एचडीएफसी बैंक अपने खाते धारको को कई सारी डिजिटल बैंकिंग सुविधा देती है, ऐसी ही एक सुविधा है जिस के मदद से आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन तरीके से निकाल सकते हो. हमे HDFC बैंक स्टेटमेंट अपने email पर भी मी सकता है जिस के मदद से हम उसे डाउनलोड करके इस ही भी समय कही भी इस्तेमाल कर सकते है. इस लेख में हम HDFC bank statement email par kaise nikale इस के 2 आसान तरीके देखेगे. अगर आपके पास भी HDFC बैंक का अकाउंट है और आप भी जाना चाहते हो की अपने अकाउंट स्टेटमेंट को ईमेल पर कैसे ले तो इस लेख को पूरा पढ़े.
HDFC bank statement email par nikale के लिए किन चीजो की जरूरत है?
- आपके HDFC अकाउंट के साथ आपका email ID अपडेट होना चाहिए. अगर आपने आपका email id किस ही कारण बदला है तो आपको उसे पहले अपडेट करना होगा. ताकी बैंक आपको आपके अकाउंट की जानकारी आपके email पर भेज सकती है. पता करे की कैसे आप अपना email id HDFC बैंक अकाउंट के साथ अपडेट कर सकते हो.
- ईमेल द्वारा स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का User ID / Customer id और पासवर्ड होना ज़रूरी है.
- आपके पास HDFC मोबाइल app का MPIN और पासवर्ड होना चाहिए.
एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट ईमेल पर कैसे निकाले? HDFC bank statement email par kaise nikale?
हम हर एक तरीके को नीचे विस्तार में देखेंगे.
A] मोबाइल app के मदद से HDFC bank statement email par kaise nikale?
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल में HDFC app को ओपन करके MPIN और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
- स्टेप 2 – अब आपके main पेज पर आपको आपके अकाउंट का बैलेंस देखने मिलेगा. वहा से Account Balance पर क्लिक करे.
- स्टेप 3 – अब नए पेज से Statement option पर क्लिक करे ताकी आप आपके अकाउंट का Mini Statement देख सकते हो.
- स्टेप 4 – अब नीचे दिए हुए Request Statement बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप 5 – अब नए पेज से सब से पहले Email के option को सलेक्ट करे और फिर अपने स्टेटमेंट के समय को सलेक्ट करे.
- स्टेप 6 – आप स्टेटमेंट के समय को इन option में से select करे- Current Month, Last Month, last three Month, last 6 Month, Current financial year या फिर अपने मन चाहे समय को भी सिलेक्ट कर सकते हो.
- स्टेप 7 – अब अपने email पर HDFC बैंक अकाउंट का mini स्टेटमेंट को पाने के लिए Confirm बटन पर क्लिक करे.
इस तरह आपका आवेदन बैंक में सबमिट हो गया है कुछ ही समय में आपको आपके email id पर आपका स्टेटमेंट देखने मिलेगा.
ज़रूर पढ़े – एचडीएफसी बैंक मे नॉमिनी कैसे जोड़े
B] Monthly स्टेटमेंट में रजिस्ट्रेशन करके HDFC bank statement email par kaise nikale?
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर में HDFC नेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- स्टेप 2 – अब अपने user id/customer id और Password के मदद से अपने अकाउंट में लॉग इन करे.
- स्टेप 3 – अब बाएँ और दिए हुए ‘Request’ option पर क्लिक करे.
- स्टेप 4 – अब sub menu से “Email statement registration” के option को सिलेक्ट करे.
- स्टेप 5- अब स्क्रीन पर आए हुए आपके अकाउंट नंबर और email id को Confirm करे.
- स्टेप 6 – इस प्रकार आप HDFC बैंक के monthly Statement के लिए Subscribe हो गए हो.
आपको आपका बैंक अकाउंट स्टेटमेंट हर महीने के 1 तारीख से लेकर 30/31 तारीख तक आपके email पर बैंक द्वारा भेज दिया जाएगा. statement generate होने की तारीख account के अनुसार अलग अलग हो सकती है. आपको कौन से तारीक को statement मिलेगा यह स्क्रीन पर दिखाया जायेगा.
ज़रूर पढ़े – HDFC बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
सारांश –
इस लेख में हमने HDFC bank statement email par kaise nikale इस के 2 आसान तरीके देखे है. अगर आपको इन तरीकों को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो या इर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल मन में हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.