SBI credit कार्ड की लिमिट कैसे बढाए? SBI credit card ki limit kaise badhaye? [4 आसान तरीके]

SBI credit card ki limit kaise badhaye

अगर आपके पास भी credit card है और आप भी उसका मौजूदा लिमिट बढाना चाहते हो तो आप जानते ही होंगे की ये बिलकुल आसान नहीं है. क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए आम तौर पर दुसरे बैंक या उसी बैंक का नया credit कार्ड लेना पड़ता है या कुछ दिन बाद बैंक चाहे तो हो लिमिट बढती है. लेकिन हमने इस पोस्ट में कुछ ट्रिक बताए है जिसके मदद से आप आसानी से अपने credit card की लिमिट बढ़ा सकते हो. अगर आपके पास भी SBI credit card है और आपको भी SBI credit card ki limit kaise badhaye ये सवाल है तो ये लेख आपके लिए है.

SBI credit card ki limit kaise badhane के लिए किन चीजो की जरूरत है?

  1. आपका credit card एक्टिव होना चाहिए और इसमें आप नियमित transaction होने चाहिए.
  2. कोई EMI पेंडिंग नहीं होना चाहिए.
  3. कोई चीज खरीदने पर उसका पूरा पेमेंट करे और EMI न करे.

SBI credit card ki limit kaise badhaye जाने इसकी ट्रिक?

हमने SBI credit कार्ड की लिमिट कैसे बढाए इसकी कुछ ट्रिक नीचे आसान भाषा में बताई है.

ट्रिक 1 – कोई भी चीज ऑनलाइन EMI पे खरीदे और उसका EMI टाइम पे भरे.

अपने मौजूदा credit card के लिमिट से कोई चीज EMI पर खरीदे और उसके सरे EMI टाइम पर अदा करे. आपको Amazon और Flipkart पर No Cost EMI की ऑफर भी मिल सकती है. जिससे की EMI पर लगने वाले चार्जेस कम हो जाता है.

एक बार आपने सारे EMI टाइम पर भर दिए फिर कुछ दिनों बाद आपको एक SMS या फिर email आएगा उसमे आपको बता दिया जाएगा की आपकी credit card की लिमिट बढ़ा दी गई है.

ट्रिक 2 – अपने credit कार्ड के सारे लिमिट का इस्तेमाल करो.

कोशिष करे की आप कोई ऐसी चीज खरीदे जिसमे आपका credit कार्ड का पूरा लिमिट इस्तेमाल हो जाए. SBI कार्ड अपने लिमिट से जयादा की खरेदारी करने पर आपकी लिमिट बढ़ा देती है. इसहै हम एक उदहारण से समजते है, अगर आपके credit कार्ड की लिमिट 33000 है और आपने 35000 का लैपटॉप खरीदा है तो आप अपने credit कार्ड में 2000 भर के उसकी लिमिट 35000 कर सकते हो और फिर लैपटॉप खरीद सकते हो और आगे आपकी लिमिट SBI द्वारा बढ़ा दी जाएगी.

ट्रिक 3 – Customer Care को कॉल करके अपना credit कार्ड बंद करने को कहो और उन्हे कार्ड बंद करने की वजह बता दे की लिमिट कम है.

ये तरीख बहुत ही आसान है और हर बार इस तरिखे से काम हुआ है. आपको सिर्फ SBI कार्ड Customer केयर को कॉल करके बताना है की आप अपना credit कार्ड बंद करना चाहते हो. उनके द्वारा कार्ड बंद करने के वजह हो पूछने पर उन्हे कारण बताए कार्ड के low लिमिट का या फिर आप उन्हे ये भी कारण बता सकते हो की आपको बाकी बैंक कई जयादा कार्ड लिमिट और बहुत सारी ऑफर भी दे रही है. अब बैंक वाले आपका अकाउंट वेरिफीय करने के बाद आपको उनका कार्ड बंद न करने की गुजारीश करेगी और इसके साथ आपका कार्ड लिमिट भी बढ़ाके देगी.

ट्रिक 4 – अपने CIBIL स्कोर/Credit स्कोर को बनाए रखना.

कभी कभी अपने CIBIL स्कोर को बनाए रखने पर भी SBI आपके credit कार्ड की लिमिट बढ़ा सकती है. अपने Credit स्कोर को 750 के उपर बनाए रखना अच्छी बात है. ताकी आपको आसानी से कोई लोन या फिर credit कार्ड मिल सके. फ्री में अपना credit स्कोर कैसे पता करे?.

App के मदद से SBI credit card ki limit kaise badhaye?

हमने आपको नीचे आसान भाषा में कुछ स्टेप बताए है जिनके मदद से आप अपना credit कार्ड लिमिट बढ़ा सकते हो.

  • स्टेप 1 – अगर आपको SMS/email द्वारा credit कार्ड लिमिट बढाने का कोई मेसेज आए तो फिर आप अपने मोबाइल में SBI card app को ओपन करे. अगर आपके पास SBI कार्ड का app नहीं है तो आप उसे install करके और उसमे अपने कार्ड को जोड़े. पता करे की कैसे आप app से अपने SBI card को activate करे.
  • स्टेप 2 – अब app ओपन करने के बाद menu में दिए हुए Men Icon पर क्लिक करे.
  • स्टेप 3 – अब वहां से Service option को चुने.
  • स्टेप 4 – अब नए स्क्रीन पर आपको SBI कार्ड की कई सारी services देखने मिलेगी उसमे से Credit Limit Increase के option को चुने.
  • स्टेप 5 – आपके credit कार्ड का नया लिमिट आपको स्क्रीन पर देखने मिलेगा. terms and condition को पूरा पढ़ने के बाद उसे Accept करे और फिर confirm बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 6 – अब नए स्क्रीन पर आपको आपके SBI कार्ड के नए लिमिट के बारे में एक मेसेज आएगा जिस में एक service नंबर भी दिया होगा. अब स्क्रीन पर दिए हुए OK बटन पर क्लिक करे.

अब आप होम स्क्रीन में जाकर अपने credit कार्ड के बढे हुए लिमिट को देख सकते है.

सारांश

ऊपर दिए गए तरीकों से आप अपने credit card की लिमिट बढ़ा सकते है. अगर आपको SBI credit card ki limit kaise badhaye इसके बारे में किसी भी प्रकार की समस्या है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताये.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top