स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे ईमेल आईडी कैसे बदले? SBI me Email ID kaise badale?

SBI me Email ID kaise badale

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए कई सारी डिजिटल बैंकिंग की सेवाए देती है ताकी कोई भी अपना अकाउंट अपने मोबाइल से मैनेज कर सकता है. ऐसी ही एक सेवा है अपने अकाउंट के साथ रजिस्टर email ID बदलने की, अगर आपका पूरा email ID किस ही कारण बंद है और आप उसे बदलना चाहते हो या फिर अपना नया email ID रजिस्टर करना चाहते हो. तो आप बड़े आसानी से इंटरनेट बैंकिंग के मदद से इसे बदल सकते हो. हमने इस लेख में इंटरनेट बैंकिंग के मदद से ऑनलाइन तारीके से SBI me Email ID kaise badale यह विस्तार में बताया है.

SBI me Email ID बदलने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. SBI इंटरनेट बैंकिंग यूजर ID.
  2. SBI इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड.
  3. डेबिट कार्ड डिटेल्स.
  4. SBI प्रोफाइल पासवर्ड.
  5. बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा SMS से  भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
  6. आपके SBI अकाउंट के साथ आप जो Email अपडेट करना चाहते हो उसका एक्सेस आपके पास होना चाहिए.

आपको आपके SBI अकाउंट का Email ID क्यों अपडेट करना चाहिए?

SBI आपने ग्राहकों के साथ सवांद email द्वारा ही देना पसंद करती है. इस लिए आपको आपका email ID हमेशा अपडेट होना चाहिए वरना बैंक द्वारा भेजा हुआ संदेश आपको नहीं मिल पाएगा.

नीचे दी हुए कुछ चीज़े है जो बैंक आपको email द्वारा भेजती है.

ऑनलाइन तारीके से एसबीआई में ईमेल आईडी कैसे बदले? SBI me Email ID kaise badale?

हम इस की प्रोसेस विस्तार में देखेगे.

  • स्टेप 1 – अपमे कंप्यूटर/मोबाइल में SBI की इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट को ओपन करे- https://www.onlinesbi.com/
  • स्टेप 2 – अब Login बटन पर क्लिक करे और अपना User ID और पासवर्ड डाले.
  • स्टेप 3 – उस के बाद Captcha code डाले और अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर में आया हुआ OTP डाले.
  • स्टेप 4 – अकाउंट में लॉग इन होने के बाद, main menu से My Accounts & Profile के option पर क्लिक करे.
  • स्टेप 5 – अब sub menu स ‘Profile‘ option पर क्लिक करे.
  • स्टेप 6 – अब नए पेज से ‘My Profile‘ option पर क्लिक करे.click on my profile option in sbi netbanking
  • स्टेप 7 – अब स्क्रीन पर प्रोफाइल पासवर्ड डाले और ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 8 – अब नए पेज से email address के सामने दिए हुए ‘Change‘ option पर क्लिक करे.click on change email id in sbi netbanking
  • स्टेप 9 – अब नए पेज पर अपना New Email ID डाले और ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करे.enter new email id in sbi net banking
  • स्टेप 10 – अब आपको आपके नए Email ID पर एक OTP आएगा. SBI द्वारा भेजे हुए Email को ओपन करे उस में आपको एक PDF फाइल मिलेगी. उसे ओपन करने का पासवर्ड आपका दस अंक का बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर है. PDF ओपन होने के बाद वहा पर आपको एक OTP देखने मिलेगा.
  • स्टेप 11 – अब स्क्रीन पर दिए बॉक्स में OTP डाले और ‘Approve‘ बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 12 – अब अगले पेज पर आपको approval method को सिलेक्ट करना है. जैसे की – डेबिट के मदद से, OTP द्वारा, या फिर बैंक शाखा में जाकर. (मैंने OTP यह ऑप्शन चुना है)
  • स्टेप 13 – अब आपको बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे नीचे दिए बॉक्स में डाले और ‘Approve‘ बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 14 – अब अगले पेज पर आपको एक मेसेज आएगा- आपका Email address Update हो गया है.

सारांश-

हमने इस लेख में इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन तारीके से SBI me Email ID kaise badale यह देखा. अगर आपको इस के बारे में कोई भी परेशानी हो तो नीचे कमेंट में ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

1 thought on “स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे ईमेल आईडी कैसे बदले? SBI me Email ID kaise badale?”

error:
Scroll to Top