IDBI डेबिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करे? IDBI debit card ko unblock kaise kare?

IDBI debit card ko unblock kaise kare

IDBI बैंक एक राष्ट्रीयकृत बैंक है. भारत में इसके की सारी शाखाए भी है. यह बैंक अपने खाते धारकों को कई सारी बैंकिंग सुविधा देती है जिसके मदद से खाते धारक कही से ही भी अपने अकाउंट को चला सकते है. इस पोस्ट में हमने IDBI debit card ko unblock kaise kare इसके 3 आसान तरीके देखने वाले है.

IDBI debit card ko unblock करने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?

  1. बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
  2. मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी उस पर बैंक द्वारा आपको कॉल आ सके या फिर बैंक द्वारा भेजा हुआ SMS आपको मिल सके.

IDBI debit card ko unblock karne के तरीके?

मौजूदा समय में IDBI डेबिट कार्ड को अनब्लॉक करने के 3 तरीके है. इस में से 2 तरीके ऑनलाइन है और एक तरीका ऑफलाइन है जिसमे आपको बैंक शाखा में जाना होगा.

  • तरीका 1 – IDBI customer केयर को कॉल करके.
  • तरीका 2  – इंटरनेट बैंकिंग के मदद से.
  • तरीका 3 – बैंक शाखा में जाकर.

हम हर एक तरीकों को नीचे विस्तार में जानेंगे.

तरीका 1 – IDBI customer केयर को कॉल करके IDBI debit card ko unblock kaise kare?

 

  1. अपने रजिस्टर मोबाइल से नीचे दिए हुए नंबर पर कॉल करे.
    • IDBI customer केयर टोल फ्री नंबर – 18002094324 या फिर 1800221070.
    • IDBI डेबिट कार्ड अनब्लॉक फ़ोन नंबर – 800221070
  2. कॉल कनेक्ट होने के बाद IVRS मेनू से Banking account को सिलेक्ट करो.
  3. अब आपको अपने डेबिट कार्ड नंबर और एटिएम पिन को डालना है या फिर आप अपने customer ID और TPIN के मदद से अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हो.
  4. अपना अकाउंट वेरीफाई होने के बाद Unlock IDBI डेबिट कार्ड के option को चुने.
  5. अनलॉक option चुने के बाद एक दिन के अंदर आपका कार्ड unlock हो जाएगा.

तरीका 2 – इंटरनेट बैंकिंग के मदद से IDBI debit card ko unblock kaise kare?

  1. अपने मोबाइल/कंप्यूटर में IDBI इंटरनेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे – https://inet.idbibank.co.in
  2. अब होम पेज से Mail इस option को चुने.
  3. अब आपको जिस डेबिट कार्ड को अनब्लॉक करना है उस डेबिट कार्ड को नंबर डाले.
  4. अब आपकी request भेजने के लिए Send बटन पर क्लिक करे.
  5. Request भेजने के बाद 2 दिन के अंदर आपका कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा.

तरीका 3 – बैंक शाखा में जाकर IDBI debit card ko unblock kaise kare?

  1. अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से IDBI डेबिट कार्ड को अनब्लॉक करने का फॉर्म ले.
  2. अब उस फॉर्म में अपने अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी डाले जैसे की डेबिट कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर आधी.
  3. अब उस फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दो. फॉर्म देने के बाद 2 दिन के अंदर आपका IDBI डेबिट कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा.

सारांश – 

आप बड़े आसानी से अपने घर बैठकर अपने IDBI डेबिट कार्ड को अनब्लॉक कर सकते हो. इस पोस्ट में हमने IDBI debit card ko unblock kaise kare इसके 3 आसान तरीके देखे है. अगर आपको इन तरीकों को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top