कोटक बैंक अपने खाते धारको को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देती है. जिसके मदद से खाते धारक कही से भी अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है. लेकिन इस इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए आपको पहले आपके अकाउंट को नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना होगा. हमने इस लेख में Kotak net banking kaise chalu kare इस की प्रोसेस बहुत आसान भाषा में स्टेप by स्टेप तरीके से नीचे विस्तार में बताया है.
Kotak net banking chalu karne के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
- कोटक बैंक CRN नंबर.
- खाते धारक की जन्म तिथि.
- खाते धारक के माँ का नाम.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर.
- रजिस्टर Email ID.
- डेबिट कार्ड डिटेल्स.
कोटक बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Kotak net banking kaise chalu kare?
हमने कोटक नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस नीचे विस्तार में बताई है.
- स्टेप 1 – अपने मोबाइल/कंप्यूटर में कोटक नेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे- https://netbanking.kotak.com/knb2/
- स्टेप 2 – अब Need help? इस option को सिलेक्ट करो और फिर I want to register for Net banking के option पर क्लिक करे.
- स्टेप 3 – अब अपना CRN नंबर या Card number डाले और फिर Terms and condition के option पर tick करे.
- स्टेप 4 – अब अगले स्क्रीन पर मोबाइल नंबर दर्ज करे और Next बटन पे क्लिक करे.
- स्टेप 5 – आपके फ़ोन पर अब एक OTP आयेगा. यह OTP स्क्रीन पर सही सही दर्ज करे.
- स्टेप 6 – आपकी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद, स्क्रीन पर आपको 4 तरीके दिए जाएगे. इस मैसे आप कोई एक तरीके को चुन सकते है. हमने यहाँ पर Debit card डिटेल्स को चुना है.
- स्टेप 7 – अब स्क्रीन से Debit card details को चुने और अपने कार्ड डिटेल्स डाले जैसे की कार्ड नंबर, expiry डेट और CVV.
- स्टेप 8 – आपके कार्ड डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आप अपने पसंद के 6 अंक डाल सकते है.
- स्टेप 9 – अगले 6 अंक आपको आपके email ID पर दिए जाएगे.
- स्टेप 10– ये 12 अंक आपका Temporary Password है. ये temporary password को याद रखे आपको इसे बाद में डालना होगा.
- स्टेप 11 – अब अपना CRN नंबर और temporary password डाल कर अकाउंट में लॉग इन करे.
- स्टेप 12 – अब आपके ईमेल आईडी और मोबाइल पर एक कोड आएगा. इस कोड को डालकर आपको आपका लॉग इन वेरीफाई करना है.
- स्टेप 13 – अब यहाँ पर आपको आपका Temporary Password और नया Permanent Password डालना है.
- स्टेप 14 – अब आपको यहाँ पर लॉग इन करने के तरीके को चुनना है. आप user ID या फिर CRN नंबर से लॉग इन कर सकते है. इस लिए आपको इन दोनों में से किसी एक को चुनना है.
- स्टेप 15 – अब वापस अपने CRN नंबर और Permanent Password डाल कर लॉग इन करे.
इस तरह आपका कोटक नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन हो गया है.
ज़रूर पढ़े – कोटक महिंद्रा बैंक का पासबुक कैसे मिलेगा?
सारांश-
इस तरह आपक इन 14 स्टेप को फॉलो करके कोटक नेट बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते है. अगर आपको Kotak net banking kaise chalu kare इस पोस्ट से लेकर कोई भी सवाल है या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कुछ भी परेशानी आए तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.