HDFC बैंक अपने खाते धारको को कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा देती है. डिजिटल बैंकिंग के मदद से आप कई सारी बैंकिंग के काम अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बड़े आसानी से अपने अकाउंट/लोन/क्रेडिट/कार्ड के सारे काम कर सकते हो. अगर आपके पास HDFC इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप इंटरनेट और मोबाइल app के मदद से बैंक के हर काम कर सकते हो.
हमने इस लेख में HDFC bank net banking registration kaise kare इसके 3 आसान तरीके देखे है जिसके लिए आपको बैंक शाखा में जाने की कोई ज़रूरत नहीं है.
HDFC bank net banking registration करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- HDFC customer ID – आपको आपके HDFC अकाउंट/Credit कार्ड/लोन अकाउंट का customer ID पता होना चाहिए. पता करे की HDFC अकाउंट का customer ID कैसे पता करे.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर – बैंक में रजिस्टर किया हुवा मोबाइल नंबर आपको पता होना चाहिए.
- आपका मोबाइल नंबर active होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा भेजा हुवा OTP आपको मिल सके.
- बैंक में रजिस्टर Email ID – आपके पास बैंक में रजिस्टर किए हुए email id का access होना चाहिए ताकी आपको OTP मिल सके.
एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे? HDFC bank net banking registration kaise kare?
मोजुदा समय में नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के 2 तरीके है.
- HDFC वेबसाइट के सहारे.
- HDFC मोबाइल App के मदद से.
A] वेबसाइट के सहारे HDFC bank net banking registration kaise kare?
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर में HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के वेबसाइट को ओपन करे- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/registrationUsingOTP.htm
- स्टेप 2 – अब पेज में अपने HDFC customer ID को डाल कर Submit बटन पर क्लिक करे. अपने HDFC अकाउंट का customer ID पता करे.
- स्टेप 3 – अब नए पेज पर CAPTCHA कोड को सही से डाले और अपने नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को शुरू करे.
- स्टेप 4 – अब स्क्रीन पर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले.
- स्टेप 5 – नंबर को Confirm करके Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 6 – अब आपको SMS द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा.
- स्टेप 7 – अब OTP को डाल कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 8 – अब आपके अकाउंट के साथ जो डेबिट कार्ड लिंक है उसे सिलेक्ट करे और फिर Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 9 – अब नए पेज पर डेबिट कार्ड की जानकारी डाले जैसे की डेबिट कार्ड नंबर, expiry डेट और डेबिट कार्ड पिन.
- स्टेप 10 – अब अपने HDFC नेट बैंकिंग के पासवर्ड को भो डाले ताकी आप अपने नेट बैंकिंग में लॉग इन कर सके.
- स्टेप 11 – पासवर्ड को सही फॉर्मेट में दुबारा डालकर Confirm पर क्लिक करे.
इस तरह आपने अपने HDFC नेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर लिया और आप उसमे अपने customer ID और पासवर्ड के मदद से लॉग इन कर सकते हो.
B] बिना डेबिट कार्ड के HDFC bank net banking registration kaise kare?
अगर आपके पास डेबिट कार्ड डिटेल्स नहीं हैं या फिर आपको अभी तक डेबिट कार्ड मिला ही नहीं है तो आप इस प्रोसेस को फॉलो करके अपने HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हो.
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर में HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के वेबसाइट को ओपन करे – https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- स्टेप 2 – अब पेज में अपने HDFC customer ID को डाल कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 3 – अब नए स्क्रीन पर आपको आपका पासवर्ड डालना है लेकिन अभी आपके पास पासवर्ड न होने के कारण आपको – Forgot password/IPIN पे option पर क्लिक करना है.
- स्टेप 4 – अब नए पेज पर वापस अपने Customer ID को डाल कर GO बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 5 – अब नए पेज से SMS या फिर Email द्वारा OTP प्राप्त करने के method को चुने और अपने captcha कोड को सही से डाले.
- स्टेप 6 – अब नए पेज पर बैंक में रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर को डाले और Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 7 – अब आपके मोबाइल नंबर और Email ID पर एक और OTP आएगा.
- स्टेप 8 – अब इस OTP को स्क्रीन पर सही से डाले और फिर Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 9 – अब आप HDFC नेट बैंकिंग का पासवर्ड सेट कर सकते हो.
- स्टेप 10 – पासवर्ड सेट करते समय इन चीजो का ध्यान रेक. आपका पासवर्ड कम से कम 6 अंक का और ज्यादा से ज्यादा 15 अंक का होना चाहिए. उस पासवर्ड में अक्षर,अंक और स्पेशल Characters होने चाहिए.
आप अपने HDFC अकाउंट में customer ID और पासवर्ड के मदद से लॉग इन कर सकते हो.अगर आपको आपका customer ID ध्यान रकने में परेशानी होती है तो आप user id के मदद से भी लॉग इन कर सकते हो. पता करे के कैसे आप अपने user ID को सेट कर सकते हो HDFC नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए.
C] HDFC मोबाइल App के मदद से HDFC bank net banking registration kaise kare?
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल में HDFC मोबाइल app को Play store या App Store से डाउनलोड करे.
- स्टेप 2 – App को ओपन करके सारे परमिशन को allow करे.
- स्टेप 3 – अब नीचे दिए हुए जगह में customer ID को डाल कर Forgot password के option पर क्लिक करे.
- स्टेप 4 – अब नए पेज पर वापस अपने Customer ID को डाल कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 5 – अब वेरिफिकेशन के method को चुने SMS&Email या SMS&debit कार्ड अभी के लिए हम SMS&Email option को चुनेंगे.
- स्टेप 6 – अब स्क्रीन पर दिए हुए Captcha कोड को सही से डाले और फिर Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 7 – अब बैंक में रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर को डाल कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 8 – आपके मोबाइल और email पर आपको OTP आएगा.
- स्टेप 9 – स्क्रीन पर ये 2 OTP को सही से डाल कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 10 – अब आप HDFC नेट बैंकिंग का पासवर्ड सेट कर सकते हो.
- स्टेप 11 – पासवर्ड सेट करते समय इन चीजो का ध्यान रेक. आपका पासवर्ड कम से कम 6 अंक का और ज्यादा से ज्यादा 15 अंक का होना चाहिए. उस पासवर्ड में अक्षर,अंक और स्पेशल Characters होने चाहिए.
आप अपने HDFC अकाउंट में customer ID और पासवर्ड के मदद से लॉग इन कर सकते हो.
सारांश –
हमने इस लेख में HDFC bank net banking registration kaise kare इसके 3 आसान तरीके देखे है जिसके लिए आपको बैंक शाखा में जाने की कोई ज़रूरत नहीं है.आप घर भैठाकर ही इसे ऑनलाइन तरीके से पूरा कर सकते हो. अगर आपको इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो या फिर इस से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.