आईसीआईसीआई बैंक में बेनेफिशरी कैसे बनाये? ICICI bank me beneficiary kaise banaye?

ICICI bank me beneficiary kaise banaye

ICICI बैंक अपने ग्राहंकों को डिजिटल बैंकिंग की सेवा देती ही. ऑनलाइन बैंकिंग से आप अपने खाते को घर बैठे ही manage कर सकते हो और पैसे की लें दें भी ऑनलाइन कर सकते हो. अगर आपको ऑनलाइन पैसे भेजने है तो बैंक में बेनेफिशरी कैसे बनाये इसके बारे में पता होना चाहिए. यह लेख में हम ICICI bank me beneficiary kaise banaye इसके बारे में विस्तार में जानेंगे.

ICICI bank me beneficiary add करने के लिए ज़रूरी चीज़े –

  1. आपके पास ICICI bank का internet banking का access होना चाहिए.
  2. लाभार्थी का बैंक अकाउंट नंबर और ifsc code आपको पता होना चाहिये.
  3. बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
  4. मोबाइल नंबर एक्टिव हो ता की OTP प्राप्त हो सके.

यह सभी चीज़े आपके पास मौजूद होने के बाद आप आसानी से बेनेफिशरी जोड़ सकते है. कैसे यह हम अब देखते है.

आईसीआईसीआई बैंक में बेनेफिशरी कैसे बनाये? ICICI bank me beneficiary kaise banaye?

आईसीआईसीआई बैंक ने दो तरीके से beneficiary add करने का विकल्प दिया है. हम दोनों तरीकों को विस्तार में जानेंगे.

तरीका 1 – iMobile App से ICICI bank me beneficiary kaise banaye?

अगर आपके फ़ोन में iMobile app इनस्टॉल नहीं है तो app इसे इनस्टॉल कर ले और अपने debit card और mobile number से ऐप में रजिस्टर कर ले.

  1. iMobile App को अपने फ़ोन में ओपन करे और लॉग इन कर ले.
  2. अब Transact टैब से “Send Money” यह विकल्प चुने.click on send money option in imobile app
  3. अगले पेज से “Add/manage Payee” यह विकल्प को चुने.click on add payee option in imobile app
  4. अगले पेज पर “Add New Payee” विकल्प के अन्दर new payee add करने करने का फॉर्म खुल जायेगा. यह फॉर्म में Account Number, IFSC code, Account Type, Payee Name आदी सभी चीज़े सही सही भरे और Proceed बटन पे क्लिक करे.enter payee detail in imobile app
  5. अब अगले पेज पर दर्ज की गई डिटेल्स को वेरीफाई करे और Proceed बटन पे क्लिक करे.confirm beneficiary details in imobile app
  6. आपके मोबाइल नंबर पर अब एक OTP प्राप्त होगा. यह OTP दिए गए जगह पे दर्ज करे.

iMobile से अब आपके खाते में payee add हो गया है.

ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई बैंक एटिएम पिन कैसे बनाए?

तरीका २ – इंटरनेट बैंकिंग से ICICI bank me beneficiary kaise banaye?

  1. अपने कंप्यूटर या फ़ोन में आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट को खोले – https://www.icicibank.com/
  2. Login बटन पे क्लिक करे.
  3. अपने UserID और Password से अकाउंट में लॉग इन कर ले.
  4. खुल गए पेज से “PAYMENT & TRANSFER” यह विकल्प पे क्लिक करे.click on manage payees option in icici netbanking
  5. sub-menu से “Manage Payees” यह विकल्प को चुने.
  6. नए पेज से “Add Payee” यह विकल्प को चुने.add payee using icici netbanking
  7. अब आप बेनेफिशरी के डिटेल दर्ज करे. Name, IFSC code, Account number, आदी.enter payee details in icici netbanking
  8. अगले पेज पर आपको OTP दर्ज करना है जो आपको मोबाइल पे प्राप्त हुआ होगा.

इसी तरह आप आसानी से इंटरनेट बैंकिंग की मदद से बेनेफिशरी बना सकते है.

ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई बैंक मे नॉमिनी कैसे जोड़े?

सारांश –

अपने बैंक से NEFT, IMPS द्वारा पैसे भेजने के लिए आपको बेनेफिशरी ऐड करना पड़ता है. हमने दो तरीकों से ICICI bank me beneficiary kaise banaye इसके बारे में विस्तार में देखा. अगर आपको अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमें नीचे कमेन्ट में ज़रूर बताये.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top