आईसीआईसीआई बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदले? ICICI me Mobile number kaise change kare? [२ दिन का प्रोसेस]

ICICI me Mobile number kaise change kare

ICICI बैंक अपने सभी खाता धारकों को Digital बैंकिंग की तहत कई सारी ऑनलाइन सुविधाएँ देती है. अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का अकाउंट है तो आपका मोबाइल नंबर बैंक में उपडेट होना बेहद ज़रूरी है. मोबाइल नंबर से आप बैंक अकाउंट से जुड़े कई सारे काम कर सकते है. अगर आपने अपना मोबाइल नंबर हल ही में बदला है या पुराना नंबर खो गया है तो आपको तुरंत आपका मोबाइल नंबर बदला चाहिए. आज के यह लेख में हम देखेंगे की कैसे icici me mobile number kaise change kare. लेख में आईसीआईसीआई में मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया के बारे में वोस्तार में हिंदी में बताया है.

आईसीआईसीआई में मोबाइल नंबर बदलने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. एटिएम मशीन से मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपके आईसीआईसीआई का डेबिट कार्ड होना ज़रूरी है.
  2. नया नंबर आपके पास हो और एक्टिव हो ता की मोबाइल में OTP प्राप्त हो सके.

आईसीआईसीआई बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदले? ICICI me Mobile number kaise change kare?

icici bank हमें फ़िलहाल २ तरीके से अपना मोबाइल नंबर बदलने की सेवा देती है.

  1. एटिएम मशीन से मोबाइल नंबर बदले.
  2. ब्रांच में जा कर अपना मोबाइल नंबर बदले.

हम सभी तरीके एक एक कर के विस्तार में जानेंगे.

तरीका १ – एटिएम मशीन से आईसीआईसीआई में मोबाइल नंबर कैसे बदले? ATM se ICICI me Mobile number kaise change kare?

यह तरीके में आपको अपने debit card को ले कर ICICI ATM में जाना होगा.

  • Step1: अपने पास के नजदीकी ICICI ATM में जाये.
  • Step2: डेबिट कार्ड मशीन में इन्सर्ट करे.
  • Step3: अब अपना ATM PIN सही सही दर्ज करे और ‘More Services‘ ऑप्शन पे क्लीक करे.
  • Step4: अब अगले स्क्रीन से ‘Register Mobile Number‘ पे क्लिक करे.
  • Step5: आपका नया मोबाइल नंबर एटिएम के कीपैड से सही सही दर्ज करे और ‘Continue‘ बटन को दबाये.
  • Step6: अगले स्क्रीन पर फिर से एक बार अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  • Step7: आपके नए मोबाइल पे अब एक OTP आएगा. यह OTP स्क्रीन पे दर्ज करे और Confirm बटन को दबाये.
  • Step8: अब आपका मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है.

मोबाइल नंबर को अपडेट होने में २ दिन का समय लगेगा औरइसके बारे में आपको ईमेल और sms द्वारा बताया जायेगा.

ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई एटिएम पिन कैसे चेंज करे?

तरीका २ – ब्रांच में जा कर ICICI me Mobile number kaise change kare?

  • Step1: आपका खाता जिस ब्रांच में है वहा जा कर सहायता काउंटर पे जाये.
  • Step2: मोबाइल नंबर अपडेट का फॉर्म वह से ले.
  • Step3: ICICI moibile number update form में ज़रूरी सभी चीज़े सही सही दर्ज करे. इसमें आपका नया मोबाइल नंबर सही सही दर्ज करे और मोबाइल नंबर बदलने का कारण भी लिखे.
  • Step4: फॉर्म में आपकी रजिस्टर हस्ताक्षर और आज की तारीख लिखना न भूले.
  • Step5: अब यह फॉर्म को काउंटर पे जमा करे.
  • Step6: आपकी जानकारी की पुष्टि करने के बाद मोबाइल नंबर ७ दिन के अन्दर बदला जायेगा.

इसी तरह आप ब्रांच में फॉर्म भर के आपका मोबाइल नंबर ७ दिन के अन्दर बदल सकते है.

ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई एटिएम कार्ड का नंबर कैसे निकाले?

सारांश

आप अपने मोबाइल नंबर को आईसीआईसीआई एटिएम या ब्रांच में जा कर बड़े ही आसानी से बदल सकते है. यह प्रक्रिया में आपको पुराने नंबर की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. लेख में icici me mobile number kaise change kare के बारे में बताई गई जानकारी में आपको किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव हा तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताये.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

7 thoughts on “आईसीआईसीआई बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदले? ICICI me Mobile number kaise change kare? [२ दिन का प्रोसेस]”

error:
Scroll to Top