आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा देती है. अगर आपका आईसीआईसीआई बैंक में खाता है या क्रेडिट कार्ड है या लोन अकाउंट है तो आप अपने खाते या कार्ड को ऑनलाइन मैनेज कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग रजिस्टर करना होगा. हमने आज के लेख में icici net banking registeration kaise kare इसके बारे में बिस्तार में बताया है . आप घर बैठे यह कम आसानी से कर सकते है.
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए ज़रुरी चीज़े –
- आपके पास बैंक का अकाउंट नंबर/ क्रेडिट कार्ड नंबर होना जरूरी है.
- बैंक अकाउंट ओपन होने के बाद या क्रेडिट कार्ड approve होने के बाद आपको एक User ID दिया जाता है. यह ID आपको पता होना ज़रुरी है. बता दे की आपका Customer ID ही आपका UserID है.
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपको पता होना चाहिए और वह नंबर आपके पास मौजूद होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए और उसमे SMS प्राप्त होना चाहिए.
- बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड आपके पास होना चाहिए. कार्ड के पीछे एक नंबर ग्रिड होता है जिसकी मदद से आप इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बना सकते है.
यह सभी चीज़े आपके पास हो तो आप आसानी से आईसीआईसीआई बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्टर कर सकते है.
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे? ICICI net banking registration kaise kare?
नीचे दिए गए क्रम को अनुसरण करे –
- अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग की वेबसाइट को खोले – https://www.icicibank.com/
- अब Login बटन पे क्लिक करे.
- नए पेज में अपना UserID दर्ज करे. अगर आप अपना UserID भूल गए है तो यह लेख पढ़ के फिर पता कर ले. – आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग यूज़र आईडी कैसे पता करे?
- और ‘Get Password‘ यह विकल्प पे क्लिक करे.
- नए पेज में अपना UserID और रजिस्टर मोबाइल नंबर सही सही दर्ज करे. और GO बटन पे क्लिक करे.
- अब आपके मोबाइल पे एक OTP आएगा. यह OTP पेज ने सही सही दर्ज करे.
- इसी स्क्रीन पे अब आपको अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के पीछे छपा हुआ ग्रिड से दिए गए इंग्लिश अक्षर के साथ छपे हुए नंबर को लिखना है. अंत में GO बटन पे क्लिक करे.
- अगले पेज पर अब आप आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड बना सकते है.
- पासवर्ड बनने के बाद अब आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते है और अपने कार्ड/अकाउंट को मैनेज कर सकते है.
इसी तरह आपने ICICI net banking registration kaise kare की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
FAQ about ICICI net banking registration –
आईसीआईसीआई बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1860 120 7777 पे कॉल कर के अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग में क्या क्या कर सकते है?
आप नेट बैंकिंग के जरिए अपने अकाउंट से जुडी कई सारी सुविधाए प्राप्त कर सकते है जैसे बैलेंस चेक, स्टेटमेंट डाउनलोड, पैसे भेजना, एटीएम पिन बदलना आदि.
सारांश –
हमने यह लेख में ICICI net banking registration kaise kare इसके बारे में विस्तार में जाना. आप घर बैठे अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही यह काम आसानी से कर सकते है. अगर आपको आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट या क्रेडिट कार्ड के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमें नीचे कमेंट ज़रुर बताइए.