भारत में केनरा बैंक के राष्ट्रीयकृत बैंक है. केनरा बैंक अपने खाते धारको को कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देती है. ताकी खाते धारक घर भैठाकर ही अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है. ऐसे ही एक सुविधा है जिस के मदद से हम केनरा बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है. अगर आपको भी Canara bank ka balance kaise check kare ये सवाल है. तो आप सही जगह आए है. हमने इस लेख में मोजुदा सारे तरीके विस्तार में बताए है.
Canara bank ka balance check करने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
- अपने कंप्यूटर/मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
- Canara बैंक के नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए उसका user ID और password पता होना चाहिए.
Canara bank ka balance kaise check kare?
हमने केनरा बैंक का बैलेंस चेक करने के ऑनलाइन तरीके नीचे बताए हुए है.
- मोबाइल app के मदद से.
- इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा.
- मिस कॉल देकर.
- UPI app के सहारे.
- *99# USSD service के मदद से.
हमने हर एक तरीकों को नीचे विस्तार में बताया है.
A] CANDI मोबाइल app के मदद से Canara bank ka balance kaise check kare?
- अपने मोबाइल में Canara बैंक mobile app को डाउनलोड करे.
Download Candi App for Android
Download Candi App for iOS - अब app को ओपन करे और app में अपने मोबाइल नंबर और OTP से रजिस्टर करे.
- App में लॉग इन होने के बाद, अब dashboard से View Balance option पर क्लिक करे.
- अब आपको स्क्रीन पर आपके अकाउंट का बैलेंस देखने मिलेगा.
ज़रूर पढ़े – केनरा बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करे?
B] इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा Canara bank ka balance kaise check kare?
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर में केनरा बैंक के वेबसाइट को ओपन करे – https://canarabank.com/
- अब main स्क्रीन से Netbanking option पर क्लिक करे.
- अब नए पेज पर आपना user ID और पासवर्ड डाल कर Login बटन पर क्लिक जरे.
- अब आपको main स्क्रीन पर आपके अकाउंट का बैलेंस देखने मिलेगा.
- अगर आप अपने अकाउंट के आखिर के 10 transaction देखना चाहते हो तो Mini statement के option को सिलेक्ट करो.
C] मिस कॉल देकर Canara bank ka balance kaise check kare?
यह तरीके के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की कोई ज़रूरत नहीं है. आपके पास सिर्फ बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- अपने मोबाइल फ़ोन में dial pad को ओपन अरे.
- अब नीचे दिए हुए नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल लगाए.
केनरा बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर – +919015483483 - कॉल लगाने पर आपका कॉल ऑटोमेटिकली कट हो जाएगा.
- कुछ ही सेकंद के अंदर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक SMS आएगा. जिसमे आपके अकाउंट का बैलेंस दिया होगा.
ज़रूर पढ़े – केनरा बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करे?
D] UPI app के सहारे Canara bank ka balance kaise check kare?
ये एक बहुत ही आसान तरीका है. जिस से आप कुछ ही सेकंद में अपना बैलेंस देख सकते हो.
- अपने मन पसंद का कोई भी UPI app डाउनलोड करे. हम यहाँ पर Google Pay App का इस्तेमाल करेंगे.
- App को ओपन करे और बैंक में रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर के सहारे registration प्रोसेस को पूरा करे.
- अब अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे और अपने बैंक को सिलेक्ट करे.
- अब check balance के option पर क्लिक करे और अपना UPI कोड डाले.
- अब आपको स्क्रीन पर अपना अकाउंट बैलेंस देखने मिलेगा.
E] *99# USSD service के मदद सेCanara bank ka balance kaise check kare?
ये तरीके के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की कोई ज़रूरत नहीं है. इस तरीके से अपना अकाउंट बैलेंस देखने के लिए आपको स्मार्ट फ़ोन की भी जरूरत नहीं है. ध्यान रखे की जिओ सिम कार्ड से आप यह तरीके से बैलेंस पता नहीं कर सकते.
- अपने फ़ोन से *99# पर कॉल करे.
- कुछ ही सेकंद के अंदर आपके स्क्रीन पर आपको एक menu देखने मिलेगा.
- उस menu से Check Account Balance option के दिए हुए नंबर को enter करे.
- अब अपना UPI कोड डाले, और कुछ ही सेकंद के अंदर आपको स्क्रीन पर आपका अकाउंट बैलेंस देखने मिलेगा.
सारांश –
हमने इस पोस्ट में Canara bank ka balance kaise check kare इसके 5 आसान तरीके देखे है. अगर आपको इन तरिको से जुड़ा कोई भी सवाल हो या फिर किन तरिको को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी आए तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.