Canara Bank अपने खाते धारक कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देती है लेकिन उसके लिए आपका मोबाइल नंबर केनरा बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए. अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर नहीं है तो आप बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधा जैसे की मोबाइल बैंकिंग, मिस कॉल बैंकिंग, UPI आधी का लाभ नहीं उठा सकते हो. इस पोस्ट में हमने Canara bank me mobile number kaise register kare इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके देखे. अगर आपको केनरा बैंक में अपना मोबाइल नंबर बदला है तो इसके लिए अलग प्रोसेस है. यह प्रोसेस हमने यह गाइड में बताई है – केनरा बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदले?
Canara bank me mobile number रजिस्टर करने के लिए किन चीज़ो की जरूरत है?
- अगर आप एटिएम जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हो तो आपको एटिएम/डेबिट कार्ड का नंबर और पिन पता होना चाहिए.
- अगर आप बैंक शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हो तो आपको बैंक जाकर एक फॉर्म फिल करना होगा जिसमे आपको आपका अकाउंट नंबर डालना होगा.
Canara bank me mobile number kaise register kare के तरीके?
- एटिएम/ATM के मदद से.
- बैंक शाखा में फॉर्म जमा कर के.
A] ATM के मदद से Canara bank me mobile number kaise register kare?
- स्टेप 1 – केनरा बैंक के नजदीकी एटिएम में जाकर अपना ATM कार्ड डाले.
- स्टेप 2 – अब अपना ATM पिन डाले और फिर Main menu को सिलेक्ट करो.
- स्टेप 3 – अब नए स्क्रीन से Register Mobile Number के option को सिलेक्ट करो.
- स्टेप 4 – अब कीपैड से अपना मोबाइल नंबर डाले.
- स्टेप 5 – अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस है ATM स्क्रीन पर डाले और Confirm बटन को सिलेक्ट करे.
- स्टेप 6 – कुछ ही घंटो के अंदर आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा.
- स्टेप 7 – आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के बाद आपके मोबाइल पर उसका कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.
इन 7 स्टेप को फॉलो करके आप बड़े आसानी से अपने मोबाइल नंबर को केनरा एटिएम में जाकर रजिस्टर कर सकते हो.
ज़रुर पढ़े – केनरा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे?
B] बैंक शाखा में फॉर्म जमा कर के Canara bank me mobile number kaise register kare?
अगर आपके पास एटिएम कार्ड नहीं है तो आप बैंक शाखा में जाकर एक फॉर्म भरके देने पर आपका मोबाइल नंबर केनरा बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर हो जाएगा.
- स्टेप 1 – केनरा बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म मांगे.
- स्टेप 2 – उस फॉर्म में खाते धारक का नाम, अकाउंट नंबर आधी जानकारी भरे.
- स्टेप 3 – अब फॉर्म में दिए हुए “Change mobile number and Update my new mobile number” के option को टिक मार्क करे.
- स्टेप 4 – अब बैंक में जो मोबाइल नंबर आपको रजिस्टर करना है उस है डाले.
- स्टेप 5 – अब फॉर्म के साथ अपने ID proof फोटो कॉपी को लगाए और उस फॉर्म में अपने हस्ताक्षर करे.
- स्टेप 6 – अब उस फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- स्टेप 7 – आपका मोबाइल नंबर 2 दिनों के अंदर केनरा बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर हो जाएगा.
सारांश –
इस पोस्ट में हमने Canara bank me mobile number kaise register kare इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके देखे. अगर आपको इन स्टेप को फॉलो करते समय को परेशानी हो या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.
I am a not atm
khannazZZZZZ @gmail.com
Mera number Mera number amount me laga do Please
Hii