एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम कैसे करे? HDFC credit card reward points redeem kaise kare in Hindi

HDFC credit card reward points redeem kaise kare in Hindi

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट के साथ आप रिवॉर्ड पॉइंट भी कमा सकते है. यह रिवॉर्ड पॉइंट आपको कार्ड को अलग अलग जगहों पर इस्तेमाल करने से मिलते है. यह रिवॉर्ड पॉइंट को चेक कर सकते है और इसे कई सारे उपयोगी चीजों के लिए रिडीम कर सकते है. यह लेख में हमने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कैसे करे इसके बारे में विस्तार में जानेंगे. लेख में HDFC credit card reward points redeem kaise kare इसके बारे में पूरी जानकारी क्रमशः और आसान शब्दों में बताई है.

एचडीएफसी रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के लिए ज़रुरी चीज़े –

  1. आपके पास HDFC net banking का लॉग इन होना ज़रुरी है – Customer ID / User ID और Password.
  2. HDFC register mobile number आपके पास होना ज़रुरी है. जाने अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर कैसे बदले?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम कैसे करे? HDFC credit card reward points redeem kaise kare in Hindi

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में HDFC नेट बैंकिंग की वेबसाइट ओपन करे. – https://www.hdfcbank.com/
  2. अपना कस्टमर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर के वेबसाइट में लॉग इन करे.
  3. अब लॉग इन पेज से मेन मेनू में से CARDS ऑप्शन पे क्लिक करे.click on cards option in hdfc netbanking
  4. खुल गए पेज से दायी और के मेनू से Credit Card section से Enquire ऑप्शन पे क्लिक करे.click on enquire option in hdfc debit card section
  5. अब ‘Check Reward Points‘ यह ऑप्शन पे क्लिक करे.click on redeem reward points option
  6. अब पेज में में अपना कार्ड नंबर चुने और Submit बटन पे क्लिक करे.
  7. अब नए विंडो में आप ‘एचडीएफसी माय रिवार्ड्स पोर्टल‘ में लॉग इन हो जायेंगे.
  8. यहाँ पे menu में से ‘REDEEM REWARD POINTS‘ यह विकल्प पे क्लिक करे.select reward point redeem method
  9. Sub-menu में से अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे. आप इन तीनों में से कोई भी एक तरीकों से आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम कर सकते है.
  10. हमने CASH में redeem करने का विकल्प चुना है.
  11. अब अगले पेज में आपको कितने पॉइंट है और और उसका रुपये में कितना मूल्य होता है यह बताया जायेगा.
  12. यहाँ पे आपको जितने पॉइंट रिडीम करने है यह दर्ज करे और Proceed बटन पे क्लिक करे.enter point to redeem to cash
  13. अगले स्क्रीन पे अब आपको रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम को Confirm करना है और Proceed बटन पे क्लिक करे.confirm hdfc credit card reward points redeem
  14. अगले स्क्रीन पे अब आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम पूरा हो गया है इसके बारे में बताया जायेगा.hdfc credit card reward point redeem done

इसी तरह आप HDFC credit card reward points redeem kaise kare की प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकते है.

सारांश –

लेख में हमने hdfc credit card reward points redeem kaise kare इसके बारे में विस्तार में जाना. ऑनलाइन तरीके से आप HDFC reward portal से आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड के पॉइंट रिडीम कर सकते है.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top