एचडीएफसी बैंक में अगर आपका खाता है तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी है. यह लेख में हमने बेनेफिशरी कैसे जोड़ते है इसके बारे में विस्तार में बताया है. लेख में HDFC bank me beneficiary kaise add kare इसके दो तरीके को विस्तार में बताया है.
HDFC बैंक में बेनेफिशरी ऐड करके समय किन चीजो की ज़रूरत है?
- HDFC customer id.
- HDFC बैंक इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड. पता करे की HDFC नेट बैंकिंग में रजिस्टर कैसे करे.
- बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपको पता होना चाहिए, ताकी बैंक द्वारा SMS से भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.
- बेनेफिशरी का अकाउंट नंबर, IFSC कोड और शाखा पता होनी चाहिए.
- बेनेफिशरी मोबाइल नंबर और MMID आपको पता होना चाहिए अगर आपको बिना बेनेफिशरी add किए पैसे भेजने है.
ऑनलाइन तरीके से HDFC bank me beneficiary kaise add kare?
मोजुदा समय में बेनेफिशरी जोड़ने के 2 तरीके है.
- इंटरनेट बैंकिंग के मद्दद से.
- मोबाइल App के द्वारा.
हम हर एक तरीके को विस्तार में देख्नेगे.
A] इंटरनेट बैंकिंग के मदद से HDFC bank me beneficiary kaise add kare?
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस नहीं है तो यह लेख से रजिस्टर कर ले – HDFC में नेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करे?
- अपने मोबाइल/कंप्यूटर में HDFC इंटरनेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- अब Customer ID या फिर User ID डाल कर Login बटन पर क्लिक करे.
- अपना इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड डाले और Secure Access image और मेसेज को confirm करे. उसके बाद Login बटन पर क्लिक करके अपने अकाउंट का एक्सेस पाए.
- अब main menu से Funds Transfer के option को क्लिक करे.
- अब नए पेज पर से आपको Third party Transfer Service में रजिस्टर करना है. अगर आपने अभी तक इस है नहीं किया है तो नेट बैंकिंग सेHDFC बैंक में Third party transfer service में रजिस्टर करे.
- एक बार आपने TPT service और Secure Access फीचर को activate कर दिया फिर आप बैंक में बेनेफिशरी कभी भी जोड़ सकते है. उसके लिए आपको बाए और दिए हुए menu से Request इस option को चुना है.
- अब Sub menu से Add a beneficiary के option पर क्लिक करे.
- अब बेनेफिशरी के बैंक प्रकार को चुनो और फिर GO बटन पर क्लिक करे.
- अब नए पेज पर बेनेफिशरी के डिटेल्स को डाले-
- अकाउंट नंबर – अब बेनेफिशरी के अकाउंट नंबर या फिर क्रेडिट कार्ड नंबर आपको पता होना चाहिए.
- अकाउंट टाइप – आपको बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना होगा जैसे की सेविंग,करंट या फिर लोन अकाउंट को सिलेक्ट करना है.
- IFSC कोड – अब आपको “Click Here” इस को सिलेक्ट करना है और आपको बेनेफिशरी के बैंक का IFSC कोड डालना है. अगर आपको IFSC कोड पता नहीं है तो आपको इस ही पेज में देखा कर अपने बैंक शाका पता कर सकते हो.
- बेनेफिशरी का नाम – आपको यहाँ पर बेनेफिशरी के नाम को डालना है.
- Email ID – अगर आपको बेनेफिशरी का email पता है तो आप उसे यहाँ पर डाल सकते हो.
- अब आखरी में Add बटन पर क्लिक करो ताकी बेनेफिशरी डिटेल्स Submit हो जाए.
- अब आपको एक नया मेसेज आएगा उसमें बेनेफिशरी के ट्रान्सफर लिमिट को देखने मिलेगा.
- सारी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करो.
- नए पेज पर मोबाइल नंबर के option को tick करो और फिर Continue बटन पर क्लिक करो.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर आपको एक OTP आएगा. उस है स्क्रीन पर डाल कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- इस तरह HDFC बैंक में अकाउंट सफलतापूर्वक ऐड हो गया है और बैंक के पास ये डिटेल वेरीफाई करने के लिए गए है. आपको नए ऐड हुए अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए 30 मिनट रुकना होगा.
इसी तरह आप आसानी से नेट बैंकिंग से बेनेफिशरी ऐड कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी बैंक में पता कैसे बदले?
B] HDFC App के मदद से HDFC bank me beneficiary kaise add kare?
- अपने मोबाइल में HDFC app को डाउनलोड करे.
- अब HDFC customer ID और पासवर्ड के मदद से app में Login करे.
- अब Menu icon पर क्लिक करके Pay इस option को सिलेक्ट करो.
- अब submenu से Money transfer के option को चुनो.
- अब नए स्क्रीन से Add new payee के option को चुनो.
- अब नए पेज से ट्रान्सफर टाइप को सिलेक्ट करो.अगर आपको बेनेफिशरी के बैंक अकाउंट को add करना है तो Bank Account को सिलेक्ट करो, और अगर आपको क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स को add करना है तो Indian Credit cards इस option को चुनो.
- अगली स्टेप है अकाउंट केटेगरी को सिलेक्ट करने की, अगर बेनेफिशरी का बैंक अकाउंट HDFC बैंक में है तो HDFC Bank Account को चुनो और अगर उसका अकाउंट किस ही और बैंक में है तो Non HDFC Account in India के option को चुनो.
- अब बेनेफिशरी के अकाउंट डिटेल्स को डालो जैसे की उसका नाम, अकाउंट नंबर, अकाउंट टाइप, IFSC कोड. ये सारी जानकारी डालने के बाद Continue बटन पर क्लिक करे.
- अब नए पेज पर आपने डाली हुए सारी डिटेल्स को वेरिफीय करे और फिर Confirm बटन पर क्लिक करो.
- नए पेज पर मोबाइल नंबर के option को tick करो और फिर Continue बटन पर क्लिक करो.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर आपको एक OTP आएगा.उस है स्क्रीन पर डाल कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- इस तरह HDFC बैंक में अकाउंट सफलतापूर्वक ऐड होगया है. आपको नए ऐड हुए अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए 30 मिनट रुकना होगा.
ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
HDFC बैंक में बेनेफिशरी एक्टिवेशन टाइम कितना है?
HDFC बैंक में बेनेफिशरी डिटेल्स add करने के बाद 30 मिनट के अंदर वो activate हो जाएगा. नए add किए हुए बेनेफिशरी को पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको 30 मिनट रुकना होगा.
अगर आपको बेनेफिशरी को बिना रुके तुरंत पैसे भेजने है तो इस लेख को पूरा पढ़े. हमने आगे बताया है की कैसे आप बिना रुके बेनेफिसिअरी को तुरंत पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो.
एचडीएफसी नए बेनेफिशरी का कुलिंग पीरियड कितना है?
नया बेनेफिशरी एड करने के बाद आपको २४ घंटे तक रुकना होगा. उसके बाद आप फुल लिमिट तक पैसे भेज सकते है. २४ घंटे के अन्दर अगर आपको पैसे भेजने हो तो उसके लिमिट नीचे दिए है.
HDFC बैंक में नए add किए हुए बेनेफिशरी को कितना पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो?
HDFC बैंक द्वारा नए add किए हुए बेनेफिशरी को पैसे ट्रान्सफर करने की कुछ लिमिट बैंक ने रखी है ताकी अगर beneficary add करते समय कोई गलती हो गई है तो आपको कम से कम नुकसान हो.
बेनेफिशरी add करने के बाद पहले 24 घंटे के अंदर आप सिर्फ इतने ही पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो-
- आपको बेनेफिशरी ऐड करने के बाद ३० मिनट तक रुकना होगा.
- पहले २४ घंटे में आप IMPS द्वारा आप 25,000/- तक पैसे भेज सकते है.
- पहले २४ घंटे में आप NEFT द्वारा 50,000/- तक पैसे भेज सकते है.
- RTGS द्वारा २४ घंटे के अन्दर आप RTGS नहीं कर सकते.
- अगर आपने २४ महीने में बेनेफिशरी के अकाउंट में कोई भी ट्रान्सफर नहीं किया हो तो वह deactivate हो जायेगा.
सारांश –
HDFC में बेनेफिशरी जोड़ना बेहद ही आसान है. हमने यह लेख में २ आसानतरीकों से HDFC bank me beneficiary kaise add kare इसके बारे में सिखा. अगर आपको लेख में दिए गए जाकारी के बारे में किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर पढ़े.