HDFC बैंक वाहनों के लिए कई सारी सस्ती और अच्छी insurance पालिसी देती है.उन्होंने Ergo ब्रांड के तहत कई सारी नई पालिसी निकली है जो आप ऑनलाइन निकाल सकते हो. अगर आपने भी अपने कोई गाडी के लिए HDFC Ergo policy निकली है तो ये लेख आपके बहुत काम का है. इस लेख में हम ऑनलाइन तरीके से HDFC ergo policy download kaise kare इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.
HDFC ergo policy download करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- पॉलिसी नंबर.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर.
- रजिस्टर Email ID.
HDFC Ergo Policy download kaise kare इसके ऑनलाइन तरीके?
अपने मोबाइल या कंप्यूटर से HDFC Ergo पालिसी डाउनलोड डाउनलोड करने के 2 तरीके है.
- HDFC Ergo वेबसाइट के सहारे.
- HDFC Ergo Mobile App के द्वारा.
हम हर तरीके को नीचे विस्तार में देखेंगे.
A] HDFC Ergo वेबसाइट के सहारे HDFC ergo policy download kaise kare?
- स्टेप 1 – अपने कंप्यूटर या smartphone में HDFC Ergo वेबसाइट को ओपन करे –https://www.hdfcergo.com/
- स्टेप 2 – अब बाए और दिए हुए Menu icon पर क्लिक करे.
- स्टेप 3 – Menu के अंदर से Know your Policy के option पर क्लिक करे.
- स्टेप 4 – अब नए पेज से आपको कोई भी एक option चुना है इन option मेसे -पालिसी नंबर, रजिस्टर मोबाइल नंबर, Email id.
- स्टेप 5 – अभी के लिए हम Policy number के option को चुनेंगे और फिर Continue button पर क्लिक करेंगे.
- स्टेप 6 – अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर आपको एक OTP आएगा उस OTP को दिए हुए बॉक्स में डाल कर Verify बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 7 – अब आप अपने पालिसी अकाउंट में लॉग इन हो चुके हो. अब स्क्रीन से Email Policy Copy के option को चुनो.
- स्टेप 8 – आपकी HDFC Ergo policy आपके रजिस्टर Email id पर भेज दी जाएगी.
- स्टेप 9 – आप इस पालिसी को अपने email में जाकर PDF डाउनलोड भो कर सकते हो.
- स्टेप 10 – आप इस पालिसी के कॉपी का प्रिंट भी निकाल सकते हो जो आपको बाद में काम आ जाए.
इन 10 स्टेप को फॉलो करके आप बड़े आसानी से HDFC पोलिय को डाउनलोड कर सकते हो वो भी सिर्फ 5 मिनट के अंदर.
B] HDFC Ergo Mobile App के द्वारा HDFC ergo policy download kaise kare?
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल में HDFC Ergo App को डाउनलोड करे.
- स्टेप 2 – App को ओपन करके Terms and Conditions को Accept करे.
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और Login option पर क्लिक करे.
- स्टेप 3 – App में लॉग इन करने के लिए OTP दर्ज जरे करे.
- स्टेप 5 – आपके रजिस्टर मोबाइल पर आए हुए OTP डाल कर Verify बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 6 – अब My Policies के सामने ‘View All‘ option को चुने.
- स्टेप 7 – अब नए स्क्रीन पर आपको आपकी सिलेक्ट की हुए पालिसी देखने मिलेगी.
- स्टेप 8 – अब आपको Action option पर क्लिक करना है और फिर Email Policy Documents के option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप 9 – इस तरह आपकी HDFC Ergo पालिसी की कॉपी आपके रजिस्टर email id पर भेज दी गए है.
- स्टेप 10 – आप इस पालिसी को अपने email में जाकर PDF डाउनलोड कर सकते हो.
- स्टेप 11 – आप इस पालिसी के कॉपी का प्रिंट भी निकाल सकते हो जो आपको बाद में काम आ जाए.
इस तरह आप मोबाइल app में मदद से अपने पॉलिसी को डाउनलोड कर सकते हो.
सारांश –
हमने इस लेख में HDFC ergo policy download kaise kare इसके 2 आसानतरीके देखे है जिस के मदद से आप अपने घर बैठकर HDFC पालिसी को डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आपके पास सिर्फ रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए. अगर आपको इन 2 तरीको को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो या फिर इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.