एसबीआई एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे? SBI ATM Card number kaise dekhe?

SBI ATM Card number kaise dekhe

एसबीआई के पास उनके बैंकिंग इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग एप में कई विकल्प हैं। इन विकल्पों के साथ, आप अपने फ़ोन से डिजिटल बैंकिंग कर सकते हैं जैसे कि एसबीआई एटिएम सक्रिय करना, पिन ऑनलाइन जनरेट करना, एसबीआई एटिएम कार्ड को ब्लॉक करना और कई और। इस लेख में, हम एसबीआई एटिएम कार्ड नंबर कैसे पता करे (SBI ATM Card number kaise dekhe) इसके बारे में विस्तार में जाना.) इसके बारे में विस्तार में जानेंगे और यह भी देखेंगे की ऑनलाइन कार्ड डिटेल देखना संभव है या नहीं.

SBI में वर्चुअल डेबिट कार्ड को कैसे देखें? SBI ATM Card number kaise dekhe?

आप सिर्फ एसबीआई वर्चुअल कार्ड का नंबर ऑनलाइन देख सकते है. Physical card का नंबर देखने के लिए SBI एप में या नेट बैंकिंग में फ़िलहाल कोई विकल्प नहीं है

वर्चुअल कार्ड का नंबर देखने के लिए यह स्टेप्स का अनुसरण करे –

  1. Yono Lite App को फोन में खोले.
  2. अब MPIN दर्ज कर के App में लॉग इन कर ले.
  3. Dashboard में ‘Manage Cards‘ विकल्प को चुने.tap on manage cards in yono lite app
  4. अगले पेज से ‘View/Manage Card’ को चुने.yono lite me view card option chune
  5. अब अगले पेज से ‘Virtual Debit Cards‘ को चुने.yono lite app me virtual debit card ko chune
  6. अब View Virtual Card को चुने.yono lite app me view virtual card option chune
  7. अगले स्क्रीन से अब अपना अकाउंट नंबर चुने और अपना वर्चुअल कार्ड चुने.
  8. अब स्क्रीन से View Masked Details बटन पे क्लिक करे.
  9. अगले पेज में अब आपको OTP पुचा जायेगा. रजिस्टर मोबाइल नंबर पे प्राप्त हुआ OTP यहाँ दर्ज करे.
  10. अब आपके स्क्रीन पे कार्ड नंबर दिख जायेगा.yono lite app me sbi atm card number dekhe

इसी तरह आप आसानी से सबी एटीएम का नंबर पता कर सकते है.

भौतिक कार्ड से एसबीआई एटिएम नंबर कैसे देखे?

sbi debit card

एसबीआई कार्ड के सामने वाले साइड पे आपको १६ अंक दिखाए जायेंगे. यह अंक आपके एटिएम का नंबर है. इसी साइड में आपको एक्सपायरी डेट दिखाई देगी जो को DD/MM format में होगी. कार्ड के पीछे आपको 3 अंक दिखाई देंगे, यह अंक को CVV कहते है. यह भी आपको ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के समय दर्ज करना पड़ता है.

आपको PoS transaction पे सिर्फ PIN की जरुरत पड़ती है लेकिन Online transaction करने के लिए आपको एटीएम कार्ड नंबर, Expiry Date, CVV और OTP की जरुरत पड़ती है. भौतिक कार्ड के जरिये ही आप ऑनलाइन लेनदेन कर पाएंगे.

यह भी पढ़े – SBI एटिएम पिन कैसे बदले?

कृपया ध्यान दे की किसी को भी आप अपने कार्ड का नंबर या CVV न दे. और मोबाइल पे प्राप्त हुआ OTP भी किसी को न बताये. ऐसा करने पर आपके खाते में से पैसे निकल सकते है और फ्रॉड हो सकता है.

ऑनलाइन लेन-देन करने से पहले, आपको इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल एप का उपयोग करके ऑनलाइन लेन-देन को सक्षम करना होगा। हम देखेंगे कि इसे कैसे करना है। –

एसबीआई डेबिट कार्ड पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन इनेबल कैसे करें?

हम इंटरनेट बैंकिंग का तरीका देखेंगे –

  1. एसबीआई नेट बैंकिंग वेबसाइट को अपने कंप्यूटर/smartphone ब्राउज़र पर खोले – https://www.onlinesbi.sbi/
  2. लॉग इन बटन पर क्लिक करें और यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें।
  3. अगली पेज पर, अपने कंप्यूटर पर तत्काल ओटीपी एंटर करें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
  4. मेन मेन्यू से ‘ई-सर्विसेज‘ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. नए पेज से ‘एटीएम कार्ड लिमिट/यूसेज/चैनल‘ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें और फिर लिस्ट से डेबिट कार्ड नंबर सेलेक्ट करें।
  7. अब सर्विस टाइप को ‘चेंज चैनल टाइप‘ ऑप्शन सेलेक्ट करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  8. नए पेज पर ‘सीपीएन चैनल‘ ऑप्शन सेलेक्ट करें और इनेबल करें।
  9. पीओएस ट्रांजैक्शन इनेबल करने के लिए ‘पीओएस चैनल‘ सेलेक्ट करें और इनेबल करें।
  10. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। यह ओटीपी को दर्ज करके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन इनेबल करें।

हो गया! अब आप अपने कार्ड को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लिंक से एसबीआई डेबिट कार्ड पर ऑनलाइन लेनदेन सक्षम करने के अन्य तरीके पढ़ें।

सारांश –

हमने यह लेख में एसबीआई एटिएम कार्ड का नंबर कैसे देखे (SBI ATM Card number kaise dekhe) इसके बारे में विस्तार में जाना. हमने यह भी देखा की आप ऑनलाइन आपका कार्ड नंबर देख नहीं सकते और कार्ड डिटेल देखने के लिए आपके पास भौतिक कार्ड होना ज़रुरी है. अगर आपको यह लेख में दी गई जानकारी के बारे में आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

2 thoughts on “एसबीआई एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे? SBI ATM Card number kaise dekhe?”

  1. मुझे आपका यह ब्लॉग बहुत पसंद आया जिसमे आपने मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये की जानकारी सही जानकारी दी है मुझे काफी परेशानी हो रही थी की मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाया जा सकता है लेकिन आपका यह आर्टिकल पड़ने के बाद सभी प्रॉब्लम खत्म हो गई मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाएं

error:
Scroll to Top