केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? Canara bank ka mini statement kaise nikale?

Canara bank ka mini statement kaise nikale

आज अपने सेविंग/करंट अकाउंट का बैलेंस पता करना बहुत ही आसानहो गया है. पहले खाते धारक को बैंक शाखा जाकर ही अपना अकाउंट बैलेंस समजता था. लेकिन आज कल इंटरनेट बैंकिंग के मदद से हम लोग एक मिस कॉल या फिर एक SMS भेजकर अपना अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है. इस लेख में हम घर बैठकर 2 मिनट के अंदर  Canara bank ka mini statement kaise nikale इस की प्रोसेस को जानेंगे.

सब से पहले आपको केनरा बैंक मे अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है ताकी आप बैंक द्वारा दी जाने वाले सेवाओ का लाभा उठा सकते हो. अगर आपने अभी तक केनरा बैंक मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं किया है तो इस लेख को ज़रूर पढ़े.

Canara bank मे मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे?

  1. केनरा बैंक शाखा मे जाए और वहा से बैंक अधिकारी से KYC फॉर्म ले.
  2. फॉर्म मे मोबाइल नंबर और बाकी जानकारी बरे. फॉर्म मे अपने हस्ताक्षर करना न भूले.
  3. सारी जानकारी सही से बरने के बाद फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  4. बैंक अधिकारी सारी जानकारी Verify करने के बाद आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ रजिस्टर कर देगा.
  5. अब आप अपने मोबाइल नंबर के मदद से अपना mini statement निकाल सकते हो.

केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? Canara bank ka mini statement kaise nikale?

केनरा बैंक के अकाउंट का स्टेटमेंट आप तीन तरीके से निकाल सकते है –

हम सभी तरीकों के बारे में विस्तार में जानेंगे.

A] मिस कॉल देकर Canara bank ka mini statement kaise nikale?

  1. अपने मोबाइल फ़ोन पर 09015734734 ये नंबर डायल करे ताकी आपको आपका mini statement इंग्लिश मे मिल सके.
  2. Canara bank का Mini statement हिंदी मे पाने के लिए 09015613613 पर कॉल करे.
  3. यह दोनों नंबर टोल फ्री है आपको इस पर कॉल करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं लगेंगे.
  4. इस पर कॉल करने के बाद आपका कॉल ऑटोमेटिकली कट होजाएगा.
  5. कुछ ही समय के अंदर आपको SMS द्वारा आपका mini statement मिल जाएगा.
  6. मिनी स्टेटमेंट के अंदर आपको आखरी 5 transaction का डाटा देखने मिलेगा.

इसी तरह SMS के जरिए अपने फ़ोन से ही mini statement निकाल सकते है.

B] SMS से Canara bank ka mini statement kaise nikale?

अगर आपको आपके Canara अकाउंट का सिर्फ बैलेंस चेक करना है तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करो.

  1. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09015483483 ये नंबर डायल करे.
  2. इस नंबर पर एक मिस कॉल दे ताकी आपको SMS द्वारा Canara बैंक के अकाउंट मालूम हो सके.
  3. ये नंबर टोल फ्री है और इस पर कॉल करने के बाद आपका कॉल ऑटोमेटिकली कट होजाएगा.
  4. कुछ ही समय के अंदर आपको SMS द्वारा आपके अकाउंट का बैलेंस पता होगा.

C] इंटरनेट बैंकिंग की मदद से Canara bank ka mini statement kaise nikale?

कई बार आपको प्रूफ के तोर पर पुरे बैंक statement की ज़रूरत पढ़ सकती है. ऐसे समय आप mini statement का उपयोग नहीं कर सकते है. आप पूरा बैंक statement बैंक शाखा जाकर या फिर इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा निकल सकते हो. अगर आपके पास नेट बैंकिंग का लॉग इन नहीं है तो यह लेख पढ़े – केनरा बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करे?

  1. अपने कंप्यूटर/मोबाइल पे Canara bank के website को ओपन करे – https://netbanking.canarabank.in/
  2. अब user id और password के द्वारा इंटरनेट बैंकिंग मे लॉग इन करे.
  3. अब जिस duration का आपको statement चाहिए उस duration को select करो जैसे 3 महीने, 6 महीने, या एक साल.
  4. अब आपको स्क्रीन पर अकाउंट statement देखने मिलेगा.
  5. अब आप इस statement का प्रिंट निकल साकते हो या फिर उसे PDF फॉर्मेट मे save कर सकते हो.

इस तरह आप ऊपर दिए हुए method को फॉलो करके पूरा बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हो.

सारांश –

Canara बैंक का mini statement निकलना बहुत आसान है. इस के लिए आपको सिर्फ एक मिस कॉल देना है. लेकिन उसके पहले आपको आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना है. अगर आपको पूरा बैंक statement चाहिए तो इंटरनेट बैंकिंग या फिर बैंक शाखा  जाकर उसे पा सकते हो. अगर आपको Canara bank ka mini statement kaise nikale इस पोस्ट से जुड़े कुछ भी सवाल है तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top