आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड तुरंत ब्लॉक कैसे करे? ICICI credit card block kaise kare?

ICICI credit card block kaise kare

आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक अभी अपना कार्ड खो जाने के बाद उस है तुरंत ब्लॉक कर सकते है ताकी उसका कोई गलत इस्तेमाल न कर सके. कार्ड ब्लॉक करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने कई सारे तरीके दिए है जिस के मदद से आप अपने मोबाइल के मदद से कही से भी अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर सकते हो. इस के लिए आपको बैंक में जाने की कोई ज़रूरत नहीं है. इस लेख में हम ICICI credit card block kaise kare इसके कई सारे ऑनलाइन तरीके देखेगे.

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?

  1. बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
  2. मोबाइल नंबर पर बैलेंस होना चाहिए ताकी आप उससे बैंक को SMS भेज सके.
  3. अगर आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड मोबाइल app के ब्लॉक करना चाहते हो तो आपके मोबाइल में iMobile app इनस्टॉल होना चाहिए.
  4. अगर आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग के मदद से ब्लॉक करना चाहते हो तो आपको इंटरनेट बैंकिंग का User ID और पासवर्ड पता होना चाहिए.

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड तुरंत ब्लॉक कैसे करे? ICICI credit card block kaise kare?

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा कार्ड ब्लाक करने के कई सारे तरीके बताए है. उन में से कुछ तरीको कोहम जानेगे.

  1. SMS भेज कर.
  2. iMobile App द्वारा.
  3. इंटरनेट बैंकिंग के मदद से.

हम यहाँ हर एक तरीके को विस्तार में जानेगे.

A] SMS भेज कर ICICI credit card block kaise kare?

अगर आपका क्रेडिट खोजाए या फिर उसका कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है ऐसा आपको लगे तो आप उस है तुरंत अपने रजिस्टर मोबाइल से SMS भेज कर बंद करा सकते हो. उस है बंद करने के स्टेप हम नीचे जानेगे.

  1. अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक SMS भेजे.
  2. SMS में टाइप करे- BLOCK [space] कार्ड के आखरी 4 अंक और इस है आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड ब्लॉक नंबर पर भेज दे- 9215676766
  3. SMS भेजने के कुछ ही समय में आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा और उससे कोई transaction भी पूरा नहीं होगा.

इसी तरह आसानी से आप अपना कार्ड sms द्वारा block करे सकते है.

B]  iMobile App द्वारा ICICI credit card block kaise kare?

  1. 4 अंक के MPIN या फिर फिंगरप्रिंट के मदद से अपने iMobile में लॉग इन करे. अगर आपने अभी तक iMobile app को activate नहीं किया है तो आप आईसीआईसीआई मोबाइल बैंकिंग के मदद से उस है activate कर सकते हो.
  2. अकाउंट में लॉग इन होने के बाद Manage Card के option पर क्लिक करो.tap on manage card in imobile app
  3. setting से Block or Unblock Credit Card यह ऑप्शन पे क्लिक करे.tap on block credit card option in imobile app
  4. बैंक द्वारा आपको कार्ड ब्लॉक करने के दो option देखने मिलेंगे. पहले option Temporary Block के मदद से आप अपना कार्ड कुछ समय के लिए बंद कर सकते हो और फिर उस है दुबारा activate कर सकते हो.
  5. अपने कार्ड को temporarily बंद करने के लिए Temporary block के option को चुनो.
  6. अब आपको एक नया पॉप अप मेसेज आएगा – जिसमे आपको पूछा होना के आप अपने कार्ड को temporarily बंद करना चाहते हो (Please confirm that weather you want to block your credit card temporarily?) अभी अगर आपको अपना कार्ड ब्लॉक करना है तो OK बटन पर क्लिक करो.
  7. अगर आपको अपना आईसीआईसीआई credit हमेशा के लिए बंद करना है तो menu option के अंदर जाकर manage card के option से Permanent Block के option को चुनो.
  8. अब नए स्क्रीन से card ब्लॉक करने के टाइप को Permanent सिलेक्ट करो और अपने कार्ड ब्लॉक करने के वजह भी डाले और इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और email id दर्ज करे.
  9. सारी जानकारी सही से डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करो जिस से के आपका कार्ड हमेशा के लिए बंद हो जाएगा.

नोट – अगर आपने अपना कार्ड temporarily ब्लॉक किया है तो आप इन स्टेप को फॉलो कर के उसे दुबारा अनब्लॉक भी कर सकते हो. लेकिन अगर आपने अपना कार्ड परमानेंटली ब्लॉक किया है तो आप उस है दुबारा अनब्लॉक नहीं कर सकते हो. आपको नेट बैंकिंग के मदद से नए कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा.

C] इंटरनेट बैंकिंग के मदद से आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड तुरंत ब्लॉक कैसे करे?

  1. अपने मोबाइल/कंप्यूटर में आईसीआईसीआई इंटरनेट बैंकिंग के वेबिस्ते को ओपन करे – https://www.icicibank.com/
  2. अब LOGIN बटन पर क्लिक करे और अपना User ID, पासवर्ड डाले.
  3. अब main menu से Customer Service option पर क्लिक करे और फिर sub menu से Service Request के option को चुनो.click on service requests option in icici netbanking
  4. अब Credit card section में जाकर Block credit card के option को चुनो.click on block credit card in icici netbanking
  5. अब क्रेडिट कार्ड के नंबर चुने और कार्ड block करने का कारण चुने. आखरी में BLOCK CARD बटन पर क्लिक करे.click on block card option in icici netbanking

इसी तरह आपका icici credit block हो जाएगा.

नोट – याद रखे की अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग के मदद से अपना कार्ड ब्लॉक किया है तो वो परमानेंटली ब्लॉक हो जाएगा और आप उस है दुबारा अनब्लॉक नहीं कर सकते हो. आपको नए credit कार्ड के लिए इंटरनेट बैंकिंग के मदद से वापस बैंक में अप्लाई करना होगा.

FAQ –

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें?

अगर आपने क्रेडिट कार्ड को temporary block किया है तो किसी भी समय आप इसे इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल एप से unblock कर सकते है. लेकिन अगर आपने कार्ड को permanently block किया हो तो unblock नहीं हो सकता है और आपको नया कार्ड आर्डर करना पड़ेगा.

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर क्या है?

आप कस्टमर केयर को कॉल कर के आसानी से अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते है. 1800 1020 1239 यह नंबर पे कॉल कर के आप अपना आईसीआईसीआई कार्ड block कर सकते है.

सारांश –

इन 3 तरीको के मदद से हम लोग कही से भी ऑनलाइन तरीके से अपने आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते है. अगर आपको ICICI credit card block kaise kare इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो या फिर इन स्टेप को फॉलो करते समय कोई भी परेशानी हो तो हमे नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error:
Scroll to Top