IDBI बैंक अपने खाते धारको को ऑनलाइन बैंकिंग की कई सारी सुविधा देती है. ऑनलाइन बैंकिंग के मदद से खाते धारक कई से भी अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है. ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओ का लाभा उठाने के लिए खाती धारक का मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए. अगर किस ही कारण खाते धारक रजिस्टर मोबाइल नंबर बदल गया या फिर खाते धारक का मोबाइल चोरी होगया तो उसे तुरंत बैंक में अपडेट करना चाहिए वर्ना ऑनलाइन बैंकिंग के सेवाओ को खाते धारक लाभ नहीं उठा सकते है. इस पोस्ट में हमने IDBI bank account ka mobile number kaise badale इसके 2 बड़े आसान तरीके देखे है.
IDBI bank account ka mobile number बदलने के लिए किन चीज़ो की ज़रूरत है?
- एटिएम / डेबिट कार्ड – अगर आप एटिएम जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हो तो आपके पास एटिएम/डेबिट कार्ड होना ज़रुरी है.
- IDBI customer ID, अकाउंट नंबर और खाते धारक का नाम – अगर आप अपना मोबाइल नंबर बैंक शाखा में जाकर अपडेट करना चाहते हो तो आपके पास ये सारी चीज़े होनी चाहिए.
IDBI bank account ka mobile number kaise badale जाने इसके तरीके?
आईडीबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को अलग अलग तरीके दिए है जिससे आप आसानी से अपने अकाउंट में मोबाइल नंबर बदल सकते है.
- तरीका 1 – एटिएम जाकर.
- तरीका 2 – बैंक शाखा में जाकर.
हम यह सभी तरीकों को एक एक कर के विस्तार में जानेंगे.
तरीका 1 – एटिएम जाकर IDBI bank account ka mobile number kaise badale?
- स्टेप 1 – सब से पहले अपने नजदीकी IDBI एटिएम में जाए.
- स्टेप 2 – अब अपना एटिएम कार्ड मशीन में डाल कर अपना पिन डाले.
- स्टेप 3 – अब menu से Service option को सिलेक्ट करो.
- स्टेप 4 – अब Update Mobile number के option को चुनो.
- स्टेप 5 – अब नए स्क्रीन पर अपना नया मोबाइल नंबर डाले और फिर Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 6 – अब दोबारा अपना मोबाइल नंबर डाल कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 7 – अब आपकी request सबमिट हो गई है और 2 दिन के अंदर आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.
तरीका 2 – बैंक शाखा में जाकर IDBI bank account ka mobile number kaise badale?
- स्टेप 1 – अपने IDBI बैंक के शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से KYC अपडेट का फॉर्म मांगे.
- स्टेप 2 – फॉर्म के पहले section में अपने IDBI बैंक अकाउंट का customer id, खाते धारक का नाम और Pan कार्ड नंबर डाले.
- स्टेप 3 – अब फॉर्म के अगले section में आपको सिलेक्ट करना है की आपको आपका पता बदलना है या नहीं. अगर आपको अपने अकाउंट का पता बदलना है तो इस लिंक को ज़रूर पढ़े –
- स्टेप 5 – अब आगे खाते धारक का नाम डाले और फिर नीचे दिए हुए खाली जगह में अपने हस्ताक्षर करे.
- स्टेप 6 – अब ये फॉर्म बैंक अधिकारी के पास जमा करे ताकी वो सारी जानकारी चेक कर सके.
- स्टेप 7 – फॉर्म जमा करने के बाद 24 घंटे के अंदर आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.
सारांश –
इस पोस्ट में हमने IDBI bank account ka mobile number kaise badale इसके 2 बड़े आसान तरीके देखे है. इन दोनों ही तरीके को 10 मिनट के अंदर पुरे किए जा सकते है. अगर आपको इन तरीकों को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.
गचीबोली इंदिरा नगर हनुमान टेंपल
Branch manager,
mera aapse nivedan hai ki mera mobile number and pan card account me up date kare…
aapki mahan daya hogi…
Abhimanyu kumar
account no:- 17021040ZZZZZZZZZ
costumer id:- 972ZZZZ
pan card number:- DAOPA3ZZZZZZ
mera new mobile number:- 9005074237