आईसीआईसीआई एटिएम कार्ड का नंबर कैसे निकाले? ICICI ATM card ka number kaise nikale?

ICICI ATM card ka number kaise nikale

आईसीआईसीआई बैंक आपने ग्राहकों बहूत अच्छी ऑनलाइन डिजिटल सुविधा देती है. उस मे से ही एक सुविधा है आपना virtual debit card देखने की और कार्ड नंबर को पता करने की. इस लेख मे हम देखेंगे की ICICI atm card ka number kaise nikale और virtual debit कार्ड को ऑनलाइन कैसे देखे.

ICICI debit card ऑनलाइन देखने के लिए किन चीजो के ज़रूरत है?

  1. आपको आपके ICICI net बैंकिंग का यूजर id और password पता होना चाहिए ताकी आप इंटरनेट बैंकिंग मे लोग इन कर सकते है. ICICI ऑनलाइन net बैंकिंग मे कैसे रजिस्टर करे.
  2. iMobile app आपके मोबाइल फ़ोन मे install होना चाहिए और उस पर आपका नंबर रजिस्टर होना चाहिए. iMobile app मे ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करे.

ऑनलाइन तारीखे से ICICI बैंक का virtual debit card कैसे देखे? ICICI atm card ka number kaise nikale?

ICICI debit card ऑनलाइन देखने के लिए 2 तारीखे है.

  1. इंटरनेट बैंकिंग के मदद से.
  2. imobile app के द्वारा.

हम हर एक तरीके को विस्तार मे देखेंगे.

Method 1 – इंटरनेट बैंकिंग से ICICI बैंक का virtual debit card कैसे देखे?

  • Step1: अपने कंप्यूटर/मोबाइल मे ICICI net बैंकिंग के website को ओपन करे- icicbank.com
  • Step2: अपने user ID और password से लॉग इन करे. (आप आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और OTP के द्वारा भी लोग इन कर सकते हो).
  • Step3: अब main लॉग इन पेज से , “Cards & Loans” इस option पर click करे.
  • Step4: अब “debit/ATM card” इस option को select करे.click on debit card option in icici netbanking
  • Step5: अब आप आपने स्क्रीन पर virtual debit card देख सकते है. इस के लिए आपको “Show” ये option पर click करना है.click on show option to view icici debit card number
  • Step6: आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP मिलेगा उस है enter करके “submit” बटन पर click करे.enter otp to view icici debit card number
  • Step7: अब आप आपने card के डिटेल्स देख सकते हो जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी और एक्डेसपायरी डेट.

ज़रूर पढ़े – ICICI एटिएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे?

Method 2 – iMobile app से ICICI बैंक का virtual debit card कैसे देखे?

आपको आपके मोबाइल मे iMobile app install करके उस पर रजिस्टर करना है. उस के बाद ही आप आपना virtual debit card देख सकते है.

  • Step1: आप के मोबाइल मे iMobile app को ओपन करे.
  • Step2: fingerprint या 4 अंक के pin से app मे लोग इन करे.
  • Step3: अब homepage मे सेविंग अकाउंट section मे जाकर “Debit card” option पर click करे.click on debit card option in imobile app
  • Step4: यहा पर आपको आपके debit card नंबर और expiry date देखने मिलेगे. नीचे “Show CVV” इस बटन पर click करे ताकी आप आपना CVV नंबर देख सके.

इस तारा आप आपना  virtual debit card ऑनलाइन method से देख सकते है और उस पर दिए गए card डिटेल से ऑनलाइन शौपिंग के transaction कर सकते है.

card को Ecomm transaction के लिए इस्तेमाल करने से पहले उसे इंटरनेट बैंकिंग या imobile app से enable करे.

ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

ऑनलाइन transaction के लिए ICICI debit card कैसे enable कैसे करे?

ऑनलाइन transaction enable करने के 2 method है.

  1.  इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा.
  2. iMobile App के मदद से.

iMobile app से ऑनलाइन transaction enable करने के लिए आपको सब से पहले iMobile app मे लोग इन करना है फिर saving अकाउंट section मे से “debit card” इस option पर click करे. अगले स्क्रीन पर आपको E-com transaction enable करने का option आएगा.

सारांश-

हमने इस पोस्ट मे देखा के कैसे हम ICICI बैंक का virtual debit card ऑनलाइन तरीके से देखा सकते है और उसके लिए आपको कोई physical debit card की कोई ज़रूरत नहीं है. अगर आपको इस लेख ICICI ATM card ka number kaise nikale के सम्बंधित मे कोई भी परेशानी है तो नीचे comment करके ज़रूरु पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top