अगर आपका HDFC बैंक में खाता है तो बैंक से दी जाने वाली digital सेवाओं का इस्तेमाल कर के आप अपने HDFC bank account को आसानी से manage कर सकते है. अब आप HDFC bank account का statement भी अपने फ़ोन से ही निकाल सकते है. यह लेख में हम जानेगे की कैसे आप HDFC बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकल सकते है. HDFC Bank ka statement kaise nikale के बारे में पूरी जानकारी step by step तरीके से आसान शब्दों में बताई गई है.
HDFC bank statement download करने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर अपने पास रखे.
- HDFC बैंक इंटरनेट बैंकिंग का Customer ID (या यूजर आईडी) और पासवर्ड.
- HDFC मोबाइल App का Login PIN या पासवर्ड.
- Statement PDF फाइल में होगा. इसे ओपन करने के लिए कोई भी एक PDF Viewer App अपने फ़ोन या कंप्यूटर में download कर के रखे (जैसे adobe PDF viewer).
यह सभी चीज़े अगर आपके पास है तो आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट का statement निकाल सकते है.
HDFC बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? HDFC bank ka statement kaise nikale hindi me jankari
फ़िलहाल 3 तरीकों से आप आसानी से अपना statement download कर सकते है.
- HDFC Bank Mobile App के जरिए.
- HDFC इंटरनेट बैंकिंग की मदद से.
- Email statement को सब्सक्राइब कर के.
हम यह सभी तरीके विस्तार में जानेंगे –
तरीका १ – HDFC App की मदद से HDFC bank ka statement kaise nikale?
नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करे –
- सब से पहले अपने फ़ोन में HDFC bank Mobile banking App को download करे.
- अब आपको बैंक app पर रजिस्टर करना है. रजिस्टर करने के लिए Customer ID और अपना मोबाइल नंबर साथ में रखे.
- रजिस्टर होने के बाद app में लॉग इन करे.
- होम स्क्रीन से account balance पे क्लिक करे.
- अगले पेज में Statement ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब आप अपने account का mini statement देख सकते है.
- इसी पेज से ‘Request Statement‘ बटन पर क्लिक करे.
- अब popup window से download ऑप्शन को चुने और Duration में statement कब से कब तक चाहिए यह चुने.
- Format में PDF चुने और आखरी में CONFIRM बटन पर क्लिक करे.
- अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में अब statement download हो जाएगी.
- फ़ोन या कंप्यूटर download folder में जा कर hdfc pdf statement को ओपन करे. (PDF देखने के लिए PDF viewer App जैसे Adobe PDF Viewer का इस्तेमाल करे).
तरीका २ – इंटरनेट बैंकिंग की मदद से HDFC bank ka statement kaise nikale?
अगर आपके पास HDFC app नहीं है तो HDFC Internet Banking के जरीए आप आसानी से अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है.
- अपने कंप्यूटर या फ़ोन के browser में HDFC net banking की website खोले – https://www.hdfcbank.com/
- LOGIN बटन पर क्लिक करे और अपना customer ID और Password सही सही दर्ज करे.
- लॉग इन होने के बाद होमपेज से ‘Account Summary‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.
- अब Enquire ऑप्शन पे क्लिक करे और sub-menu से ‘Account Statement – Last 10 years‘ ऑप्शन पे क्लिक करे.
- नए पेज से अपना HDFC account चुने statement का पहला तारीख और आखरी तारीख चुने.
- अब Continue बटन पर क्लिक करे.
- कुछ ही क्षणों में आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पे HDFC के द्वारा ईमेल statement भेज दिया जाएगा.
- ईमेल को खोले और statement download करे. PDF फॉर्मेट में download की हुई statement को खोलने के लिए आपको pdf viewer की ज़रूरत होगी.
- Statement ओपन करने के किए आपको पासवर्ड की ज़रूरत पड़ेगी. यह पासवर्ड किस प्रकार का बनेगा इसके बारे में ईमेल में बताया गया है.ईमेल को ध्यान से पढ़े और पासवर्ड सही सही डाले. ( या फिर लेख के निचले विभाग में बताया गए जानकारी से आप अपना पासवर्ड पता कर सकते है).
ज़रूर पढ़े – HDFC का mini statement कैसे निकाले?
तरीका ३ – HDFC बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए Email statement Registration करे.
monthly statement statement को सबस्क्राइब करने से HDFC statement email पे प्राप्त कर सकते है. इससे आपको हर महीने का statement आपके ईमेल पे मिलता रहेगा और आप इसे कभी भी download कर के उपयोग में ला सकते है.
- इंटरनेट बैंकिंग website को अपने फ़ोन/कंप्यूटर में ओपन करे –
- अब आपका यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करे और लॉग इन कर ले.
- अब मेन menu से अब Request ऑप्शन पे क्लिक करे और फिर ‘Email Statement Registration‘ के ऑप्शन को चुने.
- नए पेज से अपना account नंबर चुने और अपना registered email id दर्ज करे.
- अब terms and conditions के statement को पढ़े और Accept करे.
- अब आपको हर महीने में email statement मिलते रहेगा.
- PDF ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड दर्ज करना पड़ेगा. यह पासवर्ड का फॉर्मेट आपको ईमेल में मिल जाएगा.
HDFC Bank statement का पासवर्ड क्या है?
- मोबाइल app से download किया हुआ pdf statement को कोई पासवर्ड नहीं लगता.
- लेकिन नेट बैंकिंग से download किया हुआ और ईमेल से प्राप्त हुआ email statement को ओपन करने के लिए पासवर्ड चाहिए और यह पासवर्ड आपका customer ID है. जाने HDFC customer id कैसे पता करे.
सारांश –
हमें आशा हा की आपको यह लेख से HDFC bank ka statement kaise nikale इसके बारे में सभी जानकारी मिली होगी. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या या शुजाव है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताए.