HDFC बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? HDFC Bank ka mini statement kaise nikale? सिर्फ 5 मिनट में

HDFC Bank ka mini statement kaise nikale1

HDFC Bank आपने customers को अपना अकाउंट आसानी से मैनेज करने के लिए डिजिटल बैंकिंग की  सुविधा देते है यहाँ पर आपको कई सारे option मिलते है जैसे के आपने अकाउंट मे बैलेंस चेक करना, mini statement पाना,  debit card मैनेज करना, पैसे ट्रान्सफर करना,  ATM PIN बदली करना आदी काम कर सकते है. इस लेख मे हम HDFC Bank ka mini statement kaise nikale इसके बारे में डिटेल्स मे देखेंगे.

Phone से HDFC बैंक का mini statement निकालने के लिए किन चीज़ो की ज़रूरत है?

  1. HDFC Customer ID या Internet banking User ID.
  2. HDFC net बैंकिंग का password.
  3. बैंक के साथ रजिस्टर्ड किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.
  4. HDFC मोबाइल App से mini statement पाने के लिए आपके पास Quick Access PIN होना चाहिये.

अपने Phone से  HDFC बैंक का mini statement कैसे निकाले? HDFC Bank ka mini statement kaise nikale हिंदी में पूरी जानकारी

HDFC अकाउंट  का mini statement निकालने के ४ तरीके है –

  1. SMS द्वारा.
  2. मिस कॉल देकर.
  3. HDFC mobile App के सहारे.
  4. HDFC internet banking के मदद से.

सभी तरीकों को हम विस्तार में जानेंगे.

Method 1 – SMS द्वारा HDFC अकाउंट  का mini statement कैसे निकाले?

आपको आपके आखिर के  ३ transactions SMS द्वारा मिल सकते है उसके लिए आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजना है

  1. आपने फ़ोन मेMessaging App के द्वारा  new SMS create करे.
  2. टाइप करे TXN और उसे ५६७६७१२ यह नंबर पर मेसेज करे.
  3. याद रखे ये मेसेज के लिए आपको पैसे लगेंगे ( कुछ ३ रु हर एक मेसेज पर) message करने से पहले एक बार जरूर देखे ले के आपके पास पर्याप्त main बैलेंस है.
  4. कुछ ही सेकंड मे आपको एक रिप्लाई SMS आएगा उस मेआपको HDFC बैंक के आखिर के ३ transactions का mini statement मिलेगा.

Method 2 – Missed कॉल से HDFC Bank ka mini statement kaise nikale?

  1. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से डायल करे –
    HDFC बैंक mini statement Missed call नंबर – १८००२७०३३५५ 
  2. कॉल आटोमेटिक डिसकनेक्ट होने तक रुक जाए.
  3. कुछ ही सेकंद मेआपको SMS द्वारा आपके आखिर के  ३ transactions का mini statement मिलेगा.

Method 3 – Mobile banking App HDFC Bank का mini statement कैसे निकाले ?

  1. HDFC Mobile banking App आपने फोने मेinstall करे.

    Install HDFC Mobile App for Android

    Install HDFC Mobile App for iOS

  2. HDFC App में रजिस्टर करने के लिए आपको mobile number में प्राप्त ही OTP से वेरीफाई करे.
  3. आप HDFC Quick Access PIN बना सकते हो जिससे  की आप हर बार आसानी से app मेलॉग इन कर सकते हो.
  4. जब आप App मे लॉग इन करोगे  तब आप को अकाउंट नंबर पर click करना है वहा पर आपको आपका आपका अकाउंट बैलेंस दिखेगा.
  5. अब नए पेज पर ‘Statement option’ पर click करना है.tap on statement option in hdfc app
  6. अब आपको आपके पुराने सब transaction यहा पर देखने मिलेंगे.
  7. आप ये Statement Download भी कर सकते है उसके लिए आपको ‘Request statement‘ बटन पर click करना है.

Method 4 – इंटरनेट बैंकिंग से HDFC Bank का mini statement कैसे निकाले ?

  1. Customer id/username और Password के मदद से HDFC bank के इंटरनेट बैंकिंग मेलॉग इन करे –  https://www.hdfcbank.com/
  2. आपको जिस account number का mini statement निकालना है उस अकाउंट नंबर पर click करे.click on account number in hdfc net banking
  3. नए स्क्रीन पर आपको आपके अकाउंट के लास्ट 10 transaction देखने मिलेंगे.

ज़रूर पढ़े – HDFC बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? HDFC bank ka statement kaise nikale?

सारांश –

यह गाइड में हमने देखा की हम आसानी से HDFC Bank ka mini statement SMS द्वारा, मिस कॉल द्वारा, HDFC mobile App के सहारे और  HDFC internet banking के मदद से कैसे निकाल सकते है. अगर आपके पास इन्टनेट बैंक का एक्सेस नहीं है तो आप HDFC ATM जा कर भी mini statement निकाल सकते है.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top