केनरा बैंक नेट बैंकिंग यूजर आईडी भुल गए कैसे ढूंढे? Canara Net Banking user ID bhul gaya kaise nikale?

Canara Net Banking user ID bhul gaya kaise nikale

Canara बैंक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा हर एक खाते धारक को देती है. जिसके मदद से वह लोग अपने अकाउंट को कई से भी access कर सकते है. इंटरनेट बैंकिंग के मदद से हम लोग बैंक का कोई भी transaction बड़ी आसानी से कर सकते है. आपको इंटरनेट बैंकिंग में लोग इन करने के लिए सिर्फ आपका user ID और पासवर्ड पता होना चाहिए.अगर आप अपना user ID भूल गए हो तो आप इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन नहीं कर सकते है. अगर आपको भी जानना है की Canara Net Banking user ID bhul gaya kaise nikale तो इस लेख को ज़रूर पढ़े. हमने 6 आसान स्टेप में अपना user ID पता करने की प्रोसेस बताई है.

Canara Net Banking user ID पता करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. User ID पता करते समय आपके पास बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  2. आपको आपके अकाउंट का Customer ID पता होना चाहिए. पता करे की अपना Customer ID कैसे जाने.

केनरा बैंक नेट बैंकिंग यूजर आईडी भुल गए कैसे ढूंढे? Canara Net Banking user ID bhul gaya kaise nikale?

इसके बारे में हमने सारी जानकारी नीचे स्टेप by स्टेप तरीके से नीचे विस्तार में बताई है.

  • स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर में Canara बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन करे- https://netbanking.canarabank.in/
  • स्टेप 2 – अब नए पेज से Forgot User ID के option पर क्लिक करे.

Screenshot 2 1

  • स्टेप 3 – अब नए स्क्रीन पर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और Customer ID  डाले.

Screenshot 25

  • स्टेप 4 – अब सारी जानकारी सही से डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 5 – आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डाले और फिर Verify बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 6 – OTP वेरीफाई होने के बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमे आपको आपका User ID बताया होगा.

अब आप इस user ID का इस्तेमाल करके इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन कर सकते है.

अगर आप पासवर्डभू भूल गए हो तो इसे भी आप बदल सकते है .

जाने –  केनरा बैंक में नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदले?

सारांश-

अगर आपको भी पता करना है की Canara Net Banking user ID bhul gaya तो उसे kaise nikale तो इन 6 स्टेप को फॉलो करो. इसके लिए आपको सिर्फ आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर और कस्टमर ID पता होना चाहिए. अगर आपको Canara Net Banking user ID bhul gaya kaise nikale इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल तो हमने नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top