HDFC बैंक के इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए बैंक हमसे अपने अकाउंट का Customer ID माँगती है. अगर आपको अपना customer ID याद रखने में परेशानी होती है तो आप उसे अपने मन चाहे username में बदल सकते हो. अगर आप भी उसे बदलना चाहते हो और आपके मन में भी ये सवाल हो की HDFC bank user id kaise banaye तो ये लेख आपको ज़रूर पढना चाहिए. इस लेख में हम कुछ आसान स्टेप देखेंगे जिनके मदद से आप भी अपना User ID बना सकते हो.
इंटरनेट बैंकिंग के मदद से HDFC bank user id बनाने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- आपको HDFC बैंक अकाउंट का Customer ID पता होना चाहिए.
- आपको Customer ID और रजिस्टर मोबाइल नंबर के मदद से इंटरनेट बैंकिंग को active करना चाहिए.
- आपको इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड पता होना चाहिए.
Custom User ID के फायदे –
- HDFC customer id यह एक नंबर होता है जो यद् रखना मुश्किल है.
- आप अपने पसंद का user id सेट कर सकते है.
- यूजर id में अंक और अक्षर से बनाया जा सकता है जिससे यद् रखना आसान है.
- लॉग इन भूल जाने पर आप यूजर id से अपना पास्वोर्ड बना सकते है इसके लिए आपको customer id पता करने की ज़रूरत नहीं है.
अब हम आसानक्रम में hdfc का यूजर id कैसे बनाया जाता है यह देखते है.
एचडीएफसी बैंक यूजर आईडी कैसे बनाए? HDFC bank user id kaise banaye?
नीचे दिए गए निर्देशों का अनुसरण कर के आप आसानी से अपने पसंद का यूजर आईडी बना सकते है.
- सब से पहले अपने मोबाइल/कंप्यूटर में इंटरनेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे – https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- अब नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए अपना Customer ID और पासवर्ड डाले.
- अकाउंट में लॉग इन होने के बाद स्क्रीन पर उपर दिए हुए Personalize User Id के option पर क्लिक करे.
- अब अपने नए HDFC User ID को डाले जो की 5 से 15 अंक/शब्दों का होना चाहिए.
- अब उस ही User ID को दुबारा डाल कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- अब नए स्क्रीन पर नए User ID को डाल कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- इस तरह आपका user id अभी सेट हो गया है.इसेक बारे मे आपको ईमेल के जारीए भी बताया जायेगा.
अब आपको लॉग इन करने के लिए आपका Customer ID याद रखने की ज़रूरत नहीं है.
ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी डेबिट कार्ड की लिमिट कैसे बढाए?
HDFC bank user id बनाते समय यह ध्यान में रखे
- आपका user id 5 से 15 अंक/शब्दों का होना चाहिए.
- एक बार आपने अपना User ID सेट कर दिया तो फिर आप उस है दुबारा नहीं बदल सकते.
सारांश-
हमने इस पोस्ट में देखा के कैसे हम इन 7 स्टेप को फॉलो करके HDFC bank user id बना सकते है. अगर आपको HDFC bank user id kaise banaye इस पोस्ट से लेकर कोई भी सवाल हो या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.