आईसीआईसीआई बैंक मे नॉमिनी कैसे जोड़े? ICICI bank me nominee kaise jode?

ICICI bank me nominee kaise jode

किसही भी बैंक मे अकाउंट ओपन करेने के बाद आपको उसमे nominee add करना चाहिए ताकी आपके न होने पर आपके घर वालो को किस ही परेशानी का सामना न करना पढ़े. अगर आपका ICICI बैंक मे अकाउंट है और उसमे आपने अभी तक nominee नहीं जोड़ा है तो ये पोस्ट आपके लिए है. हमने इस लेख मे ICICI bank me nominee kaise jode इस के दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों के बारे में विस्तार में बताया है.

ICICI bank me nominee जोड़ने/अपडेट करने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?

  1. आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का यूजर ID और password होना चाहिए. अगर आपने अभी तक नेट बैंकिंग मे रजिस्टर नहीं किया है तो इस पोस्ट को पढ़े – ऑनलाइन तरीके से आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग मे कैसे रजिस्टर करे.
  2. बैंक मे रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए और वो मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए इस बात का ध्यान रखे. क्यों की बैंक आपको SMS द्वारा OTP भेजती है.

आईसीआईसीआई बैंक मे नॉमिनी कैसे जोड़े? ICICI bank me nominee kaise jode?

  1. इंटरनेट बैंकिंग के मदद से.
  2. बैंक शाखा मे जा कर.

A] ऑनलाइन तरीके से ICICI bank me nominee kaise jode?

  • Step1: अपने मोबाइल/कंप्यूटर मे आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के website को ओपन करे- https://www.icicibank.com/
  • Step2: अब अपने user ID और Password के मदद से Login करे. अगर आप अपना user ID भुल गए हो तो इस पोस्ट को पढ़े – आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का User ID कैसे पता करे.
  • Step3: आप अपने अकाउंट मे लॉग इन होने के बाद main menu से  Overview के option पर click करे और फिर sub menu से Personal Details को select करे.click on personal details in icici netbanking (2)
  • Step4: अब नए पेज से Nominee update के section से Update बटन पर click करे.click on update option to change or add nominee
  • Step5: अब नए पेज से अपने अकाउंट नंबर को चुने और फिर Add Nominee या Modify बटन पर click करे.click on modify button in icici netbanking
  • Step6: अब nominee का नाम, उसकी उम्र, और उनका आपकी साथ क्या नाता है यह सही सही दर्ज करे. ये सब जानकारी डालने के बाद Continue बटन पर click करे.enter nominee name and date of birth
  • Step7: अब नए पेज से nominee डिटेल को दुबारा confirm करे और फिर Confirm बटन पर क्लिक करे.
  • Step8: Nominee डिटेल आपके अकाउंट के साथ जो दिए गए है और इसकी जानकारी आपको SMS/Email द्वारा मिलेगी.

इसी तरह आप आसानी से नॉमिनी जोड़े.

ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई बैंक मे ईमेल आईडी कैसे बदले?

B] बैंक शाखा मे जाकर ICICI bank me nominee kaise jode?

अगर आपके पास ICICI नेट बैंकिंग का Access नहीं है तो आप ऑनलाइन तरीके से ICICI bank me nominee नहीं जोड़ सकते है. आपको बैंक शाखा मे जाकर ही nominee जोड़ना/अपडेट करना होगा.

  1. आईसीआईसीआई बैंक शाखा मे जाकर KYC अपडेट फॉर्म बैंक अधिकारी से मांगे.
  2. फॉर्म मे अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर डाले.
  3. Nominee section मे nominee का नाम, उसकी उम्र, और उनका आपकी साथ क्या नाता है ये सारी जानकारी डाले.
  4. फॉर्म बरने के बाद उसमे अपना हस्ताक्षर करे और बैंक अधिकारी के पास फॉर्म सबमिट करे.
  5. बैंक अधिकारी सारी डिटेल्स को वेरीफाई करेगा और 2 दिन के अंदर आपके अकाउंट मे nominee add हो जाएगा.

इसी तरह आप ब्रांच में जा कर कुछ ही दिन में नॉमिनी जोड़ सकते है या बदल सकते है.

ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदले?

सारांश –

हमने इस लेख मे ICICI bank me nominee kaise jode इस के दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके देखे है. अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई भी परेशानी है तो नीचे comment करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top