क्या आपने HDFC credit card के लिए अप्लाई किया है? अगर हा तो आप ज़रूर उसके application का स्टेटस चेक करे. आज के यह लेख में हम HDFC credit card status kaise check kare इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.
HDFC Credit Card Status Check करने के लिए ज़रूरी चीज़े –
- आपके पास Application Reference Number होना चाहिए. credit card अप्लाई करने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल पे यह नंबर भेजा जाता है.
- आपका मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.
- Date of Birth – applicant की जन्म तिथि आपको पता होनी ज़रूरी है.
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे? HDFC Credit card Status kaise check kare? हिंदी में पूरी जानकारी.
नीचे दिए गए क्रम का अनुसरण कर के आप आसानी से अपने कार्ड के approve होने या decline होने के बारे में पता कर सकते है.
- अपने फ़ोन/कम्पुटर के ब्राउज़र में HDFC track application की website को ओपन करे – https://leads.hdfcbank.com/applications/webforms/apply/cc_track_revamp/index.aspx
- खुल गए पेज में सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे.
- अब इन में से कोई एक दर्ज करे – Application Reference Number / Application Form Number / Date of Birth.
- आखरी में CAPTCHA कोड सही सही दर्ज करे और SUBMIT बटन पे क्लिक करे.
- अब आपके फ़ोन पे एक OTP प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पे दर्ज करे और SUBMIT बटन पे क्लिक करे.
- अब नए पेज पर आपको अपने credit card का स्टेटस दिखाई देगा.
- अगर आपका card approve हुआ है तो APPROVED लिखा आएगा और अगर आपका application reject किया गया हो तो DECLINE लिखा आएगा.
अगर आपका कार्ड approve हुआ है तो कुछ दिन में कार्ड दिए गए पते पर प्राप्त हो जायेगा.
ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट ईमेल पर कैसे निकाले?
HDFC credit card track कैसे करे?
- अगर आपका कार्ड approve हुआ है तो आपको इसके बारे में SMS और ईमेल आएगा.
- कार्ड Dispatch होने के बाद आपके फ़ोन पर एक ट्रेकिंग नंबर आएगा.
- यह नंबर से आप कार्ड के स्तिथि को track कर स्सकते है.
- कार्ड आपके पते पर आने के दिन आपको “Out for Delivery” या “Arriving Today” ऐसे SMS आएगा.
HDFC credit card प्राप्त होने के बाद आपको उसे एक्टिव करना पड़ेगा. इसक लिए आपको सबसे पहले कार्ड का PIN बना ले और बाद में online transaction को enable करे. आप उसके बाद कार्ड को net banking में रजिस्टर भी कर सकते है.
HDFC Credit कार्ड Application decline होने पर क्या करे?
अगर आपका HDFC Credit card status में decline दिखा रहा हो तो बैंक के चेकिंग में आपको फ़िलहाल कार्ड नहीं मिलेगा. HDFC credit card decline होने के कारण –
- Credit score कम है.
- EMI payment टाइम पे नहीं है
- डॉक्यूमेंट में पर्सनल डिटेल्स सही नहीं है.
- KYC डॉक्यूमेंट सही से नहीं किये गए.
- एड्रेस वेरिफिकेशन पूरा नहीं हुआ या बैंक के नियम अनुसार नहीं है.
- आपकी मासिक आय बैंक के हिसाब से कम है या डॉक्यूमेंट सही से नहीं दिए है.
HDFC Credit card decline हो गया इसका मतलब यह नहीं है की आपको कभी कार्ड नहीं मिलेगा. आप 3 महीने बाद फिर से hdfc credit card के लिए अप्लाई कर सकते है.
सारांश –
हमने यह लेख में HDFC credit card status kaise check kare इसके बारे में विस्तार में जाना. हने यह भी देखा की कैसे आप अपने card को track कर सकते है और decline होने पर दोबारा अप्लाई कर सकते है.
22L22029598050DX
Mera credit card bana h ya nhi
Mera credit card Bana h ya nahi