा बैंक में लिंक हो गया है.
ज़रूर पढ़े – केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
तरीका ३ – बैंक ब्रांच में जा कर आधार कार्ड लिंक कैसे करे?
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग नहीं है और एटिएम कार्ड भी नहीं है तो आपको नजदीकी केनरा बैंक के ब्रांच में जा कर अपने आधार को लिंक करने के आवेदन करना होगा.
- ब्रांच में जा कर ‘Aadhar Seeding Form‘ की मांग करे.
- यह फॉर्म में आपना आधार कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, नाम, पता, मोबाइल नंबर यह सभी चीज़े सही सही भरे.
- आखरी में फॉर्म में Signature करे.
- फॉर्म के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी जोड़े.
- यह फॉर्म अब बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- अधिकारी आपके दस्तावेज की जाँच कर के २ दिन के अन्दर आपके account के साथ आधार कार्ड लिंक करा देगा.
इसी तरह बैंक ब्रांच में जा कर भी आप अपने आधार कार्ड को केनरा बैंक में लिंक करा सकते है.
सारांश –
हमने यह लेख में Canara Bank me Aadhar card kaise link kare इसके बारे में तीन तरीके देखे. तीनो तरीकों से आप आसानी से अपने खाते में आधार कार्ड को जोड़ सकते है. अगर आपको आपके केनरा बैंक के खाते के बारे में अन्य कोई भी जानकरी प्राप्त करनी हो तो हमें नीचे कमेन्ट में ज़रूर बताये.