भारत ने IDBI बैंक एक बहुत ही लोकप्रिय बैंक है. जिसकी शाखा आज भारत भर में है. IDBI बैंक के खाते धारकों को अगर किसी कारण बैंक में रजिस्टर किए हुए पता बदलना है तो वो अब बड़े आसानी से बदल सकते है. इस पोस्ट में हमने IDBI bank me Address change kaise kare इसके बारे में विस्तार में जाना है.
IDBI bank me Address change करने के लिए किन चीज़ो की ज़रूरत है?
- अकाउंट नंबर – आपको आपके अकाउंट का पूरा अकाउंट नंबर पता होना चाहिए. आपको आपका अकाउंट नंबर आपके पासबुक पर मिलेगा.
- खाते धारक का पूरा नाम – आपको खाते धारक का पूरा नाम पता होना चाहिए.
- Customer ID – आपको IDBI बैंक अकाउंट का Customer ID पता होना चाहिए.
- PAN कार्ड नंबर – आपको अकाउंट से लिंक किया हुआ PAN नंबर पता होना चाहिए.
- Address Proof – IDBI address change form के साथ आपको address proof document जोड़ना है.
- पासपोर्ट साइज़ फोटो.
IDBI बैंक अकाउंट में पता बदलते वक्त किन डॉक्यूमेंट का होना ज़रूरी है.
IDBI बैंक अकाउंट में पता बदल ते समय नीचे दिए हुए लिस्ट से कोई भी एक document के फोटो कॉपी आपको बैंक में देनी होगी.
- पासपोर्ट.
- ड्राइविंग लाइसेंस.
- वोटिंग कार्ड.
- आधार कार्ड.
- मैरिज सर्टिफिकेट/निकाह नाम पत्र. ( जिस में आपके पति या पत्नी के नाम का identity प्रूफ हो)
- किस ही भी सरकारी मान्य दस्तावेज़ जिसमे आपका पता बताया हो.
- किसी भी प्राइवेट लिमिटेड या फिर पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा आपका वेरीफाई किया हुआ आपका address का प्रमाण पत्र.
- बिजली का बिल/टेलीफोनिक बिल/पोस्टपेड मोबाइल बिल.
- LIC पॉलिसी और उसकी रिसीट.
- बैंक अकाउंट/क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट या फिर पासबुक के पहला पेज.
- किसी नगरपालिका का बिल.
- राशन कार्ड.
- NREGA जॉब कार्ड.
- अगर आप किसी गाँव या छोटे शहर में रहते हो तो किस ही भी सरकार मान्य अधिकारी जैसे के ग्रामसेवक, तलाठी या फिर कोई भी सरकार मान्य अधिकारी से आप अपने एड्रेस प्रूफ का मान्यता पत्र ले सकते हो.
आईडीबीआई बैंक में पता कैसे बदले? IDBI bank me Address change kaise kare?
मौजूदा समय में IDBI बैंक Address change karne का कोई ऑनलाइन तरीका नहीं है. आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ही इस है बदलना होगा.
- IDBI address चेंज फॉर्म को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करे और उस फॉर्म की एक प्रिंट ले – https://www.idbibank.in/pdf/Customer-Information-Updation-Form-for-KYC.pdf
- अब फॉर्म में अपने सारी जानकारी सही से डाले जैसे की customer ID, खाते धारक का नाम, पैन कार्ड नंबर.
- अब निचे दिए हुए इस option पर tick करे “I wish to change my address/contact details as below”
- अब अपना नया पता सही से लिखे जिस में आप अपने फ्लैट का नंबर, बिल्डिंग का नाम, अपना शहर ये सारी जानकारी डाले.
- आप अपना मौजूदा मोबाइल नंबर और Email ID भी इस फॉर्म में डाले. (अगर आप अपना मोबाइल नंबर या फिर Email ID बदलना चाहते हो तो आप इस फॉर्म में उसे भी बदल सकते हो.
- अब अपना पूरा नाम और बैंक में रजिस्टर किए हुए हस्ताक्षर करे.
- अब Address प्रूफ के लिए आप जो document सबमिट करने वाले हो उसका पूरा नाम लिखे.
- अब फॉर्म में जहाँ पर हस्ताक्षर करने कहा है वह पर हस्ताक्षर करे और address प्रूफ का एक झेरॉक्स उस फॉर्म के साथ लगाए. (उस address प्रूफ के झेरॉक्स कॉपी पर अपना हस्ताक्षर ज़रुर करे.
- अब फॉर्म में अपना पासपोर्ट साइज़ का फोटो लगाए. (और उस फोटो पर अपने हस्ताक्षर करे आधे फोटो पर और आधे फॉर्म पर)
- अब उस फॉर्म को IDBI बैंक के शाखा में जाकर बन अधिकारी के पास जमा करे.
- बैंक अधिकारी आपकी सारी जानकारी वेरीफाई करेगा.
- फॉर्म बैंक में जमा करने के 5 दिनों के अंदर आप पुराना पता बदल दिया जाएगा.
इस तरह आप बड़े आसानी से एक फॉर्म भर कर IDBI बैंक अकाउंट का पता बदल सकते हो.
सारांश –
हमने इस पोस्ट में IDBI bank me Address change kaise kare इसके बारे में विस्तार में जाना है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रुर पूछे.