आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले? ICICI Credit card statement kaise nikale?

ICICI Credit card statement kaise nikale

आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड को आप imobile या इंटरनेट बैंकिंग से manage कर सकते है. अगर आपके पास icici credit card है तो यह लेख में हमने icici credit card statement kaise nikale इसके बारे में बताया है. अगर आपको पुरानी statement को download करना है या ईमेल पे प्राप्त करना है तो आप imobile app और नेट बैंकिंग से यह काम घर बैठे कर सकते है. लेख में आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे में सभी जानकारी विस्तार में step by step तरीके से बताया है.

icici credit card statement download करने के लिए ज़रूरी चीज़े.

  1. अपने फ़ोन में iMobile app को download करें और रजिस्टर कर ले.
  2. icici netbanking का UserID / Customer ID और Password आपको पता होना ज़रूरी है.
  3. अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल id आपके पास हो.

अह सभी चीज़े आपके पास होने के बाद आप आसानी से स्टेटमेंट को download कर सकते है.

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले? ICICI Credit card statement kaise nikale Hindi me puri janakri

बैंक ने दो तरीके से स्टेटमेंट download करने की सुविधा देती है.

  1. iMobile App से
  2. ICICI Internet Banking से

हम यह दोनों भी तरीकों को विस्तार में जानेंगे.

तरीका १ – iMobile App से ICICI Credit card statement kaise nikale?

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में icici imobile app को download करे.
  2. अब PIN या fingerprint से लॉग इन करे.
  3. होम पेज से Cards & Forex यह विकल्प पे क्लिक करे.click on cards and forex option from imobile app
  4. अगले पेज से अपने क्रेडिट कार्ड नंबर पे क्लिक करे.
  5. अगले पेज पर आपको card से जुडी Manage करने के ऑप्शन मिल जायेंगे. यहाँ से Statement ऑप्शन पे क्लिक करे.
  6. आगे Past Statement यह ऑप्शन पे क्लिक करे.
  7. आपके सामने अब शुरुआत से अब तक सभी महीने का statement का लिस्ट देखने को मिलेगा. यहाँ से आपको कौनसे महीने का statement चाहिए उसपे क्लिक करे.click on past statement to download icici credit card statement
  8. अब statement लोड हो जाएगी. PDF app से फाइल को ओपन कर के फ़ोन में सेव कर ले.

इसी तरह अपने फ़ोन से आप आसानी से icici credit card statement download कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड तुरंत ब्लॉक कैसे करे?

तरीका २ – इंटरनेट बैंकिंग से ICICI Credit card statement kaise nikale?

  1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में icici netbanking की website को खोले – https://www.icicibank.com/
  2. अब LOGIN बटन पे क्लिक करे.
  3. अपना customer id और Password दर्ज कर के लॉग इन कर ले.
  4. अब menu से CARDS & LOANS ऑप्शन पे क्लिक करे.click on credit cards option in icici netbanking (1)
  5. अब sub-menu से Credit Cards यह ऑप्शन पे क्लिक करे,
  6. स्क्रीन से अपने कार्ड को चुने और Last Statement यह ऑप्शन पे क्लिक करे.click on last statement option in icici netbanking
  7. अब अगले स्क्रीन से Past Statement यह बटन को क्लिक करे.click on past statement button in icici netbanking
  8. अगले पेज पर आपको क्रेडिट कार्ड का नंबर चुनना है और कौनसे महीने का Statement चुनना है यह चुने.download icici credit card statement using netbanking
  9. आप PDF या Excel फाइल में स्टेटमेंट को download कर सकते है.

इसी तरह आपके आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट आप आसानी से नेट बैंकिंग से download कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढाए?

icici credit card का statement ईमेल पे कैसे प्राप्त करे?

अगर आपको icici credit card को ईमेल पे प्राप्त करना है तो email को अपडेट के ले और अलर्टस को on कर ले. आपको हर महीने अब क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट ईमेल पर प्राप्त हो जायेगा. पासवर्ड को दर्ज कर के आप ईमेल में प्राप्त हुआ pdf statement download कर सकते है.

ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पासवर्ड क्या होता है?

अगर आपको मेल में प्राप्त हुआ स्टेटमेंट को ओपन करना है तो इसके लिए पासवर्ड की ज़रूरत होती है. हमें अलग से यह लेख में आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड  स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या होता है यह विस्तार में बताया है.

ICICI Credit Card statement के बारे में FAQ –

मैं आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

अपने फ़ोन से ही आप imobile app और इंटरनेट बैंकिंग से आसानी से pdf फाइल में statement डाउनलोड कर सकते है.

मैं अपना क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?

आप मोबाइल एप में लॉग इन कर के या इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन कर के वर्त्तमान और पुरानी स्टेटमेंट भी देख सकते है.

सारांश –

अपने फ़ोन या कंप्यूटर से आप घर बैठे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट निकाल सकते है. हमने दो तरीको से icici credit card statement kaise nikale यह आसानशब्दों में जाना. अगर आपको icici credit card के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताये.

इससे जुड़े और लेख -

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

2 thoughts on “आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले? ICICI Credit card statement kaise nikale?”

error:
Scroll to Top