एसबीआई अकाउंट में नॉमिनी कैसे चेक करें? SBI me nominee kaise check kare?

SBI me nominee kaise check kare

एसबीआई बैंक अपने खाते धारको को कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देती है. जिस के मदद से खाते धारक कही से भी अपने अकाउंट को ऑनलाइन मैनेज कर सकते है. SBI इंटरनेट बैंकिंग बैंकिंग में मदद से आप अपने account में नॉमिनी भी पता कर सकते है और ऐड कर सकते है. हम यह लेख में SBI me nominee kaise check kare इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.

SBI me nominee check करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. SBI username.
  2. SBI इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड.
  3. रजिस्टर मोबाइल नंबर. (अगर आप अपना Username या फिर पासवर्ड भूल गए हो तो.)
  4. अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए (लॉग इन करते समय OTP मोबाइल पे आता है.)

एसबीआई अकाउंट में नॉमिनी कैसे चेक करें? ऑनलाइन तरीके से SBI me nominee kaise check kare?

हम अब स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देखेंगे जिस के माद आप SBI अकाउंट,Deposit अकाउंट और लोन अकाउंट के नॉमिनेशन के डिटेल्स को जानेगे.

  1. अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल में नेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे – https://www.onlinesbi.com/
  2. अब लॉग इन पेज पर अपना SBI username और पासवर्ड डाले.
  3. captcha कोड डाल कर Login बटन को प्रेस करे.
  4. अगले पेज पर आपको आपके रजिस्टर मोबाइल पर आए हुए OTP को डालना है.
  5. अपने अकाउंट में लॉग इन होने के बाद main menu से  Request & Enquiries के option पर क्लिक करे.click on request and enquiries in sbi netbanking
  6. अब नए पेज से Online Nomination option पर क्लिक करे.click on online nomination option in sbi netbanking
  7. अब नए पेज से Inquire Nomination को सिलेक्ट करो फिर लिस्ट में से अपने अकाउंट टाइप को सिलेक्ट करो. (सेविंग, fixed deposit) उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करे.click on enquire nomination
  8. अब नए पेज पर terms and condition के बॉक्स को टिक करे और Continue बटन दबाए.
  9. अब आप यहाँ पर नॉमिनी का नाम, नॉमिनी का पता और उनका खाते धारक के साथ या नाता है ये आपको यहाँ पर देखने मिलेगा.view nominee in sbi netbanking

SBI अकाउंट में नॉमिनी कैसे बदले?

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से SBI अकाउंट में नॉमिनी बदल सकते हो.

इस प्रोसेस के 2 स्टेज है. पहले स्टेज में आपको मोजुदा नॉमिनी को हटाना होगा और दूसरी स्टेज में नए नॉमिनी को डालना होगा.

A] अपने अकाउंट से मोजुदा नॉमिनी को कैसे हटाये?

  1. सब से पहले main dashboard से Request & Enquiries के option को चुनो और फिर Online Nomination के option को चुनो.
  2. अब नए पेज से Cancel Nominee के पेज को सिलेक्ट करो और लिस्ट से अपने अकाउंट नंबर को चुनो. Terms and condition को  accept करके Continue बटन पर क्लिक करे.click on cancel nomination option in sbi netbanking
  3. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक पासवर्ड आएगा. इस पासवर्ड को दिए हुए field में डाल कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
  4. इस तरह आपका मोजुदा नॉमिनी Cancel हो जाएगा और अब हम नए नॉमिनी को डाल सकते है.

B] SBI अकाउंट में नए नॉमिनी को कैसे डाले? SBI me nominee kaise jode?

  1. सब से पहले main dashboard से Request & Enquiries के option को चुनो और फिर Online Nomination के option को चुनो.
  2. अब नए पेज से Register Nomination के option को चुनो.
  3. अब जिस अकाउंट में आपको नॉमिनी जोड़ना है उस अकाउंट को चुनो और Continue बटन पर क्लिक करो.
  4. अब nominee डिटेल्स को डाले जैसे की नॉमिनी का नाम,पता और खाते धारक के साथ आपका क्या नाता है ये भी डाले.
  5. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक पासवर्ड आएगा. इस पासवर्ड को दिए हुए field में डाल कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
  6. अब आखरी में Register बटन पर क्लिक करो ताकी आपकी नॉमिनी ऐड करने की request सबमिट हो जाएगी.
  7. अगर आपने आपकी request सुबह 8 से शाम 8 बजेतक के समय में करते हो तो आपकी request तुरंत proceed हो जाएगी और अगर आपकी request शाम 8 बजे के बाद्द submit कर दी गई है तो वो अगले दिन की सुबह 8 बजे के बाद प्रोसेस हो जाएगी.

सारांश –

इस लेख में हमने ऑनलाइन तरीके से SBI me nominee kaise check kare ये देखा. इसके साथ अगर आपको SBI अकाउंट के नॉमिनी को बदलना है तो ये लेख ज़रूर पढ़े. अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top