HDFC Bank आपने customers को अपना अकाउंट आसानी से मैनेज करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देते है. यहाँ पर आपको कई सारे option मिलते है जैसे के fund ट्रान्सफर, UPI पेमेंट, रीचार्ज & बिल पेमेंट, अपडेट KYC डिटेल्स, मैनेज fund/mutual fund और बहुत सारे.
पर आप जब अपना HDFC मोबाइल app ओपन करते हो तब आपको हर बार अपना इंटरनेट बैंकिंग password डालना पड़ता है. हर बार पासवर्ड डालना रिस्की है क्यो की अगर किसी ने आपका password देखा लिया तो आपके अकाउंट का access उसको चला जाएगा. इस के बदले आप app लॉग इन के लिए बॉयोमीट्रिक प्रमाणीकरण या Quick एक्सेस पिन का उपयोग कर सकते है. इस लेख मे हम देखेंगे के कैसे हम HDFC Quick Access PIN kaise change kare और fingerprint प्रमाणीकरण कर सकते.
HDFC Quick Access PIN बदलने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- HDFC customer ID.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर.
- HDFC Debit Card ATM PIN और expiry डेट.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर active होना चाहिए और उस पर SMS द्वारा OTP प्राप्त होना चाहिए.
HDFC मोबाइल एप्लीकेशन में HDFC Quick एक्सेस पिन कैसे रजिस्टर करे? HDFC Quick Access PIN kaise change kare?
नीचे डी गयी स्टेप्स का अनुकरण कर के आप आसानी से अपना quick access pin बनान सकते है या बदल सकते है.
- Step1: अपने मोबाइल मे HDFC Mobile Banking App ओपन करे. – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.snapwork.hdfc&hl=en
- Step2: Main स्क्रीन पर Forgot Login PIN पर click करे.
- Step3: अब नए स्क्रीन पर अपना HDFC customer ID और रजिस्टर मोबाइल नंबर डाल कर Continue बटन पर click करे.
- Step4: आपके मोबाइल पर SMS द्वारा आया हुआ OTP डाले.
- Step5: अब App आपका OTP को verify करेगी, और verification पूरा होने पर आप debit card को select कर सकते हो और अपना debit card pin, expiry date डाल सकते हो.
- Step6: अब नेक्स्ट स्टेप मे आप अपना ४ अंक का PIN सेट कर सकते हो.
- Step7: इसी स्क्रीन पर Enable Fingerprint को ON करे और अगले पेज से सेंसर को फिंगर लगा कार आप को प्रमाणित करे.
अब आप HDFC मोबाइल app में लॉग इन आपके quick access pin या fingerprint प्रमाणीकरण के मदद से कर सकते हो.
ज़रूर पढ़े – HDFC Bank मे ईमेल आईडी कैसे चेंज करे? HDFC bank me email id kaise change kare?
सारांश–
इस लेख मे हमने कुछ आसान स्टेप से HDFC Quick Access PIN kaise change kare सकते है यह देखा. आपको कुछ भी doubt/परेशानी है तो आप नीचे comment कर के पूछ सकते हो.