एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रजिस्टर कैसे करे? HDFC credit card register kaise kare?

HDFC credit card register kaise kare

लोगो में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बहुत ही लो प्रिय है बाकी credit कार्ड के तुलना में और इसकी वजह है उनकी रिवॉर्ड पालिसी. आपको cerdit कार्ड के transaction पर कई सरे cashback ऑफर मिलते है, ऑनलाइन शौपिंग पर भारी मात्रा में डिस्काउंट भी मिला है.

अगर आपने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आप उसे ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते हो और उसके आने के बाद आपको उसे रजिस्टर करना होगा ताकी आप उसे आगे मैनेज करे सकते हो. कार्ड नेट बैंकिंग में लिंक करने के बाद आप HDFC App में कार्ड के डिटेल्स भी देखा सकते हो. हमने इस लेख में HDFC credit card register kaise kare इसकी स्टेप by स्टेप प्रोसेस विस्तार में देखी है.

HDFC credit card register करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. HDFC क्रेडिट कार्ड नंबर और expiry Date.
  2. HDFC credit कार्ड पिन.
  3. अगर आपने अभी तक PIN नहीं बनाया है तो आप कार्ड पर दिए हुए जन्म तारीख को डाल सकते हो.
  4. बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ताकी बैंक द्वारा SMS से भेजा हुआ OTP आपको मिल सके.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रजिस्टर कैसे करे? HDFC credit card register kaise kare?

  1. स्टेप 1 – अपने कंप्यूटर/मोबाइल में HDFC नेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
  2. स्टेप 2 – अपने Customer ID/User ID और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
  3. स्टेप 3 – अब main menu से ‘CARDS‘ option पर क्लिक करे.
  4. स्टेप 4 – अब नए पेज से Click here to register a card के option को चुने.
  5. स्टेप 5 – अब नए पेज पर अपना credit card Number और expiry Date दर्ज करे.add card details to add new card using hdfc netbanking
  6. स्टेप 6 – अब इसी पेज पर एक्टिवेशन method को सिलेक्ट करे जैसे की Date of birth या Card PIN.
  7. स्टेप 7 – हमने अभी के लिए Date of Birth के option को चुना है, अब option सिलेक्ट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक.
  8. स्टेप 8 – अब नए पेज पर Authentication method को सिलेक्ट करो. Continue बटन पर क्लिक करो ताकी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको OTP मिल सके.
  9. स्टेप 9 – आपके मोबाइल पर आए हुए OTP को डाल कर Submit बटन पर क्लिक करे.
  10. स्टेप 10 – एक बार OTP वेरीफाई होने के बाद आपका HDFC Credit कार्ड नेट बैंकिंग से लिंक हो जाएगा और इसका आपको स्क्रीन पर मेसेज भी आएगा.

इस तरह आप अपना credit कार्ड एचडीएफसी नेट बैंकिंग का उपयोग कर के लिंक करा सकते हो.

ज़रूर पढ़े – HDFC Bank मे ईमेल आईडी कैसे चेंज करे? HDFC bank me email id kaise change kare?

App में HDFC Credit को लिंक कैसे करे?

मौजूदा समय में कार्ड को App में लिंक करने का कोई भी तरीका नहीं है. आपको कार्ड बैंक द्वारा approve होने के बाद आपका कार्ड ऑटोमेटिकली 3-4 दिन के अंदर app में दिखाई देगा. आप फिर वहा से अपने कार्ड को मैनेज कर सकते हो.

अपने कार्ड को App में देखने के लिए – 

  1. app में menu icon पे क्लिक करे.
  2. अब PAY ऑप्शन पे क्लिक करे.
  3. अब आगे Credit Card यह ऑप्शन पे क्लिक करे.
  4. अब आपको स्क्रीन पे अपना क्रेडिट कार्ड, लिमिट और आदी चीज़े दिखाई देगी.

HDFC क्रेडिट कार्ड एक्टिव कैसे करे?

अपना कार्ड एक्टिव करने के लिए आपको –

  1. HDFC नेट बैंकिंग में कार्ड रजिस्टर होने बाद आपको सब से पहले अपने credit कार्ड का पिन बनाना होगा.
  2. सुरक्षा के कारण आपके कार्ड पर सारे ऑनलाइन, इंटरनेशनल transaction बंद होते है. आप इनको पिन बनाने के बाद चालू कर सकते है.

अपने नए कार्ड के safety और privacy के बारे में कुछ जानकारी.

अभी आपके पास credit कार्ड है तो उसे समजदारी के इस्तेमाल करे. अपने सारे खर्चे को पहले से ही प्लान करे. अपने credit कार्ड का कार्ड नंबर, CVV, और OTP किसी के साथ फ़ोन कॉल पर शेयर मत करे. अपने क्रेडिट कार्ड के सारी डिटेल्स को याद रखे और उसे कही पर लिख कर मत रखे.

सारांश –

हमने इस लेख में HDFC credit card register kaise kare इसकी स्टेप by स्टेप प्रोसेस विस्तार में देखी है. कार्ड रजिस्टर होने के बाद आपको किन बातो का ध्यान रखना है ये भी देखा है.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top