गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? [3 आसान तरीके]

Google Pay se paise kaise transfer kare

गूगल पे भारत का सबसे बड़ा पेमेंट एप है. UPI पे चलने वाला यह एप गूगल के द्वारा बनाया गया है. GPay से आप पैसे भेजना, बिल पेमेंट करना अदि चीज़े आसानी से कर सकते है. अगर आपने अभी तक UPI का अकाउंट नहीं बनाया है तो गूगल पे में अकाउंट बना सकते है और पैसे ट्रांसफर कर सकते है. यह लेख में हम जानेंगे गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें. लेख में Google Pay se paise kaise transfer kare के बारे में सभी जानकारी क्रमशः असं शब्दों में बताई है.

गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  2. बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
  3. मोबाइल नंबर वाला SIM आपके फ़ोन में लगा होना चाहिए जिसमे आप गूगल पे एप इंस्टाल करने वाले है.
  4. पैसे भेजने के लिए जिन्हें पैसे भेजने है उनका UPI ID या Account Number और IFSC Code चाहिए.

यह सभी चीज़े आपके पास होने के बाद आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है. कैसे करे अब यह देखते है.

गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? Google Pay me register kaise kare?

पैसे भेजने के पहले आपको गूगल पे में रजिस्टर करना है और अपना बैंक account जोड़ना है.

  1. Playstore या Appstore से अपने फ़ोन में गूगल पे एप को download करे.

    Download Google Pay app for Android

    Download Google Pay App for iOS

  2. एप को ओपन करे और ज़रूरी परमिशन को Allow करे.
  3. अब अपना नंबर दर्ज करे और आगे बैंक का नाम को चुने.
  4. बैंक की डिटेल दिखने के बाद आपको SIM कार्ड को वेरीफाई करना है.
  5. अब अपने debit card की डिटेल दर्ज कर के UPI PIN बना ले.
  6. पिन बनाने के बाद गूगल पे से पैसे भेजने के लिए आप रेडी है.

ज़रूर पढ़ेफोनपे में अकाउंट कैसे जोड़े?

गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? Google Pay se paise kaise transfer kare?

एप में अकाउंट जोड़ने के बाद आप upi id से, अकाउंट नंबर के द्वारा, और स्कैनर के द्वारा किसी को भी पैसे भेज सकते है. हम सभी तरीकों को विस्तार में देखेंगे.

A] UPI ID पे गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

  1. गूगल पे एप को ओपन करे और पिन, पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से लॉग इन करे.
  2. अब होमपेज से “Pay to UPI ID” ऑप्शन पे क्लिक करे.click on pay to upi id in google pay app
  3. प्राप्तकर्ता का UPI ID यहाँ दर्ज करे और Continue बटन पे क्लिक करे.
  4. आपको अब प्राप्तकर्ता का नाम दिख जायेगा. Pay बटन पे क्लिक कर के जितने पैसे भेजने है वह दर्ज करे.
  5. अब इसी स्क्रीन से अपने बैंक अकाउंट चुने और Continue बटन पे क्लिक करे.
  6. अगले स्क्रीन पे आपका UPI PIN दर्ज करे.
  7. पिन वेरीफाई होते ही पैसे सेंड हो जायेंगे.

B] अकाउंट नंबर पे गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

  1. गूगल पे एप को ओपन करे और पिन, पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से लॉग इन करे.
  2. अब होमपेज से “Bank transfer” ऑप्शन पे क्लिक करे.click on bank transfer option in google pay app
  3. अगले स्क्रीन पे अकाउंट नंबर, IFSC नंबर और प्राप्तकर्ता का नाम यह सभी डिटेल दर्ज करे. अगर आपको IFSC नंबर पता नहीं है तो “Search IFSC” ऑप्शन से बैंक का नाम और ब्रांच का नाम दर्ज कर के पता कर सकते है.
  4. Continue बटन को दबाने के बाद अगले पेज पे कितने पैसे भेजने है यह दर्ज करे.
  5. अगले पेज पर UPI PIN दर्ज करे और पेमेंट प्रोसेस पूरा करे.

C] QR code स्कैन कर के Google Pay se paise kaise transfer kare?

प्राप्तकर्ता के पास अगर QR कोड हो तो आप स्कैन कर के इसपे पैसे भेज सकते है. ज़रूरी नहीं की QR code सिर्फ गूगल पे का हो, आप किसी भी upi app के QR code पे पैसे भेज सकते है.

  1. गूगल पे एप को ओपन करे और पिन, पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से लॉग इन करे.
  2. अब होमपेज से “Scan any QR code” ऑप्शन पे क्लिक करे.click on scan any qr code in google pay app
  3. camera ओपन होने के बाद QR कोड को स्कैन करे. (आप QR कोड को गैलरी से भी लोड कर सकते है.)
  4. अगले स्क्रीन पे कितने पैसे भेजने है यह दर्ज करे.
  5. अपना UPI PIN दर्ज कर के पेमेंट पूरा करे.

Google Pay FAQ –

गूगल पर से एक बार में कितना पैसा भेज सकते हैं?

गूगल पे एक UPI एप है. एप से आप बैंक द्वारा निर्धारित किये गए लिमिट तक ही आप पैसे भेज सकते है. आम तौर पर लगबघ सभी बैंक आपको 1 लाख तक पैसे भेजने की सुविधा देती है. आप एक दिन में १० ट्रांसेक्शन कर सकते है और कुल 1 लाख तक पैसे भेज सकते है.

गूगल पे की लिमिट कैसे बढ़ाए?

गूगल पे UPI द्वारा चलता है और इसमें लिमिट बढाने की कोई सेटिंग नहीं है. upi द्वारा पैसे भेजने की लिमिट को बैंक तय करती है और इसे हम बढ़ा नहीं सकते. और पैसे भेजने के लिए आप IMPS , NEFT और अदि तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है.

एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

अगर आपके पास २ बैंक खाते है तो आप गूगल पे से एक खाते से दुसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते है. एप से “Self Transfer” यह विकाप को चुने.

गूगल पे UPI का उपयोग करने के लिए क्या शुल्क है?

गूगल पे से UPIइस्तेमाल करने के लिए कोई शुल्क नहीं है. UPI से पैसे भेजने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क किसी को भी न दे.

सारांश

आप गूगल पे से किसी भी बैंक अकाउंट धारक को पैसे भेज सकते है. हमने यह लेख में Google Pay se paise kaise transfer kare इसके बारे में तीन तरीके बताये. आप upi id से, बैंक अकाउंट नंबर से और QR code से पैसे भेज सकते है. अगर आपको UPI से जुडी अन्य किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर पढ़े.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top