IDBI नेट बैंकिंग में पासवर्ड कैसे बदले? IDBI net banking me password kaise banaye?( ऑनलाइन तरीका)

IDBI net banking me password kaise banaye

IDBI बैंक भारत में एक बहुत ही लोक प्रिय बैंक है. ये बैंक अपने अपने खाते धारकों को कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देती है. ऐसी ही एक सुविधा है. IDBI बैंक द्वारा दी जाने वाले ऐसी ही एक सुविधा है जिसका का नाम IDBI इंटरनेट बैंकिंग है. अगर आप जानना चाहते हो की आप इंटरनेट बैंकिंग में कैसे रजिस्टर करे तो इस लिंक पर ज़रुर क्लिक करे – IDBI इन्टरनेट बैंकिंग में रजिस्टर कैसे करे. इस पोस्ट में हम IDBI net banking me password kaise banaye इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.

IDBI net banking me password बनाने के लिए किन चीजो की जरुरत है?

  1. IDBI customer ID.
  2. अकाउंट नंबर.
  3. IDBI रजिस्टर मोबाइल नंबर.
  4. डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट.
  5. ATM पिन.

ऑनलाइन तरीके से IDBI net banking me password kaise banaye?

आपको सब से पहले अपने कंप्यूटर के मदद से एक फॉर्म भरना है और इस प्रोसेस को करते समय ज्यादा समय ना गवाए. ज्यादा समय गवाने पर लिंक एक्सपायरी हो जाएगा. हमने नीचे बताए हुए स्टेप को फॉलो करे.

  1. स्टेप 1 – सब से पहले अपने फ़ोन/कंप्यूटर में IDBI नेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे – https://inet.idbibank.co.in
  2. स्टेप 2– अब स्क्रीन पर आए हुए मेसेज से Continue बटन पर क्लिक करे.
  3. स्टेप 3 – अब लॉग इन स्क्रीन से Generate online password के option पर क्लिक करे.click on generate online password in idbi netbanking page
  4. स्टेप 4 – अब नए स्क्रीन पर अपने Customer ID, mobile नंबर और अकाउंट नंबर को डाले और फिर Submit बटन पर क्लिक करे.
  5. स्टेप 5 – अब नए स्क्रीन पर Generate New request के option पर क्लिक करे.
  6. स्टेप 6 – अब अपने डेबिट कार्ड के १६ अंक का डेबिट कार्ड नंबर डाले, एक्सपायरी डेट और एटिएम पिन डाले. अब I agree with the statement इस option पर tick mark करे और Generate OTP के option पर क्लिक करे.
  7. स्टेप 7 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर आपको एक OTP और एक Request ID भी आएगा. अब OTP और Request ID को सही से डाल कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
  8. स्टेप 8 – अगर आपको OTP का मेसेज न आए तो Resend OTP के option पर क्लिक करे.
  9. स्टेप 9 – आपका OTP submit होने के बाद आप अपना IDBI नेट बैंकिंग पासवर्ड और transaction पासवर्ड सेट करे.
  10. स्टेप 10 – अब Confirm बटन पर क्लिक करे और पासवर्ड सेट करे. अब अगले स्क्रीन पर login पर क्लिक करे और अपने IDBI नेट बैंकिंग में लॉग इन करे.

इस तरह आपके IDBI नेट बैंकिंग में ऑनलाइन पासवर्ड बनाने की प्रोसेस पूरी हो जाएगी.

सारांश –

इस पोस्ट में हमने IDBI net banking me password kaise banaye इसके बारे में विस्तार में जाना है. अगर आपको इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो या फिर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

1 thought on “IDBI नेट बैंकिंग में पासवर्ड कैसे बदले? IDBI net banking me password kaise banaye?( ऑनलाइन तरीका)”

error:
Scroll to Top